क्या आप भी जानना चाहते हैं कि बिजनेस क्या है (Business Kya Hai), दोस्त यदि आपका भी सपना खुद का बिजनेस करने का है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी
Hello दोस्तों कैसे है आप? आशा करते है कि आप स्वस्थ और सुरक्षित होंगे. दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है Business के बारे में
बिजनेस क्या है और बिजनेस कैसे करें तो चलिए दोस्तों जानते हैं
बिजनेस क्या है – What is Business in Hindi
दोस्तों Business की परिभाषा को समझे तो Business एक इस प्रकार का Economic System या Organization होता है. जो किसी Product या Service यानी उत्पाद और सेवाओं का निर्माण कर उन्हें सरकार या उपभोक्ताओं आदि तक पहुँचाकर या बेचकर पैसे कमाता है
आसान शब्दों मे समझे तो उपभोक्ताओं की आवश्यकता के अनुसार किसी Product या Service को बनाकर उनको उपलब्ध कराना और इसके बदले में उनसे पैसे लेने की प्रक्रिया ही Business कहलाती है
उदाहरण के तौर पर हम बड़ी बड़ी कंपनियों को ले लेते हैं जैसे Tata, Reliance आदि ये सभी Business करते हैं यानी अपना Product बनाकर लोगों तक पँहुचाते है जिसके बदले इन्हें धन लाभ की प्राप्ति होती है
अलग-अलग Companies या Organizations उपभोक्ताओं की आवश्यकता अनुसार अलग-अलग सेवाएं और उत्पादों का निर्माण करती है और धन लाभ अर्जित करती है
बिजनेस क्यों जरूरी है?
दोस्तों वर्तमान समय मे जिस प्रकार के हालात हैं यानी कि कोरोना काल में, उसने सम्पूर्ण दुनिया मे लोगों को प्रभावित किया है. सबसे बड़ा प्रभाव इस Covid-19 बीमारी का लोगों के रोजगार पर देखने को मिला है. रोजगार में बेहद कमी देखने मे आयी है
लोगों को नौकरियां मिलना बहुत मुश्किल हो गया है. साथ ही साथ तकनीकी के निरंतर विकास से निर्मित Advance Robots और Artificial intelligence के प्रसार से मशीनों ने भी काफी लोगों की नौकरियों को प्रभावित किया है
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी इस समस्या की गंभीरता को समझते हुए कुछ समय पहले आत्मनिर्भर भारत का सपना देखते हुए लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया
आत्मनिर्भर बनने से आशय स्वयं के लिए और बाकी लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने से था. प्रधानमंत्री जी ने लोगों से स्वतः रोजगार उत्पन्न करने की प्रार्थना की थी
रोजगार उत्पन्न करने की क्षमता Business में होती है. बिजनेस छोटा हो या बड़ा ये आपको आत्मनिर्भर बनाता है साथ ही समाज के लिए भी रोजगार का सृजन करता है. Business देश और समाज की प्रगति को बढ़ाने में भी अहम योगदान देते हैं
Business की विशेषताएं
दोस्तों हर Business का अलग उद्देश्य होता है और हर Business अलग प्रकार का होता है. इसके बावजूद हर Business में कुछ समान गुण या विशेषता होती हैं जो निम्न है –
लाभार्जन → हर बिजनेस का मुख्य उद्देश्य लाभ कमाना ही होता है
पैसे का लेन-देन → किसी भी प्रकार के बिजनेस का मुख्य उद्देश्य धन अर्जित करना होता है. हर बिजनेस में उपभोक्ता को दी गयी सेवा या उत्पाद के बदले पैसे लिए जाते हैं
उत्पादक और उपभोक्ता की अनिवार्यता → हर प्रकार के Business में उत्पादक यानी सेवा या उत्पाद बनाने या बेचने वाले और उपभोक्ता यानी खरीदने वाले दोनों ही का होना अनिवार्य होता है
सामाजिक प्रगति शीलता → बिजनेस का एक उद्देश्य समाज को प्रगतिशीलता प्रदान करना भी होता है
बिजनेस कैसे करें शुरू – How to Start Business in Hindi
दोस्तों बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. हम आपको बिजनेस शुरू करने के कुछ Steps बताते हैं –
Idea
बिजनेस की शुरुआत हमेशा एक Idea से होती है. Business शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक idea की जरूरत होती है कि आप किस चीज़ का Business शुरू करेंगे. तो सबसे पहले आप अच्छा Idea खोजें उसके बाद बाकी कदम उठाएं
Research
जब आपके पास एक अच्छा बिजनेस आईडिया हो उसके बाद आपको Market research करने की आवश्यकता होती है. इससे आप यह जानने की कोशिश करते हैं कि आपके Product या Service की बाजार में कितनी Demand है और कितना Competition है. अच्छी Demand और कम Competition, बिजनेस के लिए बेहद फायदेमंद होता है
Planning
Idea और Market Research करने के बाद तीसरे Step में आपको अपना Business plan या Strategy बनानी होती है. अपना Business plan बनाने और लिखने से आपको Clarity मिलती है कि आपको किस तरह से क्या-क्या कदम बढ़ाने हैं अपने Business को Grow करने के लिए
Business Skills
एक बिजनेस को सफलतापूर्वक चलाने के लिए Financial Management, Marketing, Leadership, Communication आदि कई स्किल्स की जरूरत होती है. आपको निरंतर अपने skills को develope करते रहना चाहिए
Team
किसी Business को सफलता से चलाने के लिए आपको एक अच्छी टीम की जरूरत होती है. Business को चलाने के लिए बहुत सी चीज़ों को संभालना पड़ता है और सिर्फ एक ही व्यक्ति के लिए सारे काम स्वयं करना संभव नहीं होता है. इसीलिए एक अच्छी टीम का होना बेहद आवश्यक होता है
Business Registration
इतना सब करने के बाद आप तैयार होते हैं अपने Business को Register करने के लिए, आपको Business चलाने के लिए जिन भी License और Permits की आवश्यकता होती है अब आप उन के लिए Apply कर सकते हैं
Launch
इतना सब करने के पश्चात आप तैयार होते हैं अपने Business को Market में लॉन्च करने को, दोस्तों चलिए एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं और अपना बिजनेस शुरू करते हैं हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं
दोस्तों अंतता मैं यहां कहना चाहता हूं कि कोई भी बिजनेस पहले ही प्रयास में सफल नहीं होता. आपको कई सारी कठिनाइयों का सामना भी करना होगा लेकिन आप हार मत मानिएगा बल्कि अपने काम पर फोकस कीजिएगा
और सबसे बड़ी समस्या जो अधिक लोगों को देखनी पड़ती है बिजनेस करने के लिए वह है लोगों के ताने, आपको लोगों की बातों पर कोई ध्यान नहीं देना है बल्कि अपने कार्य पर फोकस करना है
संक्षेप में
दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट बिजनेस क्या है – What is business in Hindi अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !