Hindi Essay

पुस्तकों का महत्व पर निबंध

नमस्कार दोस्तों क्या आप पुस्तकों का महत्व पर निबंध (Essay on importance of books in Hindi) खोज रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी है. पुस्तकों को हमारे जीवन में विशेष महत्व दिया गया है आइए अब हम पुस्तक का महत्व क्या है इस पर निबंध को जानते हैं

पुस्तकों का महत्व – Importance of books in Hindi

पुस्तकों का महत्व पर निबंध (Essay on importance of books in Hindi)

प्रस्तावना

पुस्तकों का महत्त्व या लाभ – मनुष्य के जीवन में पुस्तकों का महत्त्व किसी भी मूल्यवान् वस्तु से अधिक है. बहुमूल्य रत्न आदि हमारे शरीर को ऊपर से अलंकृत करते हैं परन्तु पुस्तकें हमारे मन-मस्तिष्क, व्यक्तित्व और चरित्र को चमकदार बनाती हैं. ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें हमें नैतिक वृत्तियों की ओर ले जाती हैं तथा हमारी पाशविक वृत्तियों का नाश करती हैं

पुस्तकें हमें सत्पथ पर अग्रसर करती हैं और पथभ्रष्ट होने से बचाती हैं. श्रेष्ठ पुस्तकें श्रेष्ठ व्यक्ति, श्रेष्ठ समाज और श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण करती हैं उनका मार्गदर्शन करती हैं

लोकमान्य तिलक का विचार है -“मै नरक में भी पुस्तकों का स्वागत करूँगा क्योंकि इनमें वह शक्ति है कि जहाँ ये होगी वहाँ आप ही स्वर्ग बन जाएगा”

विद्वान् कवि एवं विचारक कार्लाइल का कथन है- “मानव-जाति ने जो कुछ किया, सोचा और पाया है वह पुस्तकों के जादू-भरे पृष्ठों में सुरक्षित हैं” एक अंग्रेज विद्वान् का विचार है- “सच्चे मित्रों के चुनाव के पश्चात् सर्वप्रथम एवं प्रधान आवश्यकता उत्कृष्ट पुस्तकों का चुनाव है”

पुस्तकें अमर निधि हैं

पुस्तकें किसी देश-जाति की अमर निधि होती हैं. उत्कृष्ट साहित्य उसे अमर बनाता है. किसी देश या जाति के साहित्य से उसके उत्थान, पतन, नैतिक आदर्शों, जीवन-दर्शन आदि का पता चलता है. गुप्तकाल में जिस उत्कृष्ट साहित्य की रचना हुई उसी के बल पर उसे स्वर्ण युग कहा जाता है

‘रामचरितमानस’ महाकाव्य भारतीय जीवन-मूल्यों का प्रवक्ता ग्रन्थ है जिसने संसार भर में भारत को प्रतिष्ठा दिलाई है. कालिदास की – अभिज्ञानशाकुन्तलम्, ऋतुसंहारः, मेघदूतम् रवीन्द्रनाथ टैगोर की – गीतांजलि, गांधी जी की – सत्य के प्रयोग आदि पुस्तकें भारत की धरोहर हैं

‘भगवद गीता’ आज सारे संसार को आकर्षित, प्रभावित कर रही है. इन सबके द्वारा भारत की सभ्यता-संस्कृति और जीवन-शैली को भली-भांति समझा जा सकता है

पुस्तकें विश्वस्त मित्र हैं

पुस्तको के सम्बन्ध में पं० नेहरू का कथन है – पुस्तके हमारी श्रेष्ठ मित्र है. पुस्तके हमें सोचने-विचारने की प्रेरणा तो देती ही हैं. हमारा मार्गदर्शन भी करती हैं. वे हमारी उदासी दूर करती हैं, हमारा मन स्वस्थ करती हैं हमें अच्छी बातें सिखाकर हमारे व्यक्तित्व को निखारती है

पुस्तकें शस्त्र हैं

पुस्तकों को लिखने वालों के विचार उनमें अभिव्यक्त होते हैं. वे विचार व्यक्ति और समाज दोनों में परिवर्तन लाने में सक्षम होते हैं. संचार साधनों की सुविधा ने सारे संसार को वैचारिक क्रान्ति के मार्ग पर ला खड़ा किया है

इस वैचारिक क्रान्ति के मूल में पुस्तकों की विचारधाराएँ महत्त्वपूर्ण होती हैं. इसी प्रकार साम्प्रदायिकता, ईर्ष्या, द्वेष तथा समाज की अशान्ति का विनाश भी इनमें व्यक्त विचारों से हो जाता है. इस प्रकार पुस्तकों का स्वरूप शस्त्र का-सा है

पुस्तकों का प्रभाव

सुख-शान्ति और क्रान्ति-श्रेष्ठ पुस्तकें जिनमें नैतिक मानव-मूल्यों की स्थापना का स्वर होता है. जो हर अन्याय का विरोध करती हैं तथा जो परिवर्तन लाती हैं अपने प्रभाव को स्पष्ट करती है. पुस्तकों का प्रभाव स्थायी होता है. विशेषकर बचपन में कोमल मन पर इनका गहरा प्रभाव पड़ता है.

बाल्यावस्था से ही यदि उच्च नैतिक आदर्शों की पुस्तकों को पढ़ा जाए तो भविष्य में उनके प्रभाव से प्रखर उच्चादर्शवाला व्यक्तित्व गढ़ा जा सकता है. तनाव के क्षणों में पुस्तकें मन को उल्लास और उमंग प्रदान करती हैं तथा अनिश्चय-अनिर्णय के क्षणों में मार्गदर्शन करती हैं. धार्मिक पुस्तकें मन को शान्ति देती हैं तथा विचारप्रधान पुस्तकें सामाजिक परिवर्तन और क्रान्ति लाती हैं

उपसंहार

संक्षेप में पुस्तकें मनुष्य की सच्ची साथी हैं. कोई एकांत में मन बहलाती हैं आत्मिक शांति देती हैं जीवन में उनका महत्व निर्विवाद है. समय का सदुपयोग करके हमें नई-नई पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए जिससे हमारा मानसिक विकास होता है. वैसे देखा जाए तो हमारे जीवन में पुस्तकों का विशेष महत्व है

Read More –

संक्षेप में

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको पुस्तकों का महत्व पर निबंध (Essay on importance of books in Hindi) की पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर कीजिएगा

नई नई जानकारियों को जानने के लिए MDS Blog के साथ जुड़िए जहां की आपको कई तरह की शिक्षात्मक जानकारियां दी जाती है MDS Blog पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please allow ads on our site !

Looks like you're using an ad blocker. We rely on advertising to help fund our site.