दोस्तों क्या आप 15 अगस्त पर निबंध (15 August Essay in Hindi) खोज रहे हैं. तो आज कि यह पोस्ट आपके लिए काफी लाभकारी है. इस पोस्ट में आपको बताया गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर निबंध कैसे लिखा जाए तो आइए बिना देर करे हुए स्वतंत्रता दिवस पर निबंध की शुरुआत करते हैं
15 अगस्त पर निबंध – 15 August Essay in Hindi
“स्वतंत्रता का पावन दिन आया,
वीरों की बलिदान गाथा लाया
गर्व है उन मतवालों पर, जिन्होंने..
देश की खातिर लहू बहाया”
हमारे देश भारत के इतिहास में 15 अगस्त का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. सन 1947 में इसी दिन भारत देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी
हमारे भारत देश को आजाद कराने में बहुत से महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना योगदान दिया है. सुभाष चंद्र बोस, पं. नेहरू, गाँधीजी, लाला लाजपतराय, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, मंगल पांडेय, झांसी की रानी, वल्लभ भाई पटेल, लोकमान्य तिलक इत्यादि बहुत से आजादी के महानायक थे जिन्होंने देश की आजादी हेतु संघर्ष किया
बहुत से क्रांतिकारियों ने आजाद भारत को देखने के लिए अपनी जान गवा दी. सत्याग्रह आंदोलन, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन जैसे कई आंदोलन भारतवासियों ने अंग्रेजों के विरोध में किए, तब जाकर कहीं देशवासियों को आजादी मिली. 15 अगस्त 1947 में अंग्रेज भारत देश को छोड़कर हमेशा के लिए चले गए
15 अगस्त का दिन सम्पूर्ण भारत देश में स्वतंत्रता दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह दिवस एक राष्ट्रीय त्यौहार की भांति मनाया जाता है इस दिन देश के प्रधानमंत्री राजधानी दिल्ली स्थित लालकिले पर तिरंगा झंडा फहराते हैं तथा देशवासियों को सम्बोधित करते हैं. राष्ट्रीयगान गाया जाता है
लालकिले पर परेड का आयोजन किया जाता है. 15 अगस्त के दिन स्कूलों में झांकियां निकली जाती हैं. जय हिन्द, वंदेमातरम्, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद के नारों से पूरा देश गूंज उठता है
आज हम एक स्वतंत्र देश में पूर्ण स्वतंत्रता के साथ जी रहे हैं अतः हम सभी का यह कर्तव्य है कि देश के वीर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर हमेशा अपने भारत देश की रक्षा हेतु तत्पर रहें और देश के हित हेतु प्रयासरत रहें
“प्रेरित होकर शहीदों से देश की रक्षा हम करें,
आसान नहीं थी आजादी, इस आजादी की रक्षा हमारा”
Read More –
संक्षेप में
दोस्तों उम्मीद है आपको 15 अगस्त पर निबंध (15 August par Nibandh) अच्छा लगा होगा अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा.
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!
bahut hi detail mein jankari hai