दोस्तों क्या आप पर्यावरण पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में – 10 lines on environment in Hindi & English जानना चाहते हैं. तो आपने एक सही पोस्ट का चुनाव किया है आज की इस पोस्ट में हम आपको पर्यावरण पर 10 लाइन कैसे लिखा जाए इसके बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं
पाठ्यक्रम
show
पर्यावरण पर 10 लाइन हिंदी में – 10 lines on Environment in Hindi
- पर्यावरण दो शब्दों से मिलकर बना है परि+आवरण इसका अर्थ होता है हमारे चारों और का वातावरण.
- पृथ्वी पर जीवन के लिए पर्यावरण का बहुत महत्व है क्योंकि पृथ्वी पर पर्यावरण के बिना जीवन असंभव है.
- पर्यावरण से हमें जल, वायु, पेड़-पौधे, सूर्य का प्रकाश, वनस्पति आदि कारक प्राप्त होते हैं.
- पर्यावरण जलवायु में संतुलन बनाए रखता है और जीवन के लिए सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराता है.
- लोगों को पर्यावरण के महत्व को समझाने और जागरूकता फैलाने हेतु प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.
- एक अच्छे जीवन की कल्पना एक अच्छे वातावरण और शुद्ध पर्यावरण से ही की जाती है.
- पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए.
- पर्यावरण को बचाने के विभिन्न तरीकों को अपनाना चाहिए. जैसे – प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का प्रयोग ना करना, कूड़ा करकट इधर उधर ना फेंकना, वृक्षों को ना काटना, जल बर्बाद होने से बचाना आदि.
- पर्यावरण बचाने के लिए लकड़ी, केरोसिन, कोयला, प्लास्टिक से बनी चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
- पर्यावरण की रक्षा हेतु पेड़ लगाने चाहिए, जल का सदुपयोग, प्रबंधन करना और वायु में फैल रहे गंदे रासायनिक धुए को रोकना ही मानव का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए.
पर्यावरण पर 10 लाइन इंग्लिश में – 10 lines on Environment in English
- As much as we see us around us, it is our environment.
- The environment is very important for life on earth because life on earth is impossible without an environment.
- We get factors like water, air, plants, sunlight, vegetation, etc., from the environment.
- The environment maintains balance in the climate and provides all the essential things for life.
- World Environment Day is celebrated every year on 5 June to explain the importance of the environment to the people and spread awareness.
- The imagination of a good life is made from a hygienic environment.
- To protect the environment, we Should plant more and more trees.
- Should adopt different ways of saving the environment, such as – not using polluting vehicles, not throwing garbage here and there, not cutting trees, saving water from waste, etc.
- Should not use things made of wood, kerosene, coal, and plastic to make an environment.
- To protect the environment, plant trees, keep the water clean, and prevent dirty chemical fumes in the air should be human’s goals.
संक्षेप में
Read This – मोर पर 10 लाइन
दोस्तों उम्मीद है आपको पर्यावरण पर 10 लाइन – 10 lines on environment अच्छा लगा होगा. अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!