क्या आप जानना चाहते हैं प्रकाश विद्युत प्रभाव क्या है और प्रकाश विद्युत प्रभाव के नियम कौन-कौन से हैं तो दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी
यदि आप 12th फिजिक्स में प्रकाश पाठ का अध्ययन कर रहे हैं तो प्रकाश विद्युत प्रभाव के बारे में सुनने में आता है आखिर यह क्या है? इस पोस्ट के माध्यम से आप जान सकते हैं यह पोस्ट 12th फिजिक्स के स्टूडेंट के लिए काफी उपयोगी है
प्रकाश विद्युत प्रभाव क्या है – What is Photoelectric effect in Hindi
प्रकाश विद्युत प्रभाव जोकि प्रकाश से संबंधित है तो दोस्तों प्रकाश किरणों के प्रभाव से धातु से इलेक्ट्रॉनों के उत्सर्जन की क्रिया प्रकाश विद्युत प्रभाव कहलाती है
अगर मैं इसे दूसरे शब्दों में समझाऊं तो – जब किसी प्रकाश किरण जैसे की पराबैंगनी किरणों को किसी धातु की सतह से टकराते है तो धातु की सतह इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित करने लगती है यह घटना ही प्रकाश विद्युत प्रभाव कहलाती है तथा उत्सर्जित इलेक्ट्रॉनों को फोटो इलेक्ट्रॉन या प्रकाश इलेक्ट्रॉन कहा जाता है
प्रकाश विद्युत प्रभाव के नियम – Law of Photoelectric effect in Hindi
दोस्तों सामान्यता प्रकाश विद्युत प्रभाव के 5 नियमों का अध्ययन हमें ज्ञात होता है तो आइए अब प्रकाश विद्युत प्रभाव के नियम जानते हैं –
प्रकाश विद्युत प्रभाव के नियम किसी धातु की सतह से प्रकाश इलेक्ट्रॉनों के उत्सर्जन की दर धातु की सतह पर गिरने वाले प्रकाश यानी फोटोन की तीव्रता के अनुक्रमानुपाती होती है |
उत्सर्जित प्रकाश इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम गतिज ऊर्जा आपतित प्रकाश की तीव्रता पर निर्भर नहीं करती है |
प्रकाश इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम गतिज ऊर्जा आपतित प्रकाश की आवृत्ति के साथ-साथ बढ़ती है |
धातु की सतह पर प्रकाश के गिरने तथा धातु की सतह से इलेक्ट्रॉनों के उत्सर्जन होने के बीच कोई निश्चित समय नहीं होता है अतः धातु की सतह पर प्रकाश गिरने पर ही इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होने लगते हैं |
यदि आपतित प्रकाश की आवृत्ति एक न्यूनतम आवृत्ति से कम है तो धातु की सतह से कोई भी इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित नहीं होगा इसे देहली आवृत्ति कहते हैं |
Read More –
- ट्रांजिस्टर क्या है और इसके प्रकार
- ट्रांसफार्मर क्या है और किस सिद्धांत पर कार्य करता है
- हाइगेंस का तरंग सिद्धांत तथा द्वितीयक तरंगिकाओं का सिद्धांत
- फैराडे का नियम तथा लेंज का नियम
संक्षेप में
दोस्तों उम्मीद है आपको प्रकाश विद्युत प्रभाव तथा इसके नियम कि यह जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे 12th फिजिक्स के स्टूडेंट के साथ जरूर शेयर कीजिएगा जो कि उनकी बोर्ड परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी है ऐसी जानकारियों को जानने के लिए MDS Blog के साथ जरूर जुड़िए जहां कि आपको कई तरह की शिक्षात्मक जानकारियां दी जाती है