Educational

विशेषण किसे कहते हैं और इसके भेद

Visheshan kise kahate hain : दोस्त क्या आप भी विशेषण के बारे में जानना चाहते हैं कि विशेषण किसे कहते हैं तथा विशेषण के भेद कितने होते हैं? तो यह पोस्ट आपके लिए एकदम सही है

हिंदी व्याकरण के तहत संज्ञा, सर्वनाम, शब्द आदि का अध्ययन करने के बाद विशेषण का अध्ययन किया जाता है जोकि हिंदी व्याकरण के तहत अहम Topic है. तो आइए विशेषण की जानकारी उदाहरण सहित जानते हैं

विशेषण किसे कहते हैं – What is Adjectives in Hindi

Visheshan kise kahate hain

विशेषण की परिभाषा (Adjective Definition in Hindi) – जो शब्द संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता को प्रकट करते हैं उन शब्दों को विशेषण कहते हैं और जिन की विशेषता प्रकट की जाती है उन्हें विशेष्य कहते हैं. विशेषण को अंग्रेजी भाषा में Adjective कहते हैं. विशेषण के उदाहरण निम्न है

  • बड़ा लड़का है
  • हरा पेड़ है
  • छोटा लड़का खड़ा है
  • दो घोड़े खड़े हैं

उपयुक्त उदाहरण में बड़ा, हरा, छोटा, दो इत्यादि शब्द विशेषण है जोकि विशेषता को प्रकट करते है

विशेषण के भेद – Types of Adjectives in Hindi

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूं कि हिंदी व्याकरण के तहत विशेषण के मुख्यतः पांच भेद है. जिनमें की गुणवाचक विशेषण, संख्यावाचक विशेषण, परिमाणवाचक विशेषण, सार्वनामिक विशेषण तथा संकेतवाचक विशेषण आते हैं

  1. गुणवाचक विशेषण
  2. संख्यावाचक विशेषण
  3. परिमाणवाचक विशेषण
  4. संकेतवाचक विशेषण
  5. सार्वनामिक विशेषण

गुणवाचक विशेषण किसे कहते हैं?

जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम के गुण-दोष आकार आदि का बोध प्रकट करते हैं उन्हें गुणवाचक विशेषण कहते हैं या यूं समझें कि जो विशेषण संज्ञा या सर्वनाम के गुण बताता है उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं. इसके निम्नलिखित उदाहरण है

  • काली कोयल गाती है
  • भूखा बच्चा रो रहा है

इन दोनों वाक्यों में काली तथा भूखा विशेषण है जो कोयल तथा बच्चे के गुण को बता रहे हैं. नीचे तालिका में विशेषण को देखिए

आकार बोधक - छोटा, गोल, लंबा, तिकोना

स्पर्श बोधक - कठोर, कोमल, खुरदरा, चिकना

स्थान बोधक - शहरी, ग्रामीण, चीनी, पंजाबी

दोष बोधक - घमंडी, क्रोधी, दुष्ट, डरपोक

गुण बोधक - हंसमुख, ईमानदार, सुंदर, लगन

अवस्था बोधक - सूखा, गरम, ठंडा, तरल, गीला

संख्यावाचक विशेषण किसे कहते हैं?

जो शब्द संज्ञा की संख्या का बोध कराते हैं उन्हें संख्यावाचक विशेषण कहते हैं या जो विशेषण संज्ञा या सर्वनाम की संख्या बताते हैं उन्हें संख्यावाचक विशेषण कहते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें संख्यावाचक विशेषण निश्चित संख्या वाले या अनिश्चित संख्या वाले कुछ भी हो सकते हैं

  • निश्चित संख्या वाले – चार आदमी, तीन कमल, एक पतंग
  • अनिश्चित संख्या वाले – कुछ लोग, सब आम

परिमाणवाचक विशेषण किसे कहते हैं?

जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की माप-तोल संबंधी विशेषता प्रकट करते हैं उन्हें परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं या जो विशेषण संज्ञा या सर्वनाम की माप या तोल बताते हैं उन्हें परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें परिमाणवाचक विशेषण निश्चित संख्या वाले या अनिश्चित संख्या वाले कुछ भी हो सकते हैं

  • निश्चित संख्या – तीन मीटर कपड़ा, एक गिलास दूध
  • अनिश्चित संख्या – थोड़ा सा पानी, कुछ दाल

संकेतवाचक विशेषण किसे कहते हैं?

जो सर्वनाम, संज्ञा के साथ जुड़कर उसकी विशेषता प्रकट करते हैं उन्हें संकेतवाचक विशेषण कहते हैं या जब कोई सर्वनाम शब्द विशेषण की तरह कार्य करता है व संज्ञा की ओर संकेत करता है उसे संकेतवाचक विशेषण कहते हैं इसके निम्नलिखित उदाहरण है

  • वह बकरी राम की है
  • यह कुत्ता मेरा है

ऊपर दिए गए वाक्यों में वह तथा यह सर्वनाम है जो विशेषण की तरह कार्य करता है तथा बकरी और कुत्ता संज्ञा शब्दों की ओर संकेत करता है इससे संकेतवाचक विशेषण सत्यापित होता है

सार्वनामिक विशेषण किसे कहते हैं?

वे सर्वनाम जो मूल रूप में ही संज्ञा के विशेषण रूप में प्रयुक्त होते हैं उन्हें सार्वनामिक विशेषण कहते हैं यह चार प्रकार के होते हैं

  1. निश्चयवाचक सार्वनामिक विशेषण
  2. अनिश्चयवाचक सार्वनामिक विशेषण
  3. प्रश्नवाचक सार्वनामिक विशेषण
  4. संबंधवाचक सार्वनामिक विशेषण

1. निश्चयवाचक सार्वनामिक विशेषण – यह विशेषण, विशेष्य की ओर निश्चितत्मक संकेत करते हैं. जैसे – यह कलम मेरी है

2. अनिश्चयवाचक सार्वनामिक विशेषण – यह विशेषण विशेष्य की और अनिश्चिता का संकेत करते हैं जैसे – आपको कोई पूछ रहा है

3. प्रश्नवाचक सार्वनामिक विशेषण – यह विशेषण विशेष्य की और प्रश्न संबंधी विशेषता को प्रकट करते हैं जैसे – कौन-कौन पकड़ा गया

4. संबंधवाचक सार्वनामिक विशेषण – यह विशेषण वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य का संबंध दूसरे शब्दों से बनाते हैं जैसे – जो पुस्तक खो गई थी वह यहां है

संक्षेप में

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको विशेषण किसे कहते हैं – What is Adjectives in Hindi इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी. अगर आप हिंदी व्याकरण से जुड़ी जानकारियों को पढ़ना चाहते हैं तो MDS Blog के साथ जरूर जुड़िए

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे जरूर शेयर कीजिए. MDS Blog पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please allow ads on our site !

Looks like you're using an ad blocker. We rely on advertising to help fund our site.