क्या आप होली पर दस वाक्य (10 Lines on Holi in Hindi) खोज रहे हो, तो ये पोस्ट आप ने एकदम सही खोली है. इस पोस्ट में मैंने आपको होली का त्यौहार पर 10 वाक्य निबंध बताया है. तो चलो जानते हैं
होली पर 10 वाक्य – 10 Lines on Holi in Hindi

- होली का त्यौहार हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार हैं जोकि भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं
- यह त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता हैं
- होली का त्यौहार होलिका दहन से शुरू होता हैं और अगले दिन लोग विभिन्न रंगो से होली खेलते हैं
- ऐसी मान्यता हैं कि इस दिन भगवान कृष्ण और राधा जी ने पहली बार होली खेली थी
- होलिका दहन के दिन लोग गोबर के उपले और घर में बने विभिन्न पकवान अग्नि को समर्पित करते हैं
- इस त्यौहार पर लोग विभिन्न पकवान व मिठाइयाँ घर पर बनाते हैं पर सबसे खास एक मिठाई वह हैं ‘गुजिया’
- होली के त्यौहार पर ज्यादातर लोग सफेद रंग के कपड़े पहनना पसंद करते हैं और बच्चे पिचकारी व रंग-बिरंगे पानी व अबीर से होली खेलते हैं
- इस त्यौहार पर लोग एक-दूसरे से गले लगते हैं, रंग लगाते हैं जिससे कि आपस में स्नेह बढ़ता हैं
- होली का त्यौहार प्रेम, सौहाद्र और भाईचारे का त्यौहार हैं. यह त्यौहार सभी धर्म के लोग बड़े ही उत्साह से मनाते हैं
- अतः हमें होली का त्यौहार बेहद सुरक्षा से मनाना चाहिए और इस त्यौहार पर केमिकल मुक्त रंगों का प्रयोग करना चाहिए
Read More :-
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको होली पर 10 वाक्य (10 Lines on Holi in Hindi) की जानकारी मिल गई होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर कीजिएगा
नई नई जानकारियों को जानने के लिए MDS Blog के साथ जुड़िए जहां की आपको कई तरह की शिक्षात्मक जानकारियां दी जाती है. MDS Blog पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !