नमस्कार दोस्तों क्या आप निकट दृष्टि दोष क्या है – What is myopia in Hindi, निकट दृष्टि दोष के कारण तथा निकट दृष्टि दोष का निवारण इन सभी प्रश्नों को खोज रहे हैं. तो यह एक पोस्ट आपके लिए काफी लाभकारी है. दोस्तों दृष्टि दोष क्या है इसके बारे में आपको पहले भी जानकारी दी गई है. यह पोस्ट खासकर 10th और 12th के विद्यार्थियों के लिए तैयार की गई है. आइए निकट दृष्टि दोष पर चर्चा करते हैं
निकट दृष्टि दोष क्या है – What is myopia in Hindi
निकट दृष्टि दोष – इस दोष से युक्त नेत्र द्वारा मनुष्य को पास की वस्तुएं तो स्पष्ट दिखाई देती है. परंतु एक निश्चित दूरी से आगे की वस्तुएं स्पष्ट दिखाई नहीं देती है अर्थात नेत्र का दूर बिंदु अनंतता पर न होकर पास आ जाता है. अनंत से आने वाली किरणें दृष्टि पटल पर फोकस न होकर दृष्टि पटल से पहले ही बिंदु P पर फोकस हो जाती है, इसीलिए दृष्टि पटल पर स्पष्ट प्रतिबिंब नहीं बनता है. नीचे दी गई चित्र में P प्रतिबिंब का संकेत है
निकट दृष्टि दोष के कारण
दोस्तों निकट दृष्टि दोष सामान्यतः दो कारणों से होता है –
- नेत्र लेंस के पृष्ठों की वक्रता बढ़ जाना, जिससे फोकस दूरी कम हो जाती है.
- नेत्र के गोले का व्यास बढ़ जाना अर्थात नेत्र लेंस व रेटिना के बीच की दूरी बढ़ जाती है.
निकट दृष्टि दोष का निवारण
निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए ऐसे अवतल लेंस का प्रयोग करते हैं जिससे अनंतता से चलने वाली किरणें अवतल लेंस से अपवर्तन के बाद दूर बिंदु F से आती प्रतीत हों, इससे यह किरणें नेत्र लेंस द्वारा अपवर्तित होकर रेटिना R पर मिलती है. इस प्रकार अनंतता पर रखी वस्तु का स्पष्ट प्रतिबिंब रेटिना पर बनता है और नेत्र को वस्तु स्पष्ट दिखाई देने लगती है. नीचे दी गई चित्र के माध्यम से आप इसे आसानी से समझ सकते हैं
Read This – दूर दृष्टि दोष क्या है इसका निवारण चित्र सहित
संक्षेप में –
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको निकट दृष्टि दोष क्या है – What is myopia in Hindi, निकट दृष्टि दोष के कारण तथा निकट दृष्टि दोष का निवारण के बारे में जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
Mujhe eye ka pura detail chahiye
I m interested