क्या आप जलियाँवाला बाग हत्याकांड पर 10 वाक्य (10 Lines on Jallianwala Bagh Hatyakand in Hindi) खोज रहे हैं तो आपने एक सही पोस्ट का चुनाव किया है. इस पोस्ट में आपको जलियाँवाला बाग हत्याकांड पर निबंध हिंदी में कैसे लिखा जाए इसके बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं
जलियाँवाला बाग हत्याकांड पर 10 वाक्य निबंध हिंदी में

- जलियाँवाला बाग हत्याकांड भारत के पंजाब प्रान्त के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के निकट जलियाँवाला बाग में हुआ था
- यह हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन हुआ था
- बैसाखी के दिन शान्तिपूर्ण सभा में रॉलेट एक्ट के विरोध में हजारो की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे तभी इस घटना को अंजाम दिया गया
- यह हत्याकांड एक अत्यन्त कलंकित घटना हैं इस हत्याकांड में निर्दोष भारतीयों की सामूहिक हत्या की गयी थी
- यह घटना इसलिए भी अत्यन्त दुखद घटना हैं क्योंकि यह हत्याकांड ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा पूर्व निर्धारित की गयी थी
- यह घटना अंग्रेजो द्वारा भारतीयों पर की गयी क्रूरता को दर्शाता हैं
- इस घटना ने कई भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को जन्म दिया और भारतीयों को स्वतंत्रता का महत्व समझाया
- यह घटना भारतीय इतिहास की सबसे दुखद घटना हैं
- इस घटना ने हम भारतीयों को ‘स्वशासन’ का महत्त्व भी समझाया और यह घटना अंग्रेज कर्नल ‘रेजिनाल्ड डायर’ द्वारा पूर्व निर्धारित घटना थी जिसने भारतीयों को पूर्ण रूप से झकझोर दिया था
- इस दिन हर साल 13 अप्रैल को लोग जलियाँवाला बाग में इकट्ठे होकर निर्दोष भारतीयों के बलिदान को याद करते है और उन्हें भावपूर्ण श्रदांजलि की जाती है
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको जलियाँवाला बाग हत्याकांड पर 10 वाक्य (10 Lines on Jallianwala Bagh Hatyakand in Hindi) की जानकारी मिल गई होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर कीजिएगा
नई नई जानकारियों को जानने के लिए MDS Blog के साथ जुड़िए जहां की आपको कई तरह की शिक्षात्मक जानकारियां दी जाती है. MDS Blog पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद