Educational

जीव विज्ञान किसे कहते हैं इसकी परिभाषा

नमस्कार दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं जीव विज्ञान किसे कहते हैं – What is Biology in Hindi और जीव विज्ञान की शाखाएं कौन-कौन सी है? तो आज इस पोस्ट में आपको जीव विज्ञान का महत्व और जीव विज्ञान के लाभ इन सभी सवालों के बारे में जानकारी दी जाएगी

हमने इससे पहले आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित आदि के बारे में भी बताया है जिन्हें कि आप पढ़ सकते हैं. आइए जानते हैं जीव विज्ञान की परिभाषा क्या है?

जीव विज्ञान क्या है – What is Biology in Hindi

जीव विज्ञान (बायोलॉजी) क्या है - What is Biology in Hindi, Biology meaning in hindi, जीव विज्ञान की परिभाषाBiology meaning in hindi ⇒ जीवन के अध्ययन को ही जीव विज्ञान या Biology कहा जाता है. Biology शब्द की उत्पत्ति Greek भाषा के Bios जिसका अर्थ है जीवन, और logos जिसका अर्थ है अध्ययन से हुई है

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि जीवन का अध्ययन या विज्ञान ही Biology कहलाता है. सामान्य तौर पर, Biology के अंतर्गत जीवों की संरचना, कार्य, वृद्धि, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन किया जाता है

बायोलॉजी का महत्व – Importance of Biology in Hindi

Biology हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें यह समझने में मदद करती है कि जीवित चीजें कैसे काम करती हैं और वे कैसे कार्य करती हैं?

Biology में हो रही प्रगति ने वैज्ञानिकों को बीमारियों के लिए बेहतर दवाएं और उपचार विकसित करने में सहायता प्रदान की है. साथ ही इसके जरिये हमें यह समझने में मदद मिलती है कि कैसे बदलता परिवेश, पौधों और जानवरों को प्रभावित कर सकता है

इसके जरिये हम इंसानों की बढ़ती आबादी के लिए पर्याप्त भोजन का उत्पादन कर सकते हैं और यह अनुमान लगा सकते हैं कि कौन-सा भोजन हमारे शरीर को किस प्रकार प्रभावित कर सकता है

Modern Biology के Basic principles

“Managing Science” किताब के अनुसार modern biology के 4 basic principles हैं जो निम्नलिखित हैं-

  1. Cell Theory
  2. Gene Theory
  3. Homeostasis
  4. Evolution

Cell Theory

इसे हिंदी में कोशिका सिद्धांत कहा जाता है. इस सिद्धांत के अनुसार सभी जीवित चीजें Cells यानी कोशिकाओं नामक मौलिक इकाइयों से बनी होती हैं और सभी कोशिकाएं पहले से मौजूद कोशिकाओं से आती हैं

Gene theory

इस सिद्धांत के अनुसार सभी जीवित चीजों में DNA अणु होते हैं जो कोशिकाओं की संरचनाओं और कार्यों को Code करते हैं

Homeostasis

इस सिद्धांत के अनुसार सभी जीवित चीज़ें संतुलन की स्थिति बनाये रखती हैं. जो उन्हें अपने पर्यावरण में Survive करने में सहायता प्रदान करती है

Evolution

Evolution या विकास वह सिद्धांत है जो यह बताता है कि किस प्रकार से सभी जीवित चीज़ें निरंतर बदल सकती हैं या विकास करती हैं ताकि वे अपने पर्यावरण में बेहतर तरीके से Survive कर सकें

जीव विज्ञान की शाखाएं – Branches of biology in Hindi

Biology की कई सारी branches और sub disciplines हैं. इसकी कुछ मुख्य branches निम्नलिखित हैं

  • Biochemistry
  • Ecology
  • Genetics
  • Physiology

Biochemistry

यह Biology की वह शाखा है जिसके अंतर्गत जीवों में होने वाली और उनसे संबंधित Chemical processes के बारे में अध्ययन किया जाता है. उदाहरण के तौर पर Pharmacology, Biochemistry की एक शाखा है जो यह अध्ययन करती है कि Drugs किस प्रकार से शरीर में मौजूद Chemicals के साथ interact करती है

Ecology

यह Biology की वह शाखा है जिसके अंतर्गत यह अध्ययन किया जाता है कि जीव अपने environment के साथ किस प्रकार से interact करते हैं. उदाहरण के तौर पर एक Ecologist यह अध्ययन करता है कि मधुमक्खियों का behavior उनके आस पास रह रहे इंसानों से किस प्रकार से प्रभावित होता है

Genetics

Biology की वह शाखा जिसके अंतर्गत आनुवंशिकता का अध्ययन किया जाता है Genetics कहलाती है. आनुवंशिकता यह अध्ययन करती है कि Genes किस प्रकार से माता-पिता से उनकी संतानों को मिलती है और यह किस प्रकार से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न होती है

Physiology

यह Biology की वह शाखा है जिसके अंतर्गत यह अध्ययन किया जाता है कि Living things किस प्रकार से काम करती हैं. Physiology के अंतर्गत Biological processes जैसे कोई अंग कैसे कार्य करता है और बाहर के वातावरण का इस पर क्या प्रभाव पड़ता है आदि चीजों के बारे में अध्ययन किया जाता है

जैसे- एक study के बाद Physiologist ने यह पता लगाया है कि किस प्रकार Music सुनने से हमारी body में Physical changes आते हैं

जीव विज्ञान के लाभ – Benefits of Biology in Hindi

Biology के कई फायदे हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं

  • Biology के जरिये हमें अपने वातावरण और प्रकृति के बारे में सीखने और जानने का मौका मिलता है
  • Biology के जरिये इंसानों को अपने शरीर और उसके अंगों के बारे में जानकारी मिलती है
  • Biology के जरिये हमें रोगों के कारणों, प्रभावों और उनके उपाय ढूंढने में भी मदद मिलती है
  • इसके जरिये हमें प्रकृति और जीवों में हुए बदलावों या विकास के बारे में अध्ययन करने का मौका मिलता है
  • Biology का इस्तेमाल कई क्षेत्रों जैसे – Agriculture, Horticulture, Medicines आदि में किया जाता है

संक्षेप में

दोस्तों उम्मीद है आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा और जाना होगा कि जीव विज्ञान क्या है – What is Biology in Hindi अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ तथा सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिएगा

अगर आप ऐसी जानकारियों से जुड़ा रहना चाहते हैं तो MDS Blog के साथ जरूर जुड़िए. यह Post पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker