नमस्कार दोस्तों क्या आप ऊर्जा संरक्षण के उपाय जानना चाहते हैं. तो आपने एक सही पोस्ट को चुना है. इस पोस्ट में आपको ऊर्जा संरक्षण कैसे किया जाए तथा ऊर्जा संरक्षण के घरेलू उपाय बताए गए हैं. जिनका की यदि हर कोई प्रयोग करता है तो काफी हद तक ऊर्जा बचाई जा सकती है
कोयला, पेट्रोलियम तथा खनिज तेल प्राकृतिक संसाधन है और ऊर्जा के अनव्यकरणीय साधन है. वर्तमान समय के आंकड़ों के अनुसार पृथ्वी पर 15 से 35 साल तक का पेट्रोलियम भंडार है अतः हमें अपनी आवश्यकताओं हेतु इसका विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग करना होगा और वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोतों को खोजकर उन्हें ऊर्जा के रूप में प्रयोग करना होगा
ऊर्जा संरक्षण के उपाय
नीचे ऊर्जा संरक्षण के कुछ उपाय बताए गए हैं जिनसे ऊर्जा का संरक्षण किया जा सकता है और साथ ही बताया गया है ऊर्जा संरक्षण के लिए क्या करें और क्या ना करें?
- जब आवश्यकता न हो तो पंखा, रेफ्रिजरेटर, एसी, टीवी को बंद कर दें
- कम वोल्टेज लाइट प्रयोग करें
- ट्यूबलाइट एवं ऊर्जा बचाने वाले बल्ब का प्रयोग करें
- वैकल्पिक ऊर्जा जैसे सौर ऊर्जा का प्रयोग करें
- बिजली का कम प्रयोग करें
- गर्मियों में सुबह सवेरे ही परदे, दरवाजे बंद कर दें ताकि घर को ठंडा रखा जा सके
- खाना बनाने से पहले सभी पदार्थ तैयार रखें
- स्टोव को प्रयोग के तुरंत बाद बंद कर दें
- बर्तनों को खाना बनाते समय पास में रखें
- खाना बनाने में प्रेशर कुकर का प्रयोग करें
- ऐसे बर्तन प्रयोग करें जिनका मुंह छोटा हो
- जब खाना लगभग पक जाए तो गैस बंद कर दें
- चावल, दाल इत्यादि को पकाने से पहले पानी में भिगोकर रख दें
- पूरा परिवार साथ में खाना खाए ताकि बार-बार खाना गर्म करने में लगने वाली ऊर्जा को बचाया जा सके
- घरों की दीवारों एवं छतों को हल्के रंग से रंगे ताकि कम लाइट का ज्यादा प्रतिबिंब पड़े
- अपनी इमेज को खिड़की के पास रखें ताकि दिन में प्राकृतिक प्रकाश से काम चल जाए
- साइकिल खरीदें, हो सके तो सप्ताह में 3 दिन साइकिल से काम पर जाए
- सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करने की कोशिश करें
- पैदल चलें
- अपने वाहन की समय पर सर्विस कराएं
ऊर्जा संरक्षण के लिए क्या ना करें
- घर से बाहर सजावटी रोशनी का प्रयोग ना करें.
- गर्मी में पानी गरम करने हेतु गीजर का प्रयोग ना बल्कि सौर प्रकाश में पानी को गर्म करें.
- घर में हैलोजन बल्ब प्रयोग ना करें इससे बहुत अधिक बिजली खर्च होती है.
- गर्म खाने को फ्रिज में ना रखें.
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको ऊर्जा संरक्षण के उपाय पर यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा
Read More –
नई नई जानकारियों को जानने के लिए MDS Blog के साथ जुड़िए जहां की आपको कई तरह की शिक्षात्मक जानकारियां दी जाती है MDS Blog पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
ऊर्जा संरक्षण के जिन उपायों का वर्णन किया गया है यह काफी उपयोगी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद यह जानकारी हम तक पहुंचाने के लिए
Hello