5g Technology in Hindi : हमारे देश भारत में 5G हाली के कुछ दिनों में काफी सुर्खियों में आया है और हर कोई जानना चाहता है कि 5G क्या है तथा कैसी यह काम करती है? दोस्त अगर आप भी जानना चाहते हैं 5G के बारे में तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं
आज मैं आपको टेलीकम्युनिकेशन की 5वी जनरेशन यानी कि 5G तकनीक के बारे में जानकारी दूंगा. दोस्तों हम सभी में से अधिक से अधिक लोग अभी तक 4G का इस्तेमाल करते आए हैं और 5G का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब वह समय आ गया है जब 5G भारत में संचार माध्यमों से जुड़ने लगा है
संचार के क्षेत्र में 5G एक नवीन क्रांतिकारी तकनीक या टेक्नोलॉजी है. यह तकनीक 4G के स्थान पर संचार के क्षेत्र में भूमिका निभाने के लिए तैयार हो चुकी है. दक्षिण से शुरू हुई इस तकनीक को अब भारत में भी शुरू कर दिया गया है. आइए जानते हैं 5G नेटवर्क क्या है ?
5G क्या है – What is 5G Technology in Hindi

5G तकनीक इंटरनेट की पांचवी पीढ़ी (Fifth generation) है तथा इसे 4G के बाद डाटा ट्रांसफर करने का अब तक का सबसे तेज और सुरक्षित माध्यम माना जा रहा है. इसकी गति लगभग 1GBps से अधिक होगी जोकि सामान्य वायरलेस मोबाइल फोनों से लगभग 10 गुना अधिक है
तेज गति डाटा ट्रांसफर और कम लेटेंसी होने के कारण 5G अपनी पिछली पीढ़ियों से काफी सुदृढ़ है. डाटा के समूह को सेंडर से रिसीवर तक पहुंचाने वाले समय को नेटवर्क लेटेंसी कहते हैं
5G के साथ भारत के सामाजिक, आर्थिक, अंतरिक्ष, रक्षा आदि क्षेत्रों में काफी प्रगति देखने को मिलेगी तथा यह राष्ट्र विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा
5G तकनीक के मार्ग में कुछ चुनौतियां भी है लेकिन चुनौतियों के कारण इस तकनीक को अस्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि आज का युग प्रौद्योगिकी का युग है और इसके बिना विकास की कल्पना भी संभव नहीं है. 5G की निम्नलिखित विशेषताएं हैं
5G की क्या विशेषताएं है ?
- 5G तकनीक त्रुटिरहित नीति पर आधारित उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करती है
- 5G के माध्यम से रिमोट प्रबंधन के साथ तीव्र समाधान संभव होता है
- 5G की गति 4G की अधिकतम स्पीड से 20 गुना तेज है
- 5G में नेटवर्क लेटेंसी 1 मिली सेकंड तक हो जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दूं लेटेंसी जितनी कम होती है डाटा ट्रांसफर की गति इतनी तेज होती है
- 5G तकनीक उच्च रिजोल्यूशन क्षमता वाली, उच्च बैंडविथ आधार की प्रौद्योगिकी है
5G कैसे काम करता है ?
