Informative

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या है

क्या आप जानना चाहते हैं ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या है – Automobile Engineering in Hindi और ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बने?

दोस्तों आज की इस पोस्ट को खासकर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो कि नए वाहनों के डिजाइन में दिलचस्पी लेते हैं

ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा अब काफी बढ़ गई है. इसलिए कार को डिजाइन करना इंजीनियर्स के लिए एक सपने की उड़ान की तरह है. इसमें काफी फीचर्स होते हैं और ग्राहकों की पसंद का खयाल रखना पड़ता है

ऑटो डिजाइनर आमतौर पर इंजीनियरिंग फील्ड से जुड़े होते हैं. ऑटो-डिजाइन इंजीनियर ही कार या किसी अन्य वाहन के नए डिजाइन को डेवलप करने का कार्य करते हैं

दोस्तों अगर आपका सपना भी कार डिजाइनिंग का है तो आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकते हैं

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या है – Automobile Engineering in Hindi

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या है – Automobile Engineering in Hindi

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग वाहन इंजीनियरिंग की ही एक शाखा है जिसके अंतर्गत सभी वाहन जैसे मोटरसाइकिल, बस, ट्रक, ट्रैक्टर, आदि का डिजाइन और साथ ही इससे जुडी चीज़े बनाई जाती है

इंजीनियरिंग के लिए मैकेनिकल इलेक्ट्रिक सॉफ्टवेयर और सेफ्टी इंजीनियरिंग की भी काफी जरूरत पड़ती है क्योंकि इन सभी का काम भी ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के Under जाता है

ऑटोमोबाइल इंजीनियर वाहनों के सभी पुर्जे का निर्माण करते है. साथ ही एक वाहन को पूरा तैयार करना तथा बदलाव करने के बारे में अध्ययन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में करना होता है. आइए अब आपको बताता हूं ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बना जाए

ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बने – How to become an Automobile Engineer

दोस्तों ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने के लिए और इस फील्ड में करियर बनाने के लिए सबसे पहले 12वीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45% Marks के साथ आपको करना होगा. साइंस और आर्ट्स दोनों स्ट्रीम से इसे किया जा सकता है

लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं यदि आप साइंस स्ट्रीम में मैथमेटिक्स के साथ इसे करते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा. क्योंकि कार डिजाइनिंग में मैथमेटिक्स का उपयोग किया जाता है जिसकी आपको समझ होना जरूरी है

इसके बाद आपको ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा करना होगा. उसके बाद आपको ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करनी होती है. ग्रेजुएशन की डिग्री (B.E. / B.Tech) हासिल करने के बाद में आप कहीं पर भी ऑटोमोबाइल इंजीनियर के रूप में काम कर सकते है

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स

  • बीई ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में पीजी डिप्लोमा
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में सर्टिफिकेट प्रोग्राम
  • बी.टेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग

ऑटोमोबाइल इंजीनियर के प्रकार – Types of Automobile engineers

  • डेवलपमेंट इंजीनियर
  • मैनुफैक्चरिंग इंजीनियर
  • प्रोडक्ट और डिजाइन इंजीनियर

डेवलपमेंट इंजीनियर – डिजाइन तैयार होने के बाद से ही वाहन के सभी पुर्जे बनाए जाते है

मैनुफैक्चरिंग इंजीनियर – डेवलपमेंट इंजीनियर्स द्वारा बनाए गए किसी भी वाहन के पुर्जे को आपस में जोड़कर एक पूरा वाहन तैयार करना

प्रोडक्ट और डिजाइन इंजीनियर – प्रोडक्ट और डिजाइन इंजीनियर का काम सिर्फ वाहन का डिजाइन तैयार करना होता है और उस डिजाइन के आधार पर वाहन के लिए बनाते है

ऑटोमोबाइल इंजीनियर में करियर एवं संभावनाएंं

दोस्तों वैसे आपके पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में  कैरियर संभावनाएं असीमित है इसका क्षेत्र बहुत बड़ा है. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग बनने के बाद आपके सामने बहुत सारे नौकरियों के आप्शन हो जाते है क्योंकि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के अंतर्गत बहुत सारे वाहनों का निर्माण करना होता है

इसीलिए आज के समय में जितने भी वाहन आप देखते है उन सभी कंपनियों में Automobile Engineer की जरूरत बहुत अधिक होती है. Automobile Engineer के लिए नौकरियों की कोई कमी नहीं है बस आप में काम करने का एक अच्छा हुनर होना बहुत जरूरी है

Read This ⇒ मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या है पूरी जानकारी

ऑटोमोबाइल इंजीनियर की सैलरी

दोस्तों अगर ऑटोमोबाइल इंजीनियर की सैलरी की बात की जाए तो वैसे Automobile Engineer में डिप्लोमा होल्डर की सैलरी लगभग ₹15000 से ₹20000 तक के बीच में होती है

अगर आप डिग्री के बाद में Automobile Engineer बनते है तो आपकी सैलरी लगभग ₹31000 से ₹55000 तक के बीच में होगी साथ ही जैसे-जैसे आपको काम का अनुभव होने लगेगा वैसे वैसे आपकी सैलरी बढ़ती रहेगी. एक अच्छे Automobile Engineer की सैलरी लगभग ₹45000 से ₹75000 महीना हो सकती है

संक्षेप में

दोस्तों हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या है – Automobile Engineering in Hindi जानकारी के बारे में कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे

अगर आप ऐसी ही जानकारियों में रुचि रखते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिएगा

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

7 Comments

  1. Sir automobile engineering deploma me addmission keaise le or iska test kese hota hai please batao sir

    1. Nitin Singh ji मैं इस शानदार प्रश्न के लिए आपका धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि भारत में अधिकांश संस्थान ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा में योग्यता के आधार पर प्रवेश स्वीकार करते हैं. उम्मीदवारों को न्यूनतम पात्रता मानदंडों को पूरा करना चाहिए और कक्षा 10 वीं में उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्रवेश के योग्य माना जाता है

      हालांकि, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा में प्रवेश पर विचार करने के लिए कुछ संस्थान दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित कर सकते हैं. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा का अध्ययन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर संबंधित संस्थान में आवेदन करना होगा और प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करना होगा

      ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड नीचे दिया गया है –

      1. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
      2. उम्मीदवार को गणित तथा विज्ञान व अंग्रेजी विषय का अध्ययन होना अनिवार्य है.
      3. दसवीं कक्षा में न्यूनतम 50% से अधिक अंकों का होना अनिवार्य है.
      4. खेल कोटा, पीडब्ल्यूडी या आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट दी गई है.

      उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि आप कैसे ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं. MDS Team से प्रश्न पूछने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. इसी तरह अपना प्यार हमारे साथ बनाए रखिए

    1. दोस्त मैं आपको बताना चाहता हूं 45% aggregate marks आपके होना जरूरी है. आपके प्रश्न पूछने की जिज्ञासा मुझे काफी अच्छी लगी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker