क्या आप लाला लाजपत राय पर 20 वाक्य निबंध (20 lines Essay on Lala Lajpat Rai in Hindi) की तलाश कर रहें है तो यह पोस्ट आपके लिए एकदम सही है. आज मैंने आपको लाला लाजपत राय पर हिंदी निबंध 20 वाक्यों में बताया है. तो आइए जानते हैं
लाला लाजपत राय पर 20 वाक्य निबंध – 20 Lines Essay on Lala Lajpat Rai in Hindi

- लाला लाजपत राय भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी और एक अमर क्रान्तिकारी नेता थे.
- लाला जी का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब में हुआ था.
- लाला जी के पिताजी का नाम मुंशी राधाकृष्ण और माता जी का नाम गुलाब देवी था.
- लाला लाजपत राय को “पंजाब केसरी” या “पंजाब का शेर” नाम से भी जाना जाता हैं क्योंकि उनकी आवाज शेर की तरह बुलंद थी.
- लाला जी ने पंजाब के उच्च माध्यमिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और बड़े होकर वकालती की शिक्षा के लिए लाहौर के सरकारी कॉलेज में दाखिला लिया.
- लाला जी को बचपन से ही लेखनी और भाषण का शौक था.
- लालाजी “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस” के गरम दल के प्रमुख नेता थे.
- साइमन कमीशन का विरोध करते हुए लालाजी ने “अंग्रेजो वापस जाओ” का नारा दिया था और कमीशन का डटकर विरोध किया था.
- लाला जी की मृत्यु 17 नवंबर 1928 को लाठीचार्ज में लगी चोटो की वजह से हुई थी.
- लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और विपिन चंद्र पाल इन त्रिमूर्ति को लाल-बाल-पाल के नाम से भी जाना जाता था.
- लाला जी ने “पंजाब नेशनल बैंक” की स्थापना में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई.
- लाला जी ने “लक्ष्मी बीमा कम्पनी’ की भी स्थापना की थी.
- लाला जी का राजनीतिक जीवन 1920 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में उनके चुनाव के साथ आगे बढ़ा.
- लाला जी ने संयुक्त राज्य अमेरिका में “यंग इंडिया” का भी प्रकाशन किया था.
- लाला जी स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित आर्य समाज से अत्यधिक प्रभावित थे.
- लालाजी द्वारा कई बेहतरीन पुस्तके लिखी गई – यंग इंडिया, द स्टोरी ऑफ माई डिपोटेशन, यूनाइटेड स्टेटस ऑफ अमेरिका, ए हिंदूज इम्प्रेशन आदि.
- लाला जी ने लाहौर से एक उर्दू दैनिक अखबार ‘वंदे मातरम’ और एक अंग्रेजी साप्ताहिक अखबार ‘दि पीपुल’ निकाला.
- लाला जी ने बंगाल में आये अकाल में पीडित लोगों की तन-मन धन से सेवा की.
- लाला जी एक सामाजिक, धार्मिक नेता थे उन्होने भारतीयों के कल्याण के लिये कई महत्वपूर्ण कार्य किये.
- अन्त में हम कह सकते हैं कि लाला जी सच्चे अर्थो में एक आदर्श प्रधान राष्ट्रवादी नेता थे.
Read This :- शहीद भगत सिंह पर 10 वाक्य निबंध
मुझे उम्मीद है लाला लाजपत राय पर 20 वाक्य निबंध पढ़कर आपको लाला लाजपत राय जी के बारे में कुछ जानकारी मिली होगी. आपके लिए यह जानकारी कितनी उपयोगी थी हमें जरूर बताएं. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !