नमस्कार दोस्तों क्या आप खनिज और अयस्क में अंतर (Minerals and Ores Difference in Hindi) खोज रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी लाभकारी है. इस पोस्ट में आपको खनिज किसे कहते हैं, अयस्क किसे कहते हैं तथा इन दोनों में क्या अंतर है इसकी पूरी जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं
खनिज किसे कहते हैं
भू-पर्पटी में प्राकृतिक रूप से उपस्थित अकार्बनिक तत्व या यौगिक को खनिज कहते हैं
अयस्क किसे कहते हैं
वे खनिज जिनसे किसी धातु को लाभप्रद ढंग से निष्कर्षित किया जा सकता है उन्हें अयस्क कहते हैं
खनिज तथा अयस्क में अंतर
खनिज | अयस्क |
उन प्राकृतिक पदार्थों को खनिज कहते हैं जिनमें धातुओं के यौगिक पाए जाते हैं | जिन खनिजों से धातुएं लाभदायक तथा सुविधा पूर्वक प्राप्त की जा सकती है उन्हें अयस्क कहते हैं |
कुछ खनिजों में धातु की प्रतिशत मात्रा पर्याप्त होती है. जबकि अन्य खनिजों में धातु की प्रतिशत मात्रा बहुत कम होती है | सभी अयस्कों में धातु की प्रतिशत मात्रा पर्याप्त होती है |
कुछ खनिजों में आपत्तिजनक अशुद्धियां होती है जो धातु के निष्कर्षण में बाधा डालती है | अयस्कों में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक अशुद्धियां नहीं होती |
सभी खनिजों को धातु निष्कर्षण के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता अर्थात सभी खनिज अयस्क नहीं होते | सभी अयस्कों को धातु निष्कर्षण के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है |
Read More –
संक्षेप में –
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको खनिज और अयस्क में अंतर के बारे में जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद