InformativeInternet

1K और 1M का क्या मतलब होता है?

1K kitna hota hai : आजकल हम सभी लगभग Youtube, Twitter और Facebook जैसे सोशल मीडिया Apps का इस्तेमाल करते हैं

हम अक्सर देखते हैं कि किसी वीडियो, पोस्ट, इमेज और पेज पर views, likes, dislikes, followers आदि की संख्याओं को 1K, 1M, 10M, 1B आदि द्वारा दिखाया गया होता है

बहुत सारे लोगों को लिखे गए इन Letters – K, M, B आदि का मतलब पता नहीं होता है जिसकी वजह से उन्हें पता नही चल पाता कि ये आखिर कितने हैं और वो Confuse होते हैं

आज हम आपकी इसी confusion को दूर करेंगे और आपको यह बतायेंगे कि आखिर Numbers पे पीछे लिखे इन Letters मतलब क्या होता है?

1K का मतलब – 1K means in Hindi

1k kitna hota hai

K का इस्तेमाल हजार को दर्शाने के लिए किया जाता है यानी अगर हम एक हजार लिखना चाहते हैं तो इसे हम या तो 1000 लिख सकते हैं या हम इसे 1K भी लिख सकते हैं इससे भी संख्या 1 हजार ही रहेगी. ऐसे ही हम अलग-अलग संख्याओं को जो हजार में हैं निम्नलिखित तरीके से लिख सकते हैं

1K = 1000 (एक हजार)
2K = 2000 (दो हजार)
2.2K = 2200 (दो हजार दो सौ)
10K = 10000 (दस हजार)
25K = 25000 (पच्चीस हजार)

K के जरिये हम लाख को भी दर्शा सकते हैं. लाख को K के द्वारा निम्नलिखित तरीके से दर्शाया जाता है

100K = 100000 (एक लाख)
500K = 500000 (पांच लाख)
800K = 800000 (आठ लाख)

1M का मतलब – 1M means in Hindi

यहाँ M का full form – Million है यानी M का मतलब मिलियन को दर्शाने के लिए किया जाता है. मिलियन का हिंदी में अर्थ होता है – दस लाख, यानी M के जरिये दस लाख को दर्शाया जाता है. जैसे

1M (1 Million) = 1000000 (दस लाख)
2M (2 Million) = 2000000 (बीस लाख)
6M (5 Million) = 5000000 (पचास लाख)

ठीक इसी तरह हम M का इस्तेमाल करोड़ को दर्शाने के लिए भी कर सकते हैं. जैसे 1M मतलब 10 लाख होगा ऐसे ही 10M का मतलब 1 करोड़ होगा और 100M का मतलब 10 करोड़ होगा. यानी

10M = एक करोड़
20M = दो करोड़
100M = दस करोड़
200M = बीस करोड़

1B का मतलब – 1B means in Hindi

Billion को short में B लिखा जाता है. इस प्रकार 1 बिलियन को दर्शाने के लिए 1B लिखा जाता है. 1 बिलियन का हिंदी में मतलब 100 करोड़ होता है. यानी

1B (1 Billion) = 1,000,000,000 (100 करोड़)
2B (2 Billion) = 2,000,000,000 (200 करोड़)
40B ( 40 Billion) = 40,000,000,000 (4 हजार करोड़)

1T का मतलब – 1T means in Hindi

Trillion को शार्ट में T से दर्शाया जाता है. 1 ट्रिलियन में 10 हजार करोड़ होते हैं. यानी

1T (1 ट्रिलियन) = 10,000 करोड़
2T (2 ट्रिलियन) = 20,000 करोड़

K और M को प्रयोग करने का कारण क्या है?

आपके मन में ये सवाल आया होगा कि संख्याओं को दर्शाने के लिए letters का प्रयोग क्यों किया जाता है? दरअसल ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि इनके जरिये बड़ी-बड़ी संख्याओं को Short करके लिखा जा सकता है

जैसे जैसे संख्याएँ बड़ी होती जाती हैं. जैसे 1000, 100000, 1000000….. वैसे वैसे इन्हें लिखना मुश्किल होता जाता है ये अधिक जगह घेरते हैं और इन्हें पढ़ने में भी अधिक मेहनत करनी पड़ती है इन्ही समस्याओं का समाधान करने के लिए इन letters है symbols का इस्तेमाल संख्यायों को short में और आसानी से समझने और लिखने योग्य बनाने के लिए किया जाता है

ये letters बड़ी संख्यायों जैसे हजार, लाख, करोड़ आदि के Symbols के रूप में इस्तेमाल किये जाते हैं. जैसे हजार को K से प्रदर्शित किया जाता है, इस प्रकार हम 1000 लिखने की बजाय 1K भी लिख सकते हैं जिससे यह लिखने, पढ़ने, और समझने में आसान हो जाता है

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1K कितना होता है?

1K = 1000 (एक हजार) होता है

1k followers means?

1k followers = 1000 followers

1M कितना होता है?

1M = 10 लाख होता है

आज आप ने जाना

दोस्तों उम्मीद है आपको 1K का मतलब – 1k Meaning in Hindi इसकी जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी और कुछ नया सीखा आपने

तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा ताकि उन्हें भी का 1K कितना होता है? समझ आ जाए. यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker