दोस्तों क्या आप प्रति चुंबकीय, अनु चुंबकीय, लौह चुंबकीय पदार्थों में अंतर खोज रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं
नमस्कार MDS Blog में आपका स्वागत है. आज मैं आपको बताऊंगा प्रति चुंबकीय, अनु चुंबकीय और लौह चुंबकीय पदार्थ किसे कहते हैं तथा इन तीनों में क्या अंतर होता है. तो आइए जानते हैं
प्रति चुंबकीय पदार्थ किसे कहते हैं ?
वे पदार्थ जो बाह्य चुंबकीय क्षेत्र में रखे जाने पर क्षेत्र की विपरीत दिशा में हल्का चुंबकत्व प्राप्त कर लेते हैं तथा जब इन पदार्थों को किसी शक्तिशाली चुंबक के सिरे के समीप लाया जाता है तो ये उस सिरे की ओर कुछ प्रतिकर्षित होते हैं. प्रतिचुंबकीय पदार्थ कहलाते हैं. पदार्थों के इस गुण को प्रति चुंबकत्व कहते हैं. जैसे चांदी, तांबा, जस्ता, सोना, नाइट्रोजन, जल, हीरा आदि
अनु चुंबकीय पदार्थ किसे कहते हैं ?
वे पदार्थ जो बाह्य चुंबकीय क्षेत्र में रखे जाने पर क्षेत्र की दिशा में चुंबकत्व प्राप्त कर लेते हैं तथा जब इन पदार्थों को किसी शक्तिशाली चुंबक के सिरे के समीप लाया जाता है तो ये उस सिरे की ओर आकर्षित होते हैं. अनुचुंबकीय पदार्थ कहलाते हैं. पदार्थों के इस गुण को अनु चुंबकत्व कहते हैं. जैसे एलुमिनियम, सोडियम, ऑक्सीजन आदि
लौह चुंबकीय पदार्थ किसे कहते हैं ?
वे पदार्थ जो बाह्य चुंबकीय क्षेत्र में रखे जाने पर क्षेत्र की दिशा में प्रबल रूप से चुंबकित हो जाते हैं तथा इन पदार्थों को किसी शक्तिशाली चुंबक के सिरे के समीप लाया जाता है तो ये तेजी से उस सिरे की और आकर्षित होते हैं. लौह चुंबकीय पदार्थ कहलाते हैं. पदार्थों के इस इस गुण को लौह चुंबकत्व कहते हैं. जैसे लोहा, कोबाल्ट, मैग्नेटाइट आदि
Read More :
प्रति चुंबकीय, अनु चुंबकीय, लौह चुंबकीय पदार्थों में अंतर

प्रति चुंबकीय पदार्थ | अनु चुंबकीय पदार्थ | लौह चुंबकीय पदार्थ |
ये चुंबक से हल्का प्रतिकर्षण प्रदर्शित करते हैं | ये शक्तिशाली चुंबक द्वारा हल्का आकर्षण प्रदर्शित करते हैं | ये चुंबक से शक्तिशाली आकर्षण प्रदर्शित करते हैं |
इनमें चुंबकीय बल रेखाएं वायु की अपेक्षा कुछ दूर-दूर हो जाती है | इनमें चुंबकीय बल रेखाएं वायु की अपेक्षा कुछ पास-पास हो जाती है | इनमें चुंबकीय बल रेखाएं वायु की अपेक्षा अधिक समीप होती है |
इनकी चुंबकीय तीव्रता क्षेत्र के साथ सरल रेखीय ढंग से बढ़ती है | इनकी चुंबकीय तीव्रता क्षेत्र के साथ सरल रेखीय ढंग से बढ़ती है, परंतु निम्न ताप और उच्च चुंबकीय क्षेत्र पर इनमें संतृप्ति आ जाती है | इनकी चुंबकीय तीव्रता चुम्बकन क्षेत्र के साथ वक्र रेखीय ढंग से बढ़ती है |
इनसे स्थायी चुंबक नहीं बनाए जा सकते है | इनसे भी स्थायी चुंबक नहीं बनाए जा सकते है | इनसे स्थायी चुंबक बनाए जा सकते हैं |
इनकी आपेक्षित चुंबकशीलता 1 से थोड़ा कम एवं 0 से अधिक होती है | इनकी आपेक्षित चुंबकशीलता 1 से थोड़ा अधिक एवं 2 से कम होती है | इनकी आपेक्षित चुंबकशीलता 1 से बहुत अधिक होती है |
इनकी चुंबकीय प्रवृत्ति ऋणात्मक एवं कम होती है | इनकी चुंबकीय प्रवृत्ति धनात्मक एवं कम होती है | इनकी चुंबकीय प्रवृत्ति धनात्मक एवं अधिक होती है |
इन पदार्थों की चुंबकीय प्रवृत्ति ताप पर निर्भर नहीं करती है | इन पदार्थों की चुंबकीय प्रवृत्ति परम ताप के व्युत्क्रमानुपाती होती है | इन पदार्थों की चुंबकीय प्रवृत्ति ताप बढ़ने पर कम तथा ताप घटने पर अधिक हो जाती है |
इनके लिए कोई क्यूरी-बिंदु नहीं होता है | इनके लिए कोई क्यूरी-बिंदु नियत नहीं होता है | इनके लिए कोई क्यूरी-बिंदु नियत होता है |
ये शैथिल्य प्रदर्शित नहीं करते है | ये शैथिल्य प्रदर्शित नहीं करते है | ये शैथिल्य प्रदर्शित करते है |
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
चुंबकीय पदार्थों का वर्गीकरण कितने भागों में किया गया है ?
प्रयोग के आधार पर चुंबकीय पदार्थों का वर्गीकरण तीन भागों में किया गया है जोकि प्रति चुंबकीय (डायामैगनेटिक) पदार्थ, अनु चुंबकीय (पैरामैगनेटिक) पदार्थ और लौह चुंबकीय (फेरोमैगनेटिक) पदार्थ है
4 मुख्य चुंबकीय पदार्थ क्या हैं ?
लोहा, कोबाल्ट, मैग्नेटाइट, निकिल आदि मुख्य चुंबकीय पदार्थ है
Read More :
- ट्रांसफार्मर क्या है और किस सिद्धांत पर कार्य करता है
- हाइगेंस का तरंग सिद्धांत तथा द्वितीयक तरंगिकाओं का सिद्धांत
- फैराडे का नियम तथा लेंज का नियम
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको प्रति चुंबकीय, अनु चुंबकीय, लौह चुंबकीय पदार्थों में अंतर की यह जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों से साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा ताकि उन्हें भी प्रति चुंबकीय, अनु चुंबकीय, लौह चुंबकीय में अंतर समझ आ सके
दोस्तों अगर आप ऐसी जानकारी को पढ़ने में रुचि रखते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़े जहां की आपको हर तरह की शिक्षात्मक जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर जानकारी पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !
Very good reading
Sir partichumbkiy,anuchumbkiy,laghuchumbkiy. Ka Definition and difference mujhe bahut achha se samajh aa gai. Thank you so much sir 🙏
अपना प्यार इसी तरह MDS के साथ बनाए रखें. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद