क्या आप असम राज्य पर निबंध लिखना चाहते हैं तो आपने एक सही पोस्ट को चुना है. आज मैं आपको बताऊंगा कि आप किस प्रकार असम पर निबंध लिख सकते हैं. तो आइए पढ़ते हैं
असम राज्य पर निबंध – Essay on Assam in Hindi

“चाय के सुंदर बागान बहुतेरे
अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता बिखेरे”
असम उत्तर पूर्वी भारत में एक राज्य है. असम भारत का एक सीमान्त राज्य है जो चतुर्दिक, सुरम्य पर्वतश्रेणियों से घिरा है. सम्पूर्ण राज्य का क्षेत्रफल 78,466 वर्ग कि.मी. है. इस राज्य के उत्तर में अरुणाचल प्रदेश, पूर्व में नागालैंड, मणिपुर तथा दक्षिण में मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा एवं पश्चिम में पश्चिम बंगाल स्थित है
इस राज्य का इतिहास देश के लिए बहुत ही मददगार रहा है. यहाँ के अनेक वीरो ने देश की आजादी के लिए संघर्ष कर अपना बलिदान दिया था. जिसमे देवान, पियालि बरुवा, तरुणराम फुकन, गोपीनाथ बरदलै, कनकलता आदि प्रमुख देशभक्त थे
यहाँ के लोग सामान्यतया असमिया भाषा बोलते है जो यहाँ की राजभाषा भी है. यहाँ के लोग खुशहाल जीवन जीते है. यह एक धार्मिक राज्य भी है. असम एक कृषिप्रधान राज्य है यहाँ की अर्थव्यवस्था का अधिकांश भाग कृषि से है
इस राज्य से सबसे अधिक उत्पादित चाय होती है. यहाँ आपको चाय के बागान सबसे अधिक देखने को मिलेंगे. भारत की प्रमुख नदियों में ब्रह्मपुत्र, मानस, सुबनसिरी, सोनई, कपिली इस राज्य में बहती है
यह राज्य प्राकृतिक सुन्दरता और आकर्षण का केंद्र है. यहाँ के पर्यटन स्थलों में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, तिलिंगा मंदिर, माजुली द्वीप, कामाख्या मंदिर प्रमुख है. असम में अनेक त्यौहार मनाए जाते हैं जिसमे बिहू यहाँ का मुख्य त्यौहार है
यहाँ के खुशहाल जीवन को दुखों से भरने का काम हर साल आने वाली बाढ़ करती है. इस राज्य में हर साल बाढ़ आती है तथा यहाँ के लोगो को भारी नुकसान पहुंचाती है
इस राज्य की अर्थव्यवस्था बहुत ही बेहतर है. यह छोटा राज्य होने के बाद भी भारत का 17 वां बेहतर अर्थव्यवस्था वाला राज्य है. जनसंख्या की दृष्टि से यह राज्य भारत का 15 वां सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है. अदभुत प्राकृतिक सुंदरता बिखेरता राज्य असम प्रकृति प्रेमियों हेतु एक वरदान है
Read More :
संक्षेप में
असम राज्य पर निबंध पढ़कर आपको असम के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा. आपके लिए यह निबंध कितना उपयोगिता था कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं