Informative

BA क्या है और इसके फायदे

दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं बीए क्या है – What is BA in Hindi तो इस पोस्ट में आज आपको बीए के फायदे क्या-क्या है? इन सभी बातों से परिचित कराया जाएगा

दोस्तों मैं सुमित आपका स्वागत करता हूँ MDS Blog में, दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं Bachelor of Arts के बारे में. आज हम जानेंगे BA और BA(Hons) में अंतर क्या-क्या है? तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

बीए क्या है – What is BA in Hindi

बीए क्या है - What is BA in Hindi

BA का फुल फॉर्म Bachelor of Arts होता है. BA सबसे लोकप्रिय Undergraduate Course में से एक है. जो छात्र भारत में कक्षा 12 वीं पास करने के ठीक बाद कर सकते हैं. आमतौर पर डिज़ाइन, जनसंचार, आतिथ्य और मानविकी जैसे विभिन्न स्ट्रीम्स में कॉलेजों द्वारा 3 साल का Bachelor of Arts Course पेश किया जाता है

छात्र BA कोर्स Full time, part time, Cod response या Distance education माध्यम से कर सकते हैं. BA में छात्रों को आवश्यक रूप से 5 विषयों के साथ कुछ वैकल्पिक विषयों को पढ़ना होता है. छात्रों द्वारा चुने गए विषयों के आधार पर हर किसी के विषय अलग-अलग हो सकते हैं. मानविकी यानी Humanities स्ट्रीम्स के छात्रों में Bachelor of Arts (BA) बेहद लोकप्रिय होता है

BA करने के लिए योग्यता

BA पाठ्यक्रम के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
  • इसके अलावा, कुछ कॉलेज में BA के लिए योग्य होने लिए उम्मीदवारों को अपनी 12वी कक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए
  • कुछ कॉलेज Sc/ST उम्मीदवारों के लिए इस मानदंड में 5% अंक की छूट भी देते हैं.

BA के लिए आवश्यक Skillset

उम्मीदवार जो BA course करना चाहते हैं. उन्हें उन विषयों में रुचि रखने की आवश्यकता है जिन्हें वे अपने BA कोर्स में चुनते हैं. BA कोर्स के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ प्रमुख कौशल होने चाहिए जो नीचे दिए गए हैं –

  • अच्छा संचार कौशल (Good communication skills)
  • समस्या समाधान करने की कुशलताएं (Problem-solving skills)
  • प्रबंधन कौशल (Management skills)
  • विश्लेषणात्मक सोच (Analytical thinking)
  • लक्ष्य उन्मुखी (Goal-oriented)
  • दबाव में काम करने की क्षमता (Ability to work under pressure)
  • बौद्धिक जिज्ञासा (Intellectual curiosity)
  • संगठन कौशल (Organisation skills)
  • पारस्परिक कौशल (Interpersonal skills)

लोकप्रिय BA Specialisations

BA डिग्री मानविकी यानी Humanities के छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय होती है. क्योंकि यह अन्य प्रोग्राम्स की तुलना में अधिक specialization आफर करता है. BA Humanities में उपलब्ध कुछ लोकप्रिय specialization निम्नलिखित हैं

  • Language (French, German, Hindi, English, etc.)
  • Economics
  • Political Science
  • History
  • Psychology
  • Communication Studies
  • Philosophy
  • Archaeology
  • Sociology
  • Religious Studies

BA और BA(Hons) में अंतर

BA और BA(Hons) दोनों ही BA प्रोग्राम के अंतर्गत आने वाले कोर्स हैं. परंतु जब बात specialization और salary package की आती है तो दोनों में काफी फर्क होता है. चलिये इस फर्क को हम नीचे समझते हैं –

BA

BA(Hons)

BA कोर्स के अंदर Arts के सभी महत्वपूर्ण कोर्स सम्मिलित होते हैं. इसके अंतर्गत छात्रों को लगभग 5 विषय पढ़ने होते हैं

BA(Hons) में किसी भी एक विषय पर फोकस किया जाता है. इसमें एक सब्जेक्ट मुख्य होता है और इसके साथ दो अन्य Subsidiary विषय होते हैं, जिन्हें केवल दो वर्ष पढ़ाया जाता है. अंतिम साल यानी Final year में केवल एक ही विषय को पढ़ाया जाता है

BA कोर्स 3 साल का होता है

BA(Hons) कोर्स की अवधि भी 3 साल होती है

BA करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना होता है

BA(Hons) के लिए योग्य होने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए, साथ ही जिस विषय के साथ आप BA(hons) करना चाहते हैं आपको Qualifying level पर उस विषय को पढा होना चाहिए

BA के अंतर्गत कोई भी Specialization Offer नहीं की जाती है

BA(Hons) के अंतर्गत आपको Specialization Offer की जाती है

BA में दाखिला या Admission, मेरिट या एंट्रेन्स एग्जाम यानी प्रवेश परीक्षा के आधार पर हो सकता है

BA(Hons) में Admission दोनों, मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर दिया जाता है

BA करने के बाद मिलने वाली एवरेज सैलरी 2.5 लाख से 3.5 लाख/सालाना होती है

BA(Hons) करने के बाद मिलने वाली एवरेज सैलरी 3 लाख से 8 लाख/सालाना होती है

Read More –

BA करने के फायदे

BA की डिग्री हासिल करने के कई फायदे होते हैं जो निम्नलिखित हैं –

1 → बेहतर Career Opportunities – BA डिग्री प्रोग्राम के स्नातकों के पास बेहतर और ज्यादा कैरियर Opportunities होती हैं.

2 → बेहतर सैलेरी – BA स्नातक की डिग्री वाले लोग बिना डिग्री वाले लोगों की तुलना में अक्सर अधिक सैलरी पाते हैं.

3. → व्यक्तिगत लाभ – BA प्रोग्राम्स छात्रों को चुनौतियां पेश करते हैं. जो उनकी रचनात्मक सोच, समस्या समाधान, पारस्परिक और संचार कौशल में सुधार करते हैं.

4. → अधिक ज्ञान – BA प्रोग्राम्स के अंतर्गत छात्र विभिन्न विषयों को गहराई से पढ़ते हैं जिनसे उनके ज्ञान यानी नॉलेज में वृद्धि होती है.

5. → Skills – BA प्रोग्राम करने से छात्रों में कई तरह के स्किल्स Develop होते हैं जो उन्हें जीवन मे बेहतर बनाते हैं.

संक्षेप में

दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट बीए क्या है – What is BA in Hindi अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा

अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker