ब्लॉगिंग का नाम हाली के कुछ वर्षों में काफी सुर्खियों में आया है और हर कोई ब्लॉगिंग के बारे में जानना चाहता है. आखिर यह ब्लॉगिंग क्या है – What is Blogging in Hindi और ब्लॉग कैसे बनाएं? क्या आप भी जानना चाहते हैं तो आपने एकदम सही पोस्ट को चुना है
Hello दोस्तों स्वागत है आपका MDS Blog में, हम आशा करते हैं कि आप सभी कुशल मंगल होंगे और अपना ख्याल रख रहे होंगे. दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे विषय के बारे में जो बहुत चर्चा में है. खासकर जब से कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हुआ है वह विषय है Blog या Blogging
आज सभी लोग यह समझ चुके हैं कि Jobs का कोई भरोसा नहीं है और कभी भी हमें अपनी Jobs से हाथ धोने पड़ सकते हैं. सभी तरफ चर्चा चल रही है कि Online Business हर व्यक्ति को करना चाहिए और Income का एक ऑनलाइन Source जरूर होना चाहिए. जिससे आप यदि जॉब नहीं कर पाते हैं तो घर बैठे अपने कंप्यूटर से इंटरनेट की मदद से खुद के लिए काम कर अपनी रोज़ी रोटी चला सकें
Online income का एक अच्छा source हो सकता है ब्लॉग, जी हाँ ब्लॉगिंग के जरिये आप अपने लिए Income generate कर सकते हैं वो भी घर बैठे, इसे आप Part time के रूप में कर सकते हैं साथ ही साथ आप चाहें तो इसे कैरियर के रूप में भी चुन सकते हैं. तो चलिए सबसे पहले ब्लॉग क्या है (Blog Kya hai) जानते हैं
ब्लॉग क्या है – What is Blog in Hindi

दरअसल ब्लॉग एक प्रकार का वेबसाइट होता है जहाँ पर निरंतर Content या Information साझा की जाती है. ब्लॉग में आप अपने अनुभव, यदि आपको किसी विषय की जानकारी है तो उसे तथा किसी विषय के बारे में लोगों तक लिखकर जानकारी शेयर करते हैं
अब जैसे उदाहरण के लिए आप हमारी इस वेबसाइट पर ब्लॉग क्या है? इसके बारे में पढ़ रहे हैं, असल में यह भी एक ब्लॉग ही है. यहां हम आपको हर रोज़ कुछ न कुछ नया सिखाते हैं और आप तक कुछ न कुछ Information या Content साझा करते हैं
अब आप समझ गए होंगे कि Blog एक वेबसाइट होती है. जहाँ आपसे Infromal या सामान्य बातचीत की भाषा में किसी विषय के बारे में जानकारी शेयर की जाती है. आइये अब ब्लॉगिंग क्या है (Blogging kya hai) के बारे में जानते है
ब्लॉगिंग क्या है – What is Blogging in Hindi
ब्लॉग से संबंधित ब्लॉगिंग एक ऐसा कार्य है जिसमें कि आपको लगातार अपने ब्लॉग को समय-समय पर अपडेट करना होता है. कहने का मतलब यह है कि यदि आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है. तो उसमें लगातार कंटेंट मैनेजमेंट, कंटेंट अपडेट, नई पोस्ट लिखने का कार्य ही ब्लॉगिंग कहलाता है. चलिए आपको थोड़ा ब्लॉगिंग से जुड़े Technical words के बारे में भी बताता हूं
Blogging में प्रयोग होने वाले कुछ Technical words
- Blogger
- Niche
- Content
- Blog post
Blogger
ब्लॉग जिस व्यक्ति का होता है या जो व्यक्ति ब्लॉग को Handle करता है उसे ब्लॉगर कहते हैं. यानी साधारण भाषा में कहें तो ब्लॉग का मालिक ही Blogger होता है
Niche
आपने देखा होगा कि कोई भी ब्लॉग किसी एक खास टॉपिक या विषय पर अक्सर लिखा जाता है. उसी विषय को आप उस Blog का Niche कहते हैं. जैसे हमारे इस ब्लॉग में हम आपको Technology और Education के बारे में बताते और सिखाते हैं तो हमारे इस ब्लॉग का Niche, Tech और Education है
Content
ब्लॉग में आपको किसी विषय के बारे में लिखकर या अन्य तरीकों के माध्यम से जानकारी प्रदान की जाती है जिसे Content कहते हैं. जैसे अभी आप Blog के बारे में पढ़ रहे हैं तो यह जानकारी Text Content में है
Blog Post
आप सभी फेसबुक या अन्य कोई सोशल मीडिया साइट तो जरूर Use करते होंगे. उसमे जब आप फोटो, वीडियो, ऑडियो आदि कुछ शेयर करते हैं तो उसे पोस्ट कहा जाता है. ठीक उसी प्रकार जब किसी ब्लॉग में कुछ जानकारी शेयर की जाती है तो उसे हम ब्लॉग पोस्ट कहते हैं
ब्लॉग्गिंग के प्रकार – Types of Blogging in Hindi
ब्लॉग क्या है? यह तो अब आप समझ ही चुके हैं. तो अब हम बात करते हैं कि ब्लॉग्गिंग कितने प्रकार की होती है? दरअसल ब्लॉगिंग दो तरह की होती है. इन्हीं के अंतर्गत ब्लॉग को बांटा जाता है
- Personal Blogging
- Professional Blogging
Personal Blogging in Hindi
पर्सनल ब्लॉगिंग को Hobby blogging के नाम से भी जाना जाता है. नाम से ही हम समझ सकते हैं कि जब कोई व्यक्ति अपने Personal experience को ब्लॉग के माध्यम से शेयर करता है तो उसे Personal Blogging कहा जाता है. यहाँ ब्लॉगिंग को Profession के रूप में न करके सिर्फ hobby के रूप में किया जाता है
Professional Blogging in Hindi
नाम से ही हमे समझ आता है कि जब कोई व्यक्ति ब्लॉगिंग को Profession यानी रोजगार के रूप में करता है तो उसे हम प्रोफेशनल ब्लॉगिंग कहते हैं. यहाँ पर व्यक्ति ब्लॉगिंग के जरिये पैसे कमाने की कोशिश करता है
ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉगर अपने ब्लॉग में Ads लगाता है, किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट या sell करता है और भी कई अन्य तरीकों से वह अपने ब्लॉग के जरिये Revenue generate करता है
ब्लॉग कैसे बनाएं – How to Make a Blog in Hindi

ब्लॉगिंग करने के बहुत से तरीके होते हैं. कुछ तरीके मुफ्त होते हैं और कुछ तरीको में आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं. मुख्य रूप से समझें तो ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे पहले डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होती है. हालांकि आप फ्री में भी ब्लॉग बना सकते हैं
Domain – डोमेन दरअसल आपके ब्लॉग का नाम होता है जिस पर आप ब्लॉग Setup करते हैं. जैसे हमारा डोमेन नाम mydigitalsupport.in है. सबसे पहले आपको एक डोमेन खरीदना होता है जिस पर आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं हालांकि आप फ्री में भी डोमेन ले सकते
Hosting – होस्टिंग आपके ब्लॉग के लिये स्टोर रूम का कार्य करता है. जब भी आप अपने ब्लॉग पर कुछ भी काम करते हैं तो वह आपकी होस्टिंग में स्टोर होता है. कई वेबसाइट जैसे Blogger.com पर जाकर आप मुफ्त में भी अपना एक ब्लॉग Create कर सकते हैं किंतु वहाँ पर आपको आपके ब्लॉग पर पूरा Control नहीं मिलता है. इसीलिए आप अपने लिए एक Domain और Hosting खरीद सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग का पूरा कंट्रोल आपके हाथ में होता है
एक बार आप अपना Domain और Hosting खरीद लेते हैं और ब्लॉग Setup कर लेते हैं उसके बाद आप ब्लॉग लिखना और पोस्ट पब्लिश करना शुरू कर सकते हैं. मेरी राय रहेगी कि यदि आप ब्लॉगिंग सीख रहे हैं तो आप फ्री होस्टिंग और फ्री डोमेन नेम को ही उपयोग में लाएं जोकि Blogger.com पर उपलब्ध है. ब्लॉग बनाने के लिए आप विभिन्न तरह के यूट्यूब वीडियो ट्यूटोरियल्स भी देख सकते हैं
ब्लॉग्गिंग के फायदे – Benefits of Blogging in Hindi
यदि आप किसी विषय की अच्छी जानकारी रखते हैं और उस जानकारी को लोगों तक साझा करना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग एक बहुत ही अच्छी तकनीक साबित होती है. इसके कई फायदे होते हैं जैसे
- आप लोगों तक अपने अनुभव और ज्ञान को शेयर कर सकते हैं.
- आप अपने ज्ञान की सहायता से लोगों को जानकारी देकर लोगों को कई विषयों के बारे में जागरूक बना सकते हैं और उन्हें सिखा सकते हैं.
- आप अपने ब्लॉग को Monetize करके उससे पैसे कमा सकते हैं.
- ब्लॉग के जरिये आप अपने लिए एक Extra income source बना सकते हैं.
- ब्लॉग बनाकर आप घर बैठे ही full time या Part time काम कर पैसे कमा सकते हैं.
- आप ब्लॉगिंग के जरिये अपने Business को grow कर सकते हैं.
- यदि आप लिखने का शौक रखते हैं तो ब्लॉग लिखकर आप अपना शौक भी पूरा कर सकते हैं.
- ब्लॉगिंग के जरिए हम एक अच्छा राइटर बनने के साथ-साथ बहुत सारी जानकारियों से भी वाकिफ होते हैं जोकि निजी जीवन में उपयोगी होती है.
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं – How to Earn money from Blog in Hindi
सभी लोग चाहते हैं की वो घर बैठे पैसे कमाएं, पर बिना मेहनत के पैसा कमाना सम्भव नहीं होता है. ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए भी आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है. ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके अलग-अलग होते हैं. लेकिन सबसे जरूरी चीज होती है कि कितने लोग आपका ब्लॉग पढ़ने आते हैं और कितने लोगों को वह पसंद आता है. क्योंकि ब्लॉग से तभी पैसा कमाया जा सकता है जब लोग आपके ब्लॉग पर आयें
Ads के जरिये ब्लॉग से पैसे कमाना
आप अपने ब्लॉग पर Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं. जब आपके ब्लॉग पर लोग आते हैं और वह वहाँ दिख रहे Ads पर क्लिक करते हैं तो उसके लिए हर क्लिक पर आपको पैसे मिलते हैं
Affiliate द्वारा ब्लॉग से पैसे कमाना
जब आप किसी कंपनी, Brand के प्रोडक्ट या सर्विस को अपने ब्लॉग के द्वारा बेचते हैं तो जितने भी Sale आपके ब्लॉग के द्वारा होती है उसके बदले में आपको कंपनी या ब्रांड द्वारा Commission दिया जाता है जिससे आप पैसे कमाते हैं
अपने Product या Service को बेचकर ब्लॉग से पैसे कमाना
यदि आप खुद कोई प्रोडक्ट या सर्विस Sell करते हैं तो आप अपने ब्लॉग के जरिये लोगों को अपना प्रोडक्ट या सर्विस बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं
एक अच्छा ब्लॉग कैसा होता है?
यदि आप ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक अच्छा ब्लॉग बनाना होता है जिसे लोग पसंद करें. एक अच्छे ब्लॉग में कुछ गुण होने चाहिये जैसे
- एक अच्छा ब्लॉग सरल भाषा में लिखा जाता है जिससे पढ़ने वाले उसे आसानी से पढ़ और समझ सकें.
- ब्लॉग का जो Content उपलब्ध होता है वह किसी भी तरह से Copied नहीं होना चाहिए.
- आपका ब्लॉग Unique होना चाहिए.
- ब्लॉग का उद्देश्य लोगों तक अच्छे से जानकारी पहुंचाना होना चाहिए.
- ब्लॉग पैसों के लिए नहीं बल्कि लोगों के लिए लिखा जाना चाहिए.
- आपको ब्लॉग पर निरंतर काम करते रहना चाहिए और नए नए Content डालते रहना चाहिए.
- आपका ब्लॉग उसी विषय पर होना चाहिए जिसकी आपको अच्छी जानकारी हो तभी आप लोगों तक सही जानकारी दे पाते हैं.
संक्षेप में (ब्लॉगिंग क्या है)
अब देखिए ब्लॉगिंग केवल पैसा कमाने का जरिया ही नहीं है बल्कि यह एक प्रोफेशनल बिजनेस है. यदि आप इसे सही नजरिए से देखते हैं तो यह एक फ्यूचर बिजनेस है. दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट ब्लॉगिंग क्या है – What is Blogging in Hindi अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !
Aap ne bhut si jankari di hai jo k bhut hi kaam ki hai. ase hi or bhi jankari humare liye aap likhiye taaki sabhi ko sahi jankari ho sake
आपका शुक्रिया अपना प्यार MDS के साथ बनाए रखें