क्या आप सिंड्रेला की कहानी हिंदी में (Cinderella Story in Hindi) पढ़ना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी है. इस पोस्ट में आपको सिंड्रेला कहानी की Summary आसान भाषा में बताई गई है. तो आइए पढ़ते हैं
सिंड्रेला की कहानी – Cinderella Story in Hindi

एक समय की बात है. एक शहर में एक व्यापारी रहता था. उसकी एक प्यारी बेटी थी उसका नाम एला था. एला बहुत ही सुंदर और खूबसूरत बच्ची थी. लेकिन वह दुखी रहती थी क्योंकि उसकी माँ उसे छोड़कर भगवान के पास चली गई थी
एला के पिता ने उसकी इस कमी को दूर करने के लिए दूसरी शादी कर ली थी जिससे एला को एक नई माँ मिल गई थी. उसकी नई माँ की दो बेटियाँ थी. एला बहुत खुश हुई कि नई माँ के साथ उसे दो बहनें भी मिल गई थीं
एक बार एला के पिता किसी काम से दूसरे शहर चले गए और वहाँ किसी कारणवश उनकी मृत्यु हो गई थी. एला की सौतेली माँ और दोनों बहनें मालकिन की तरह घर में रहती थी और एला से घर का नौकरानी की तरह सारा काम करवाती थी
एला की माँ और बहनें उसे बहुत डाटती थी और खाना भी बहुत कम देती थी. वह सारा दिन काम करके रात को थक जाती थी और अंगीठी की राख के पास ही सो जाती थी
तभी दोनों बहनें उसे सिंड्रेला कहकर चिढ़ाती थी और उसका नाम सिंड्रेला पड़ गया. एक दिन राजा के दरबारियों ने राज्य में ऐलान किया कि कल राजमहल में जलसे का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें सभी कुँवारी लड़कियों को भी आमंत्रित किया गया है और राजकुमार उन लड़कियों में से अपने लिए एक राजकुमारी चुनेंगे
राज्य की सभी लड़कियाँ उस जलसे में जाना चाहती थी. सिंड्रेला की दोनों बहनें भी राजकुमार से शादी करना चाहती थी. सिंड्रेला भी राजकुमार से मिलने के लिए राजमहल में जाना चाहती थी लेकिन उसकी सौतेली माँ उसे जाने नहीं देना चाहती थी क्योंकि सिंड्रेला बहुत सुंदर दिखती थी
दूसरे दिन सिंड्रेला की माँ और दोनों सौतेली बहनें सुंदर-सुंदर कपड़े पहनकर तैयार होकर राजमहल चली गई. एला घर का सारा काम खत्म करके बहुत उदास होकर बैठी हुई थी
तभी उसके पास एक परी आई और उसने एला से उदासी का कारण पूछा ? एला ने परी को कहा – कि मैं भी राजमहल में जाना चाहती हूँ पर फटे पुराने कपड़ों में कैसे जाऊँ?
परी ने मुस्कुराकर अपनी छड़ी घुमाई और एला के लिए सुंदर सी पोशाक, काँच की जूतियाँ, बग्गी, घोड़े, कोचवान का इंतजाम किया और चेहरे के लिए एक नकाब जिससे कोई भी एला को पहचान ना सके
एला तैयार होकर बहुत सुंदर लग रही थी. लेकिन परी ने एला को चेतावनी दी थी कि रात को 12:00 बजे से पहले घर आ जाना नहीं तो यह सारा जादू खत्म हो जाएगा
फिर एला बग्गी में बैठकर राजमहल चली गई. एला जब राजमहल में पहुँची तो सबकी नजर उसी पर टिकी हुई थी क्योंकि वह बहुत सुंदर दिख रही थी. उसके नकाब के कारण उसकी माँ और दोनों बहनें भी उसे पहचान नहीं पाई
राजकुमार ने एला को देखा तो उससे प्यार हो गया और उसके साथ नाच करना शुरू किया. यह देखकर वहाँ पर सभी लड़कियाँ एला से चिढ़ने लगी. एला को राजकुमार के साथ पार्टी में बहुत मजा आ रहा था और वह परी की बात भी भूल गई थी
जैसे ही 12:00 बजे का घंटा बजा तो एला को परी की बात याद आ गई और वह वहाँ से भागी. राजकुमार के रोकने पर भी एला वहाँ नहीं रुकी लेकिन जल्दबाजी में उसकी एक जूती वहीं पर रह गई
राजकुमार ने वह जूती उठा ली. एला के घर पहुँचने तक जादू खत्म हो गया और एला फिर अपने पुराने कपड़ों में आ गई. राजमहल में राजकुमार को उसकी बहुत याद आने लगी और उसने मन में उससे विवाह करने का सोच लिया
राजकुमार ने राज्य में ऐलान करवाया कि यह जूती जिस भी लड़की के पैर में आएगी राजकुमार उसी से शादी करेंगें. राजकुमार ने अपने सिपाहियों को उन सभी लड़कियों के घर भेजा जो उस कार्यक्रम में आई थी
सिपाहियों ने एक-एक करके सभी लड़कियों के पैर में जूती पहनाकर देखा. सिंड्रेला के घर पर भी दोनों सौतेली बहनों के पैरों में भी जूती पहनाकर देखा लेकिन दोनों को नहीं आई
अंत में जब वह जूती सिंड्रेला के पैर में पहनाकर देखी तो उसे आ गई. सिंड्रेला की माँ और दोनों बहनें चौंक गई. जब यह बात राजकुमार को पता चली तो राजकुमार विवाह का प्रस्ताव लेकर सिंड्रेला के घर आया और उसके आगे विवाह का प्रस्ताव रखा
सिंड्रेला ने भी विवाह का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. इसके बाद राजकुमार और सिंड्रेला ने विवाह कर लिया और दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत खुशी से रहने लगे. सिंड्रेला को फिर से राजकुमारी वाला जीवन मिल गया और वह बहुत खुश हो गई
Cinderella Story Summary in Hindi
Read This :- श्रवण कुमार की कहानी
संक्षेप में
उम्मीद है सिंड्रेला की कहानी (Cinderella Story in Hindi) को पढ़कर आपको कहानी अच्छे से समझ आई होगी और इस कहानी को पढ़कर आपको बहुत मजा आया होगा. आपको यह कहानी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं