Educational

धातु किसे कहते हैं तथा इसके गुण

दोस्त क्या आप धातु किसे कहते हैं, धातु की परिभाषा, धातु के गुण और धातु और अधातु में अंतर खोज रहे हैं. तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी है

यह पोस्ट कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए तैयार की गई है जिसके माध्यम से कि वे धातु किसे कहते हैं और धातु और अधातु में क्या अंतर होता है इसके बारे में जान सकते हैं

दोस्तों बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपयोगी यह प्रश्न लगभग हर 2 वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में आता है. धातु और अधातु में अंतर आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप जान सकते हैं तो आइए जानते हैं धातु किसे कहते हैं?

धातु किसे कहते हैं – What is Metal in Hindi

धातु किसे कहते हैं, धातु की परिभाषा, धातु के गुण और धातु और अधातु में अंतर

वे तत्व जो इलेक्ट्रॉन त्यागकर धनायन देते हैं तथा जिनमें कठोरता, तन्यता, और आघातवर्धनीयता का गुण पाया जाता है धातु कहलाते हैं. जैसे कि सोडियम(Na), सिल्वर(Ag), गोल्ड(Au), आदि अधिकतर धातुएं विद्युत की सुचालक होती है

धातु की परिभाषा

वे तत्‍व जो रासायनिक अभिक्रिया के दौरान इलेक्ट्रॉनों को त्यागकर धनायन बनाने की प्रवृति रखते हैं उन्हें धातु कहते हैं. धातुओं को धन विद्युतीय तत्वों के नाम से भी जाना जाता है. धातु में विद्युत सुचालकता का गुण होता है तथा इनका घनत्व अधिक होता है

धातु का उपयोग

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं धातु का उपयोग इमारते बनाने वाहन बनाने हवाई जहाज बनाने तथा पात्र बनाने आदि में किया जाता है. हमारे आस पास जितनी भी कृत्रिम वस्तुएं उपलब्ध है वह सभी धातु की बनी हुई है

अधातु किसे कहते हैं

वे तत्व जो धातुओं के समान व्यवहार प्रदर्शित नहीं करते अधातु कहलाते हैं अर्थात जिनमें धनायन को त्यागकर ऋणआयन उत्पन्न करने का गुण होता है और जिनमें कठोरता, तन्यता, और आघातवर्धनीयता का गुण नहीं पाया जाता अधातु कहलाते हैं जैसे कार्बन(c), सल्फर(s) आदि

अधातु का उपयोग

वनस्पति घी बनाने में हाइड्रोजन का उपयोग किया जाता है तथा खाद पदार्थों के संरक्षण में नाइट्रोजन का उपयोग किया जाता है मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं हाइड्रोजन तथा नाइट्रोजन दोनों ही अधातु है

धातुओं के गुण

दोस्तों धातु किसे कहते हैं? इसे जानने के बाद हमें धातुओं के गुणों के बारे में जानना होगा. नीचे सूची में धातुओं के भौतिक गुणों का वर्णन किया गया है

  • शुद्ध धातु की सतह चमकीली होती है इस गुणधर्म को धात्विक चमक कहा जाता है
  • धातु में कठोरता का गुण पाया जाता है
  • धातु में आघातवर्धनीयता का गुण पाया जाता है धातुओं को हथौड़े से पीट-पीटकर पतली चादर के रूप में परिवर्तन करने का गुण आघातवर्धनीयता कहलाता है
  • धातु में तन्यता का गुण पाया जाता है धातुओं को पिघलाकर तार के रूप में खींचने का गुण तन्यता कहलाता है
  • धातुओं में सामान्यता ऊष्मा के सुचालकता का गुण पाया जाता है

धातु और अधातु में अंतर

धातुएं

अधातुएं

धातु में धात्विक चमक होती है

अधातु में कोई भी चमक नहीं होती

धातु तन्य होती है

अधातु तन्य नहीं होती है

धातु में आघातवर्धनीयता होती है

अधातु में कोई भी आघातवर्धनीयता नहीं होती

धातु कठोर होती है

अधातु भंगुर होती है

धातु इलेक्ट्रॉनिक त्यागती है

अधातु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करती है

मिश्र धातु किसे कहते हैं

दो या दो से अधिक धातुओं को मिलाने से प्राप्त समांगी मिश्रण को मिश्रधातु कहते है

या

एक धातु व एक अधातु के समांगी मिश्रण को मिश्रधातु कहते हैं. जैसे स्टेनलेस स्टील, पीतल, कांसा, गन मेटल, जर्मन सिल्वर आदि मिश्रधातु कहते है

दोस्तों मिश्र धातु के गुणधर्म मूल धातुओं के गुण धर्मों से भिन्न भिन्न होते हैं तथा शुद्ध धातु की अपेक्षा मिश्र धातु की विद्युत चालकता कम होती है

दोस्त आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न ⇓

संक्षेप में

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको धातु किसे कहते हैं, धातु की परिभाषा, धातुओं के गुण और धातु-अधातु में अंतर की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर कीजिएगा

नई नई जानकारियों को जानने के लिए MDS Blog के साथ जुड़िए जहां की आपको कई तरह की शिक्षात्मक जानकारियां दी जाती है MDS Blog पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Back to top button

Please allow ads on our site !

Looks like you're using an ad blocker. We rely on advertising to help fund our site.