5G क्या है ? इसे जानने के बाद यह प्रश्न मन में जरूर आता है कि 5G आखिर काम कैसे करता है? तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं 5G नेटवर्क के प्रसारण के लिए किसी भी प्रकार के टावर की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि इसमें सिग्नलों का ट्रांसमिशन छतों अथवा बिजली के खंभों में लगे छोटे सेल स्टेशनों के माध्यम से किया जाएगा
छोटे सेल मिलीमीटर तरंग स्पेक्ट्रम के कारण काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं. इस तकनीक का सुचारू रूप से चलाने के लिए अनलाइसेंस्ड स्पेक्ट्रम का प्रयोग किया जाएगा. यह एक ऐसा स्पेक्ट्रम होता है जिसे प्राप्त करने के लिए हर कोई स्वतंत्र है तथा इसके लिए प्राप्तकर्ता को महंगे लाइसेंस एवं विशेष अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है
लेकिन इसका तात्पर्य यह बिल्कुल नहीं है कि अनलाइसेंस्ड होने के साथ प्रयोग के सभी मानकों और निर्देशों से भी मुक्त हो जाती है. वस्तुत इसके प्रयोग के लिए भी तय मानकों का अनुपालन करना अनिवार्य है
5G तकनीक के अंतर्गत विभिन्न आधुनिकतम तकनीकों जैसे मीमो, टीडीडी आदि का प्रयोग किया जाएगा. मीमो (Multiple-input Multiple Output, MIMO) तकनीक लगभग 950 एमबीपीएस की तीव्रता से डाउनलोडिंग क्षमता प्रदान करेगी
4G और 5G नेटवर्क में अंतर
4G Network | 5G Network |
---|---|
4G, 4th जनरेशन के मोबाइल कम्युनिकेशन सिस्टम को प्रस्तुत करता है | 5G, 5th जनरेशन के मोबाइल कम्युनिकेशन सिस्टम को प्रस्तुत करता है |
4G कम्युनिकेशन सिस्टम Long Term Evolution (LTE) टेक्नोलॉजी पर काम करता है | 5G नेटवर्क वायरलेस टेक्नोलॉजी पर काम करने में सक्षम है |
4G की Maximum डाउनलोडिंग स्पीड 300 Mbps से लेकर 1 Gbps तक है | 5G की Maximum डाउनलोडिंग स्पीड 1 Gbps से लेकर 10 Gbps तक है |
4G की Minimum डाउनलोडिंग स्पीड 20 Mbps से लेकर 50 Mbps तक है | 5G की Minimum डाउनलोडिंग स्पीड 50 Mbps और उससे अधिक है |
4G नेटवर्क की लेटेंसी 20ms से लेकर 90ms तक है | 5G नेटवर्क की लेटेंसी 5ms (मिलीसेकंड) तक है |
5G नेटवर्क से होने वाले फायदे
- 5G आने से इंटरनेट स्पीड पहले की तुलना में काफी तेज हो जाएगी जिससे कि किसी भी फाइल को download और upload करना काफी आसान हो जाएगा
- भारत के इतिहास में 5G आने से इंटरनेट के क्षेत्र में क्रांति आएगी
- 5G आने से बिजली की कम खपत होगी
- 2GB की मूवी हो या 10GB का गेम आप कुछ सेकंड में ही डाउनलोड कर सकते हैं
- 5G आने से क्लाउड गेमिंग में बहुत ज्यादा smoothness देखने को मिलेगी
- 5G के आने से इंटरनेट स्पीड काफी तेज होगी जिसके माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित मशीनों को ऑपरेट करना और भी सरल होगा
- ऑनलाइन सीखने जैसे माध्यमों में रुकावटो का सामना नहीं करना होगा
5G नेटवर्क से नुकसान
- एक सामान्य उपभोक्ता के लिए 5G नेटवर्क महंगा पड़ सकता है
- 5G नेटवर्क केवल कुछ क्षेत्रों तक ही अभी उपलब्ध हो पाया है
- सभी संचार उपकरण 5G नेटवर्क का समर्थन नहीं करते
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
5G नेटवर्क को भारत में कब launch किया गया ?
इंडिया में 5G नेटवर्क 1 अक्टूबर 2022 को launch हुआ
भारत के कौन कौन से शहर में 5G उपलब्ध है ?
मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, गुरुग्राम, बैंगलोर, चंडीगढ़, जामनगर, पुणे, लखनऊ और गांधीनगर अभी तक 13 शहरों में 5G सेवा उपलब्ध है
Read More :
- मोबाइल फोन क्या है इसके फायदे और नुकसान
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) क्या है
- टेक्नोलॉजी क्या है इसके प्रकार और फायदे
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको 5G क्या है – What is 5G Technology in Hindi तथा 5G कैसे काम करता है और 5G के फायदे अच्छे से समझ में आ गए होंगे. अगर आपका इस जानकारी के बारे में कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे
अगर आप इसी तरह की जानकारियों में दिलचस्पी रखते हैं तो MDS BLOG आपके लिए काफी लाभकारी होगा. इसी तरह की नई नई जानकारियों को जानने के लिए MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए. जहां की आपको कई तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है और हां हमारे Blog का नाम मत भूल जाना
@MDS Thanks !