Hindi Poem : हम सभी ने कभी न कभी बचपन में अपने शिक्षकों से बहुत सी हिंदी कविताएं सुनी और सीखी होंगी. चूंकि छोटे बच्चों के लिए हिंदी कविताएं मनोरंजन का एक बेहतरीन माध्यम होती है इसीलिए प्रतिदिन इंटरनेट पर Hindi Poem for Kids को बहुत सर्च किया जाता है
क्या आप भी उन्हीं में से है जो कि Famous Hindi Poems ढूंढ रहे हैं तो आपका सब्र खत्म हुआ और आप एकदम सही जगह पर आ चुके हैं. हेलो नमस्कार, इस पोस्ट के माध्यम से आज मैं आपको Hindi Kavita का एक शानदार कलेक्शन बताऊंगा. तो आइए बिना समय गवाएं पढ़ते हैं
हिंदी कविताएं – Best Short Hindi Poem for Class 1, 2, 3, 4 Kids

𝆔 घडी है करती टिक टिक टिक 𝆔
घडी है करती टिक टिक टिक
गाड़ी करती छुक छुक छुक
घंटी बजती ठुन ठुन ठुन
गुड़िया नाचे छुन छुन छुन
घोडा भागे टप टप टप
पानी बरसे छप छप छप
चिड़िया करती चूँ चूँ चूँ
मुन्नी रोती ऊँ ऊँ ऊँ

𝆔 नानी नानी सुनो कहानी 𝆔
नानी नानी सुनो कहानी
एक था राजा एक थी रानी
राजा बैठा घोड़े पर
रानी बैठी पालकी पर
बारिश आई बरसा पानी
भीगा राजा बच गयी रानी

𝆔 गोल गोल पानी 𝆔
गोल गोल पानी
मम्मी मेरी रानी
पापा मेरे राजा
फल खाए ताज़ा
सोने की चिड़िया
चाँदी का दरवाजा
उसमे कौन आएगा
मेरा भैया राजा
𝆔 बिल्ली मौसी बड़ी सयानी 𝆔
बिल्ली मौसी बड़ी सयानी
सारे घर की प्यारी रानी
बड़े मजे से दूध पी जाती
चूहों को है नाच नचाती
𝆔 मछली जल की रानी है 𝆔
मछली जल की रानी है
जीवन उसका पानी है
हाथ लगाओ डर जाएगी
बाहर निकालो मर जाएगी
𝆔 मेरी रेल 𝆔
छूटी मेरी रेल
रे बाबू छूटी मेरी रेल
हट जाओ हट जाओ भैया
मैं न जानूं फिर कुछ भैया
टकरा जाये रेल
धक् धक् धक धक् धू धू धू धू
भक् भक् भक् भक् भू भू भू भू
छक् छक् छक् छक् छू छू छू छू
करती आई रेल
सुनो गार्ड ने दे दी सीटी
टिकट देखता फिरता टीटी
छूटी मेरी रेल
𝆔 होली 𝆔
बसंत की हवा के साथ
रंगती मन को
मलती चेहरे पर हाथ
ये होली लिए रंगों की टोली
लाल गुलाबी बैंगनी हरी पीली
ये नवरंगी तितली है
आज तो जाएगी घर घर
दर दर ये मौज मनाएंगी
भूल पुराने झगड़े सारे
सबको गले लगाएगी
पीली फूली सरसौं रानी
𝆔 हाथी राजा बहुत बड़े 𝆔
हाथी राजा बहुत बड़े
हाथी राजा बहुत बड़े
सूंड उठा कर कहाँ चले
मेरे घर तो आओ ना
हलवा पूरी खाओ न
आओ बैठो कुर्सी पर
कुर्सी बोली चर चर चर
𝆔 मेरी गुड़िया 𝆔
मेरी गुड़िया प्यारी-प्यारी
बातें उसकी न्यारी-न्यारी
नन्हीं सी यह फूल सी बच्ची
छोटी सी पर दिल की सच्ची
कोमल-कोमल हाथों वाली
नीली-नीली आँखों वाली
गोरे-गोरे गाल हैं उसके
भूरे-भूरे बाल हैं उसके
𝆔 फूल फूल तुम कितने अच्छे 𝆔
फूल फूल तुम कितने अच्छे
तुम्हे प्यार करते है बच्चे
रंग तुम्हे दे जाता कौन
इत्र छिड़क महकाता कौन
बतलाओ तो उसका नाम
करे सदा जो अच्छे काम
𝆔 चिड़िया के थे बच्चे चार 𝆔
चिड़िया के थे बच्चे चार
घर से निकले पंख पसार
दूर-दूर तक घूम के आये
घर आकर के वे चिल्लाए
देख लिया हमने जग सारा
अपना घर है सबसे प्यारा
𝆔 रंग-बिरंगे प्यारे फूल 𝆔
रंग-बिरंगे प्यारे फूल
प्रातः बाग में खिलते फूल
भौरें रहे कलियों पर झूल
सूरज जब सिर पर आता
खूब गर्मी बरसाता
लेकिन जब है बारिश आती
गर्मी सारी कहीं भाग जाती
तब खिलते हैं धरती पर
रंग-बिरंगे प्यारे फूल
सभी फूल हंसते हैं बाग में
जैसे बच्चों की मुस्कान
𝆔 कोयल रानी 𝆔
कोयल रानी कोयल रानी
काली काली बड़ी सयानी
किस झरने का पीती पानी
हो गयी जिससे मीठी वाणी
𝆔 लालाजी ने केला खाया 𝆔
लालाजी ने केला खाया
केला खा के मुंह पिचकाया
मुंह पिचका के कदम बढाया
पैर के नीचे छिलका आया
लालाजी तो गिरे धड़ाम
मुंह से निकला हाय राम हाय राम हाय राम
𝆔 कौवा आया 𝆔
कौवा आया कौवा आया
छीन किसी से रोटी लाया
एक लोमड़ी बड़ी सायानी
उसमे मुहं मे आया पानी
बोली भैया गीत सुनाओ
गीत सुनाकर मन बहलाओ
सुनकर यह कौवा हर्षाया
कावं कावं करके कुछ गाया
गिरी चोच से उसकी रोटी
भाग उठी लोमड़ी मोटी
𝆔 आओ बच्चो प्यारे बच्चो 𝆔
आओ बच्चो प्यारे बच्चो
मिलकर खेले हम एक खेल
आगे पीछे जुड़कर बच्चो
चलो बना ले लम्बी रेल
जो तोड़ेगा खेल की रेल
उसको जाना होगा जेल
अगर प्यार से खेले हम सब
बढ़ता है बच्चो मे मेल
𝆔 लाल बत्ती कहती थम 𝆔
लाल बत्ती कहती थम
चलते चलते रुकते हम
पीली कहती होशियार
रुकने को हो जा तैयार
हरी बताये चलते जाओ
आगे आगे बढ़ते जाओ
𝆔 मेरा देश निराला है 𝆔
मेरा देश निराला है
यहाँ कोई गोरा कोई काला है
पर आपस मे प्यार है
सुन्दर सुन्दर त्यौहार है
यहां हर बच्चा वीर है
शक्ति की तस्वीर है
देश का नाम है हिंदुस्तान
हम सब इसकी है संतान
𝆔 चंदा मामा गोल मटोल 𝆔
चंदा मामा गोल मटोल
कुछ तो बोल कुछ तो बोल
कल थे आधे आज हो गोल
खोल भी दो अब अपनी पोल
रात होते ही तुम आ जाते
संग संग सितारे लाते
और दिन मे कहा छिप जाते हो
कुछ तो बोल कुछ तो बोल
वो भी भागी ले पिचकारी
हो गया न आज कमाल
𝆔 तितली रानी 𝆔
तितली रानी तितली रानी
इतने सुन्दर पंख कहा से लायी हो
क्या तुम कोई शहज़ादी हो
या तुम कोई परी लोक से आई हो
फूल तुम्हे भी अच्छे लगते
फूल हमे भी भाते है
वह तुमको कैसे लगते है
जो फूल तोड़ ले जाते है
𝆔 आज इतवार है 𝆔
आज इतवार है
तोते को बुखार है
तोता गया बाग़
बाग़ मे था डॉक्टर
डॉक्टर ने लगायी सुई
तोता बोला उई उई उई
𝆔 सीटी बोली भागी रेल 𝆔
सीटी बोली भागी रेल
छुक छुक छुक छुक करती रेल
बिछुडो से मिलवाती रेल
दूर दूर ले जाती रेल
𝆔 सबके मन को बहुत ही भाता TV 𝆔
सबके मन को बहुत ही भाता TV
कितने करतब है दिखलाता
कभी हँसाता कभी रुलाता
दूर देख की सैर कराता
तरह तरह के स्वांग रचता
जादुई डिब्बा है कहलाता
𝆔 सुबह सवेरे आती तितली 𝆔
सुबह सवेरे आती तितली
फूल फूल पर जाती तितली
हरदम है मुस्काती तितली
सबकी मन को भाती तितली
𝆔 दादाजी के बाल सफेद 𝆔
दादजी के बाल सफेद
पर्वत की है बर्फ सफेद
हम सब के है दांत सफेद
सागर का है झाग सफेद
मैडम की है चौक सफेद
𝆔 आलू कचालू बेटा 𝆔
आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे
बन्दर की झोपडी में सो रहे थे
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे
मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे
भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे
𝆔 एक डाकिया 𝆔
देखो एक डाकिया आया
थैला एक हाथ में लाया
पहने है वो खाकी कपड़े
चिट्ठी कई हाथ में पकड़े
बांट रहा घर-घर में चिट्ठी
मुझको भी दो लाकर चिट्ठी
चिट्ठी में संदेशा आया
शादी में है हमें बुलाया
शादी में सब जाएंगे हम
खूब मिठाई खाएंगे हम
𝆔 कुकड़ू कु भई कुकड़ू कु 𝆔
कुकड़ू कु भई कुकड़ू कु
कहे मुर्गा कुकड़ू कु
उठो बच्चों आलस क्यूँ
कुकड़ू कु भई कुकड़ू कु
मुर्गा बोले कुकड़ू कु
𝆔 नानी माँ ने तोता पाला 𝆔
नानी माँ ने तोता पाला
करता दिन भर घड़बड़झाला
पिंजरे मे ही दौड़ लगता
मिट्टू-मिट्टू कह कर गाता
जाने कब करता आराम
नाम बताता मिट्टू राम
𝆔 तुम हो किसके फैन 𝆔
तुम हो किसके फैन
लिखो तुम हो किसके फैन
अंकल नहीं जानते आप
सबको भाता सुपर मैंन
मिक्की माउस पुराना है
स्पाइडर मैंन को आना है
मेरे सारे मुश्किल काम
उसको ही निपटाना है
𝆔 मुझको घंटी भाती है 𝆔
मुझको घंटी भाती है
पापा के मोबाइल की
उनको ध्यान दिलाती है
आफिस की फाइलो की
जिस दिन मुझे मिलेगा फ़ोन
बात करूँगा मे फ़ौरन
सचिन से, बच्चन जी से
आवाज बदल कर मैंडम से
𝆔 परियो की रानी 𝆔
कहते है, परियो की रानी
रहती है पर्वत के पार
रात चांदनी मे आ जाती
अपने नील पंख पसार
गुन गुन, गुन गुन, गाना गाती
फूले से करती श्रृंगार
छम छम छम छम नाच दिखती
उसके सुन्दर सखिया चार
𝆔 प्यार दो दुलार दो 𝆔
प्यार दो दुलार दो
हम बच्चो को प्यार दो
हमे शरारत भाती है
आपको गुस्सा आता है
आपको हम कैसे मना करे
जो जी मे आये वो करे
पर गुस्से को तो मार दो
हम बच्चो को प्यार दो
𝆔 होली का है हंगामा 𝆔
होली का है हंगामा
उड़ता है लाल गुलाल
इधर उधर सब दौड़ रहे है
तेज हो गयी है चाल
दादी जी पर रंग डाला
तो आ गया भूचाल
𝆔 नन्हीं जल की बूंदें 𝆔
नन्हीं जल की बूंदें
प्यारी-प्यारी जल की बूंदें
बरसातों में खेलें-कूदें
ऊपर से गिरकर मिट जाए
सभी बच्चों का दिल बहलाए
सारे मिल बूंदें बन जाएं
तब मानव की प्यास बुझाएं
पानी को हम चलो बचाएं
बिना वजह इसे न बहाएं
𝆔 गोल 𝆔
पापा जी का डंडा गोल
मम्मी जी की रोटी गोल
नानी जी की ऐनक गोल
नाना जी का पैसा गोल
बच्चे कहते लड्डू गोल
मैडम कहतीं दुनिया गो
𝆔 तितली हूं या परी 𝆔
तितली हूं या परी
होठों पर मुस्कान खिली है
आंखों में है जादू
मुझे देखकर खुश कितने हैं
मेरे अम्मा बापू
मुंडन अभी करा के आई
लगती हूं मैं कैसी
फूलों पर बैठी तितली हूं
या हूं परियों जैसी
𝆔 चुन्नू मुन्नू थे दो भाई 𝆔
चुन्नू मुन्नू थे दो भाई
रसगुल्ले पर हुई लड़ाई
चुन्नू बोला मैं खाऊंगा
मुन्नू बोला मैं खाऊंगा
हल्ला सुन कर मम्मी आई
दोनों को एक चपत लगाई
कभी न लड़ना कभी न झगड़ना
आपस में तुम मिलकर रहना
𝆔 नया साल 𝆔
नया साल है नया साल है
खूब ख़ुशी है खूब धमाल है
पढ़ने लिखने से छुट्टी है
घर बाहर हर पल मस्ती है
खाना पीना माल टाल है
नया साल है नया साल है
सभी ओर उत्सव की धूम है
लगा साथियों का हुजूम है
गाना वाना मस्त ताल है
नया साल है नया साल है
𝆔 आलू बोला मुझको खा लो 𝆔
आलू बोला मुझको खा लो
मैं तुमको मोटा कर दूंगा
पालक बोली मुझको खा लो
मैं तुमको ताकत दे दूँगी
गाजर, भिन्डी, बैंगन बोले
गोभी, मटर, टमाटर बोले
अगर हमें भी खाओगे
जल्दी बड़े हो जाओगे
𝆔 टी.वी मे देखा मैंने 𝆔
टी.वी मे देखा मैंने
बच्चो को दिशुम दिशुम करते
खो दिए ख़ुशी से मैंने होश
मुझको भी फिर आया जोश
बबलू को मारा चांटा
तिनकी को मारा घूसा
लेकिन मुझको पता था क्या
डॉट पड़ी माँ से पापा ने कान खिचे
𝆔 खेलो खेल खिलोनो से 𝆔
खेलो खेल खिलोनो से
मत खेलो बंदूक तलवार से
न कहो शटउप, न करो शूट
पहनो हरदम सूट बूट
आपस मे लड़ना कैसे
कह दो हमसे हो गयी भूल
फिर भी न माने कोई
दे दो प्यारा सा एक फूल
𝆔 मेरा एक प्यारा परिवार है 𝆔
मेरा एक प्यारा परिवार है
इसमे दादा दादी है
छोटे चाचू मेरे दोस्त
खेल खिलाती चाची है
मम्मी पापा सबसे अच्छे
लम्बे ताऊ छोटी ताई
हम सब मिलकर रहते है
सारे सुख दुःख साथ सहते है
𝆔 मेरा एक प्यारा परिवार है 𝆔
देखो एक मदारी आया
साथ मैं बन्दर बंदरिया लाया
डम डम डमरू बजा रहा है
अपना बन्दर नचा रहा है
चली बंदरिया देकर ताने
बन्दर उसको लगा मनाने
𝆔 तरह तरह के करता काम 𝆔
तरह तरह के करता काम
कंप्यूटर है इसका नाम
इसमे होती CD ड्राइव
दिखलाती तुमको सब लाइव
इसमे होता एक मॉनिटर
जितनी चाहो देखो पिक्चर
तरह तरह के खेलो खेल
इससे भेजो तुम ईमेल
𝆔 बिस्तर पर मै सोयी थी 𝆔
बिस्तर पर मै सोयी थी
सपनो में मैं खोयी थी
एक परी उड़कर आई
मुझे देखकर मुस्काई
तरह तरह के दे उपहार
चली गयी वह पंख पसार
दोनों ने है रंग जमाया
कितना सुन्दर खेल दिखाया
𝆔 प्यास लगे तो पीयें पानी 𝆔
प्यास लगे तो पीयें पानी
नहाने धोने मे भी पानी
पौधे मे हम डाले
पानी कुत्ता बिल्ली मांगे पानी
बिन पानी हम जी न पाएं
फिर पानी क्यों व्यर्थ बहाये
नल मे खुला न छोड़ो पानी
टप टप टप टप बहा पानी
पानी को तुम खूब बचाओ
काम पड़े तब उसे बहाओ
𝆔 कोयल रानी कोयल रानी 𝆔
कोयल रानी कोयल रानी
काली काली बड़ी सयानी
किस झरने का पीती पानी
हो गयी जिससे मीठी वाणी
𝆔 गाड़ी करती छुक छुक छुक 𝆔
गाड़ी करती छुक छुक छुक
घंटी बजती ठुन ठुन ठुन
गुड़िया नाचे छुन छुन छुन
घोडा भागे टप टप टप
पानी बरसे छप छप छप
चिड़िया करती चूँ चूँ चूँ
मुन्नी रोती ऊँ ऊँ ऊँ
𝆔 ऊंट मरुस्थल का राजा है 𝆔
ऊंट मरुस्थल का राजा है
कड़ी धूप में भी ताज़ा है
पानी पी ले एक दो घूँट
मीलों सरपट दौड़े ऊँट
Read This Post – पर्यावरण पर कविताएं
संक्षेप में – Nursery Rhymes in Hindi
उम्मीद है आपको बच्चों के लिए हिंदी कविताएं (Hindi Poem for Kids) का कलेक्शन अच्छा लगा होगा. आपको कौन सी कविता सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा
MDS BLOG पर इसी तरह की विभिन्न जानकारियां हर दिन अपडेट होती रहती है. नई-नई जानकारियों को जानने के लिए MDS के साथ जरुर जुड़े. Hindi Poem for Class 1 लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !