आखिर ब्लॉकचेन क्या है – What is Blockchain Technology in Hindi फिलहाल Bitcoin बहुत समय तक सुर्ख़ियों में रहा है. लोगों में Bitcoin को लेकर बहुत उम्मीद पैदा हुई है क्योंकि Bitcoin की कीमत दिनबदिन बढती जा रही है. लेकिन क्या आप जानना चाहते हैं की Bitcoin के पीछे की technology क्या है? यदि हाँ तब आपको ये पोस्ट ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है? जरुर पसदं आएगी.
Bitcoin का सम्बन्ध ब्लॉकचेन से है इसलिए आपको ब्लॉकचेन के विषय में जानना होगा. ब्लॉकचेन कैसे काम करता है अब इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के बारे में जानना जरूरी है.
ब्लॉकचेन तकनीक हमारे IT Industry को उस प्रकार से बदलने वाला है जिस प्रकार Linux एक दशक से modern application development का मूल रहा है ठीक वैसे ही ब्लॉकचेन भी आने वाले समय में एक बहुत ही बेहतरीन जरिया बनने वाला है Information sharing करने का और जो की lower cost होगा और बड़ी आसानी से इसे Implement किया जा सकता है.
लेकिन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को लेकर लोगों में काफी प्रचार उत्पन्न हुआ. क्योंकि उन्हें लगा की ये हमारे भविष्य के technology को पूरी तरह से बदल सकता है. ये बात काफी हद तक सही भी है लेकिन ऐसे बोलने से तो बात समझ में नहीं आएगा बल्कि हमें ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को समझना होगा इसके अलग-अलग पहलुओं पर विचार करना होगा फिर जाकर हम ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को बेहतर बोल सकते हैं.
ये बात तो सही है की ब्लॉकचेन को अपनाने की गति बहुत ही धीमी है. लेकिन Technology experts का मानना है आने वाले समय में ये गति धीरे-धीरे तेज होने वाली है. जो की हमारे लिए एक अच्छी खबर है. भविष्य में ये टेक्नोलॉजी पुरे दुनिया को बदलने वाली है. यह सब कैसे संभव है इसे जानने के लिए इस पोस्ट को आपको पूरा पढ़ना होगा तभी आप ब्लॉकचेन के बारे में सोच विचार कर सकते हैं.
ब्लॉकचेन क्या है – What is Blockchain in Hindi
ब्लॉकचेन तकनीक एक ऐसी तकनीक है जिसमें क्रेता, विक्रेता के मध्य सीधा ही पैसे का Transfer किया जाता है. इस ट्रांजेक्शन में किसी भी Middlemen की आवश्यकता नहीं होती है. वर्तमान में दो लोगों के मध्य पैसों का स्थानान्तरण तीसरे पक्ष के माध्यम से ही होता है. जैसे Bank, PayPal, money transfer आदि और हमें इन लेनदेन के लिए सेवा शुल्क अधिक देना होता है.
जबकि ब्लॉकचेन में तीसरे पक्ष की आवश्यकता नहीं होती है. ब्लॉकचेन तकनीक में किये गये ट्रांजेक्शन में बहुत कम समय लगता है इसके अलावा ब्लॉकचेन पूर्ण रुप से सुरक्षित है. 2008-09 में Bitcoin टेक्नोलॉजी द्वारा लाॅन्च की गई यह तकनीक बेहद जटिल है इसे हैक करना मुश्किल समझा जाता है और यह कभी भी हुए सभी डिजिटल ट्रांजेक्शन का ब्योरा रखती है.
साइबर क्राइम और हैकिंग को रोकने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक को Full-proof सिस्टम के तौर पर जाना जाता है. ब्लॉकचेन वितरित डाटाबेस होती है इसमें लगातार कई रिकार्ड्स को संधारित किया जाता है. जिन्हें ब्लॉक कहते हैं जिसमे प्रत्येक ब्लॉक अपने पूर्व के ब्लॉक से लिंक रहता है.
इस तकीनीकी में हजारों कंप्यूटर पर Encrypted अथवा गुप्त रूप से डाटा सुरक्षित रहता है. इसे पब्लिक लेजर भी कहते हैं. इसे हैक करने के लिए सभी हजारो कंप्यूटर में एक साथ साइबर अटैक करना होगा. जो की नामुमकिन है ब्लॉकचेन डिजिटल करेंसी Bitcoin पर आधारित है.
