बाल मजदूरी पर निबंध (Child Labour Essay in Hindi) क्या आप भी लिखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी. आज मैंने आपको बाल मजदूरी पर शानदार निबंध कैसे लिखते हैं इसके बारे में बताया है. यह निबंध सभी विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है तो आइए बाल श्रम पर निबंध जानते हैं
बाल मजदूरी पर निबंध – Child Labour Essay in Hindi

“बंद करो बाल मजदूरी,
पढ़ना लिखना बहुत जरूरी”
किसी भी क्षेत्र में बच्चों द्वारा अपने बचपन में किए गए श्रम को बाल मजदूरी कहते हैं. बाल मजदूरी या तो अपना पेट पालने हेतु बच्चों द्वारा स्वयं ही की जाती है या मालिकों और परिजनों द्वारा दबाव बनाकर करवाई जाती है
कारण जो भी हो, बाल मजदूरी बच्चों को उनके बचपन से वंचित कर रही है. बाल मजदूरी के कारण बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पाती है जिससे बच्चों का आने वाला भविष्य भी संकट में है
भारत जैसे देश में बाल मजदूरी एक बड़ा सामाजिक मुद्दा बन चुका है जिसका हल ढूंढना आवश्यक है. ना केवल देश की सरकार बल्कि समस्त सामाजिक संगठनों, मालिकों और अभिभावकों द्वारा मिलकर इसका समाधान किया जाना चाहिए
विकासशील देशों में, अच्छी शिक्षा न मिल पाने के कारण और गरीबी की वजह से बाल मजदूरी की दर बहुत ही अधिक है. ग्रामीण क्षेत्रों में 5 से 14 साल तक के अधिकतर बच्चे अपने माता-पिता के साथ कृषि कार्य में संलग्न पाए जाते है. यह भी बाल मजदूरी ही है
किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे खुशनुमा और यादगार अनुभव उसका बचपन माना जाता है. बचपन हमें बहुत कुछ सिखाता है. एक हँसता खेलता बचपन एक कामयाब जीवन की नींव बनता है
परंतु बाल मजदूरी हर दिन न जाने कितने नन्हें-मुन्नों का जीवन बर्बाद कर रही है. बच्चे बेहद ही नादान, प्यार और मासूम होते हैं, वो इस बात को समझने में सक्षम नहीं है कि उनके लिये क्या सही है और क्या गलत?
छोटी-छोटी कमाई को पाकर वे खुश हो जाते हैं और इसी लालच में वे अपना भविष्य खराब कर बैठते हैं. समाज से बाल मजदूरी जैसी समस्या का समाधान करने हेतु बहुत से कार्य किये जा रहे हैं किंतु कुछ भी स्थाई रूप से प्रभावी साबित नहीं हो रहा है
ऐसे कुकृत्य का जड़ से सफाया होना बहुत जरूरी है. इसके लिए देश की सरकार, सामाजिक संगठनों तथा भारत के हर एक नागरिक को मिलकर प्रयास करना होगा. सभी संगठित होकर कार्य करेंगे तो निश्चित तौर पर एक दिन बल मजदूरी जैसी समस्या का जड़ से सफाया होकर ही रहेगा
“बाल मजदूरी पर लगाएं पूर्ण विराम,
मिलकर करें सब ये अच्छा काम”
Read More –
संक्षेप में
दोस्तों बाल मजदूरी पर निबंध – Child Labour Essay in Hindi आपको अच्छा लगा होगा मुझे ऐसी उम्मीद है. यदि आपको बाल श्रम पर यह निबंध अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए. MDS BLOG आपको विभिन्न तरह के निबंध और जानकारियां दिन-प्रतिदिन देता रहता है आज ही MDS के साथ जुड़े जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए 😊