दोस्तों क्या आप सर्वनाम किसे कहते हैं – What is Pronoun in Hindi खोज रहे हैं. तो यह पोस्ट आपके लिए काफी लाभदायक है. आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप सर्वनाम की परिभाषा, सर्वनाम के भेद उदाहरण सहित जान सकते हैं. वैसे तो कक्षा 3 से सर्वनाम का ज्ञान छात्रों को दिया जाता है. सर्वनाम हिंदी व्याकरण से जुड़ी अहम चीज है जिसका उपयोग हिंदी व्याकरण के तहत बहुत बार होता है
सर्वनाम किसे कहते हैं – What is Pronoun in Hindi
जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन्हें सर्वनाम कहते हैं. जैसे- हम, तुम, यह, वह, मैं, आप आदि सर्वनाम के उदाहरण है. हिंदी व्याकरण के तहत सर्वनाम की महत्वपूर्ण भूमिका है आइए अब हम सर्वनाम की परिभाषा और इसके भेद के बारे में जानते है
सर्वनाम की परिभाषा – Definition of Pronoun in Hindi
जिन शब्दों को किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम की जगह पर प्रयोग किया जाता है उन्हें सर्वनाम कहा जाता है. सर्वनाम को हिंदी व्याकरण के तहत 6 भागों में विभाजित किया गया है जिनका नीचे वर्णन दिया गया है
सर्वनाम के भेद या प्रकार – Types of Pronoun in Hindi
सर्वनाम जानने के बाद हम सर्वनाम के भेद के बारे में बात करते हैं. सर्वनाम के मुख्यता 6 भेद है इनका नीचे परिभाषा तथा उदाहरण सहित विस्तार किया गया है
- पुरुषवाचक सर्वनाम
- सम्बन्धवाचक सर्वनाम
- निश्चयवाचक सर्वनाम
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- प्रश्नवाचक सर्वनाम
- निजवाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं
जो सर्वनाम बोलने वाले या सुनने वाले के स्थान पर आता है उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे आपका, तुम, वह आदि पुरुषवाचक सर्वनाम है
या
सुनने वालों के लिए, बोलने वालों के लिए तथा अन्य व्यक्तियों के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग किया जाता है उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं. पुरुषवाचक सर्वनाम के निम्नलिखित उदाहरण है –
- मैं किताब पढ़ रहा हूं
- आपका भाई अच्छा है
- तुम क्या कर रहे हो
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के है
- उत्तम पुरुष – बोलने वाला – मैं, हम
- मध्यम पुरुष – सुनने वाला – तू, तुम
- अन्य पुरुष – अन्य व्यक्ति – वह, वे
सम्बन्धवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं
जो सर्वनाम किसी प्राणी या वस्तु के साथ संबंध दिखाता है उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं
या
संबंधों को प्रकट करने के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग किया जाता है उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं. संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण है –
- जैसी करनी वैसी भरनी
- जो करेगा सो भरेगा
- जो जैसा बोयेगा वो वैसा काटेगा
निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं
जिन सर्वनामों से पता चले कि वे किसी व्यक्ति या वस्तु की ओर संकेत करते हैं उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं
या
जो सर्वनाम किसी वस्तु या व्यक्ति का निश्चित रूप से बोध कराते हैं उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं. निश्चयवाचक सर्वनाम के निम्नलिखित उदाहरण है –
- यह हमारा घोड़ा है
- वह उनकी गाय है
- मेरा दोस्त यह नहीं वह है
- वे चार आदमी है
अनिश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं
जिन सर्वनामों से किसी वस्तु या व्यक्ति का बोध नहीं होता हो उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं
या
जो सर्वनाम किसी वस्तु या व्यक्ति का निश्चित रूप से बोध नहीं कराते हैं उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं अनिश्चयवाचक सर्वनाम के निम्नलिखित उदाहरण है –
- घर में कोई है
- अलमारी में कुछ है
- पार्क में कोई बैठा है
- कमरे में कुछ है
जिन सर्वनामों का प्रयोग किसी वस्तु या व्यक्ति के बारे में प्रश्नों को पूछने के लिए किया जाता है उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं
या
जो सर्वनाम शब्द किसी वस्तु या व्यक्ति के बारे में जानने के लिए अथवा प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं प्रश्नवाचक सर्वनाम के निम्नलिखित उदाहरण है –
- कौन आया है?
- तुम्हारे थैली में क्या है?
- तुम कौन हो?
- उस समय तुम कहां थे?
निजवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं
जो सर्वनाम शब्द स्वयं के लिए प्रयोग किए जाते हैं उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं निजवाचक सर्वनाम के निम्नलिखित उदाहरण है –
- मैं स्वयं हर कार्य करता हूं
- वह अपने पिताजी के साथ किया था
- मुझे खुद पर भरोसा है
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सर्वनाम किसे कहते हैं उदाहरण सहित?
जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन्हें सर्वनाम कहते हैं. जैसे- हम, तुम, यह, वह, मैं, आप आदि सर्वनाम के उदाहरण है
सर्वनाम की परिभाषा और प्रकार?
जिन शब्दों को किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम की जगह पर प्रयोग किया जाता है उन्हें सर्वनाम सर्वनाम कहते हैं. सर्वनाम 6 प्रकार के होते हैं
1. पुरुषवाचक सर्वनाम
2. सम्बन्धवाचक सर्वनाम
3. निश्चयवाचक सर्वनाम
4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
5. प्रश्नवाचक सर्वनाम
6. निजवाचक सर्वनाम
सर्वनाम के कितने भेद होते हैं?
सर्वनाम के 6 भेद होते हैं
1. पुरुषवाचक सर्वनाम
2. सम्बन्धवाचक सर्वनाम
3. निश्चयवाचक सर्वनाम
4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
5. प्रश्नवाचक सर्वनाम
6. निजवाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद हैं?
पुरुषवाचक सर्वनाम के 3 भेद हैं
1- उत्तम पुरुष – बोलने वाला – मैं, हम
2 – मध्यम पुरुष – सुनने वाला – तू, तुम
3 – अन्य पुरुष – अन्य व्यक्ति – वह, वे
पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा?
सुनने वालों के लिए, बोलने वालों के लिए तथा अन्य व्यक्तियों के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग किया जाता है उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं
आज की जानकारी
उम्मीद है आपको सर्वनाम किसे कहते हैं, सर्वनाम की परिभाषा, सर्वनाम के भेद की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर कीजिएगा. नई नई जानकारियों को जानने के लिए MDS Blog के साथ जुड़िए जहां की आपको कई तरह की शिक्षात्मक जानकारियां दी जाती है. MDS Blog पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!