Bitcoin मुद्रा विकेंद्रित क्रिप्टो करेंसी होती है. जिसे कभी भी कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे सातोशी नाकामोतो ने खोजा था. यह मुद्रा तेजी से लोकप्रिय हो रही है. सन 2005 में जहाँ एक Bitcoin की कीमत 5रु थी वहीं आज की तारीख में एक Bitcoin की कीमत लगभग 7 लाख रुपये है.
Bitcoin पर किसी व्यक्ति, सरकार या कम्पनी का स्वामित्व नहीं होता है. इस कारण कभी किसी तरह की बेईमानी होती है. तो उस पर कोई कार्यवाही भी नहीं हो सकती क्योकि यह सरकार के कण्ट्रोल में नहीं है और सुरक्षित होने के कारण ड्रग्स स्मगलिंग आदि आपराधिक कार्यों में इसका दुरूपयोग बढ़ रहा है.
हालांकि भारत में इसका उपयोग गैरकानूनी है. भारत मैं हैकिंग रोकने और साइबर सिक्योरिटरी को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक लागू करने वाला आंध्र प्रदेश पहला राज्य है और हो भी क्यों ना क्योंकि इंटरनेट की दुनिया में राज करने वाला गूगल का ऑफिस यहीं स्थित है.
ब्लॉकचेन की परिभाषा – Blockchain Definition In Hindi
वैसे ब्लॉकचेन के बारे में आपने जान ही लिया है अगर इसकी शॉट परिभाषा देखी जाए तो – “एक सिस्टम जिसमें Bitcoin या किसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में किए गए लेनदेन का रिकॉर्ड कई कंप्यूटरों में बनाए रखा जाता है जो कि Peer-to-peer network से जुड़े होते हैं ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कहलाती है”
ब्लॉकचेन किसने बनाया है
ब्लॉकचेन तकनीक का पहला दर्ज उल्लेख एक दस्तावेज, या व्हाइटपेपर में आया था. 2008 में बिटकॉइन के रहस्यमय संस्थापक या संस्थापकों द्वारा प्रकाशित किया गया था. जिसे केवल सातोशी नाकामोटो के रूप में जाना जाता है.
5 अप्रैल 1975 को जन्मे जापान के रहने वाले एक व्यक्ति के शुरुआती पत्रों में दावा करने वाले नाकामोटो के दावे के साथ इस निर्विवाद रूप से शानदार कोडर की असली पहचान की अटकलें आज भी जारी हैं.
Read More –
- मशीन लर्निंग क्या है और कैसे काम करता है
- हैकिंग क्या है और हैकर कैसे बने
- डार्क वेब क्या है और कैसे काम करता है
Conclusion
दोस्तों वैसे देखा जाए तो आने वाले टाइम में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एक बेहद उपयोगी टेक्नोलॉजी होगी जो कि हमारे कामों को आसान बनाएगी क्योंकि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी बहुत ही सिक्योर है.
तो किसी भी यूजर को इसे यूज करने में दिक्कत नहीं होगी यानी कि किसी भी यूजर को हैकिंग का खतरा नहीं रहेगा. ब्लॉकचेन की इस जानकारी के बारे में अगर आपके मन में कोई सवाल उठ रहा है तो आप पूछ सकते हैं.
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको ब्लॉकचेन क्या है – What is Blockchain Technology in Hindi यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर आपको इंटरनेट की यह जानकारी कुछ काम की लगी तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिएगा
अगर आप ऐसी ही जानकारियों में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप MDS Blog के साथ जुड़ सकते हैं जहां कि आपको हर प्रकार की नई-नई जानकारियां दी जाती है और अगर आप हमारे साथ अपनी कोई भी जानकारी शेयर करना चाहते हैं. तो आप हमसे संपर्क जरूर कीजिएगा. हम आपके द्वारा दी गई जानकारी को MDS Blog पर शेयर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
धन्यवाद!
nice article
Blockchain या Blockchain Technology एक पर की डिजिटल तकनीकी है| ब्लॉकचैन तकनिकी डिजिटल तकनिकी की तरह की काम करती है जिस तरह डिजिटल तकनिकी से बहुत ही सूचनाओं का आदान प्रदान होता है,
वैसे ही Blockchain Technology काम करती है परन्तु ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी डिजिटल टेक्नोलॉजी से उच्च स्तर की तकनिकी है
Nic blog Kya apka youtube channel bhi h
जी अभी तो नहीं लेकिन आने वाले समय में हम यूट्यूब पर भी उपलब्ध होंगे