क्या आप रबीन्द्रनाथ टैगोर पर 10 वाक्य (10 Lines on Rabindranath Tagore in Hindi) खोज रहे हैं तो आप ने एक सही पोस्ट का चुनाव किया है. इस पोस्ट में आपको रबीन्द्रनाथ टैगोर पर 10 वाक्य निबंध कैसे लिखा जाए इसके बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं
रबीन्द्रनाथ टैगोर पर 10 वाक्य – 10 Lines on Rabindranath Tagore in Hindi

- रबीन्द्रनाथ टैगोर एक विश्वविख्यात कवि, उपन्यासकार, नाटककार, चित्रकार और महान दार्शनिक थे
- टैगोर का जन्म 7 मई सन 1861 को कोलकाता में हुआ था और उनकी मृत्यु 7 अगस्त सन 1941 को कोलकाता में हुई थी
- टैगोर अपनी माता-पिता के तेरहवीं संतान थे. उनके पिताजी का नाम देवेन्द्रनाथ टैगोर और माताजी का नाम शारदा देवी था
- सन् 1913 में “गीतांजलि’ कविता संग्रह के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार जीतने वाले प्रथम एशियाई व्यक्ति बनने का अवसर मिला
- सन 1954 में टैगोर जी को ‘भारत रत्न’ से भी सम्मानित किया गया था
- टैगोर जी भारत के राष्ट्रीय गान ‘जन-गण-मन’ तथा बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान ‘बांग्ला’ के रचयिता है
- टैगोर जी को ‘गुरुदेव’ के नाम से भी जाना जाता हैं
- टैगोर जी ने सन 1921 में विश्वभारती विश्वविद्यालय की स्थापना की थी और उन्होंने शान्तिनिकेतन की भी स्थापना की थी
- टैगोर जी को, सन 1915 में किंग जार्ज पंचम द्वारा ‘नाइटहुड’ की उपाधि से भी सम्मानित किया गया
- टैगोर जी बहुप्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी थे और साहित्य के क्षेत्र उनके द्वारा दिया गया योगदान अविस्मरणीय है
Read More :-
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको रबीन्द्रनाथ टैगोर पर 10 वाक्य (10 Lines on Rabindranath Tagore in Hindi) की जानकारी मिल गई होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर कीजिएगा
नई नई जानकारियों को जानने के लिए MDS Blog के साथ जुड़िए जहां की आपको कई तरह की शिक्षात्मक जानकारियां दी जाती है. MDS Blog पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद