Essay on Eid in Hindi : ईद, इस्लाम धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है. ईद संपूर्ण भारत देश में एकता को प्रदर्शित करने वाला ऐसा त्यौहार है जिसमें इस्लाम धर्म के लोग ही नहीं बल्कि हिंदू, सिख, ईसाई आदि सभी धर्मों के लोग भाईचारे को प्रदर्शित करते हैं
ईद जैसे त्योहार भारत की राष्ट्रीय एकता को महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको ईद पर निबंध बताया गया है जोकि विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है. तो आइए जानते हैं
ईद पर निबंध – Essay on Eid in Hindi
प्रस्तावना
भारत एक ऐसा देश है जहां अनेक धर्मों के लोग निवास करते हैं वे सभी एक दूसरे के त्यौहारों को बड़े प्रेम भाव से मनाते हैं और आपस में सहयोग करते हैं. हिंदुओं के होली और दीपावली की तरह ही ईद मुसलमानों का प्रसिद्ध त्योहार है
ईद मनाए जाने का समय
ईद का त्यौहार रमजान के महीने के बाद द्वितीया या तीज को मनाया जाता है ईद को मनाए जाने की घोषणा चांद को देखने के बाद की जाती है. रमजान माह के अंत में सभी मुसलमान ईद का चांद देखते हैं. ईद के त्योहार से पूर्व पूरे रमजान माह कठोर व्रत या रोजे रखे जाते हैं इस दिन प्राय सभी लोग ईदगाह में जाकर नमाज पढ़ते हैं और उल्लास के साथ दुआएं मांगते हैं
ईद की तैयारी
इस्लाम धर्म का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार ईद है इस दिन सभी लोग प्रसन्न दिखाई देते हैं सभी नए नए कपड़े धारण करते हैं बालक अत्यंत खुश होते हैं वह प्रसन्न होकर इधर-उधर घूमते हैं एक दूसरे से मिलते जुलते हैं. ईद की विशेष नमाज के समय सब लोग ईदगाह पर इकट्ठा होते हैं
नई पोशाक में जब वे पंक्तिबद्ध होकर नमाज़ अदा करते हैं तो सिजदे में एक साथ झुकती और उड़ती लोगों की लंबी कतारें मन को आकर्षित कर देती है
नमाज के बाद लोग गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. वह परस्पर मिठाइयां और उपहार बांटते हैं अन्य धर्मों के लोग मुसलमान भाइयों के गले मिलकर भाईचारे की भावना को प्रकट करते हैं इसीलिए तो भारत अनेकता में एकता को प्रदर्शित करने वाला सबसे बड़ा देश है
ईद का वर्णन
इस दिन घर-घर में पकवान बनाए जाते हैं. सिवइयों का तो इस दिन विशेष महत्व होता है इसीलिए इस त्यौहार को मीठी ईद भी कहा जाता है. दूर-दूर से लोग ईद मनाने के लिए अपने घर वापस आते हैं और एक दूसरे के गले मिलते हैं
ईद पर मेलों का भी आयोजन किया जाता है जिनमें अनेक प्रकार की दुकानें सजाई जाती है. बच्चे तरह तरह के खिलौने एवं खाद्य वस्तुएं खरीदते हैं. गृहस्थ लोग अपनी आवश्यकता की वस्तुओं को खरीदते हैं रात को कव्वाली, मुशायरा आदि का आयोजन किया जाता है
इस प्रकार यह त्यौहार पूर्ण भाईचारे और हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है शहरों-गांवों में सब और सफाई की जाती है और बाजारों को सजाया जाता है
उपसंहार
भारत की अखंडता के लिए ईद जैसे त्योहार का अत्यंत महत्व है. हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई सभी इस दिन आपस में एक दूसरे को गले मिलकर एकता की भावना का परिचय देते हैं. ईश्वर करें ईद हमारे जीवन में बार बार आए और भारत के विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच भाईचारे का संदेश संचालित करती रहे
Read More –
- वसंत ऋतु पर निबंध
- कंप्यूटर पर निबंध और इसकी उपयोगिता
- अनेकता में एकता पर निबंध
- गाय पर निबंध कैसे लिखें
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको ईद पर निबंध – Eid Essay in Hindi पसंद आया होगा. अगर आपको यह निबंध अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
दोस्तों अगर आप इसी तरह की जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको कई तरह की शिक्षात्मक जानकारियां दी जाती है यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !