Computer Essay in Hindi : क्या आप भी कंप्यूटर पर निबंध लिखना चाहते हैं तो दोस्त यह पोस्ट आपके लिए एकदम सही है
आजकल कंप्यूटर हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है और दिन प्रतिदिन इसकी उपयोगिता बढ़ती ही जा रही है. तो आइए आज कंप्यूटर पर निबंध (Essay on Computer in Hindi) जानते हैं
कंप्यूटर पर निबंध – Computer Essay in Hindi

“कंप्यूटर मिनटों में देता हमें समाधान,
बहुउपयोगी बनकर बढ़ाता हमारा ज्ञान”
प्रस्तावना
कंप्यूटर विज्ञान का अनोखा उपहार है. यह मानव जीवन हेतु बहुउपयोगी है. यह प्रत्येक तरह का कार्य कर सकता है. कंप्यूटर को चलाना बेहद ही सरल है. अपनी सुगमता और कार्य क्षमता के कारण इसका प्रयोग व्यापक तौर पर होता है जैसे- ऑफिस, बैंक, होटल, शिक्षण संस्थान, स्कूल, कॉलेज, दुकान, उद्योग आदि
कंप्यूटर का अविष्कार
जीवन में इतने उपयोगी कंप्यूटर का आविष्कार चार्ल्स बैबेज ने किया था. बैबेज ने उन्नीसवीं शताब्दी की शुरुआत में एक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का अविष्कार किया था जो दुनिया का पहला कंप्यूटर माना जाता है
कंप्यूटर के प्रकार
तकनीकी के आधार पर कम्प्यूटर चार प्रकार के होते हैं- माइक्रो कम्प्यूटर, मिनी कम्प्यूटर, मेनफ्रेम कम्प्यूटर और सुपर कम्प्यूटर
कंप्यूटर किस प्रकार कार्य करता है
कंप्यूटर एक मशीन है जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से मिलकर बना होता है. एक कंप्यूटर इनपुट यूनिट के माध्यम से डेटा प्राप्त करता है जो उसे दिए गए निर्देशों के आधार पर होता है और डेटा को प्रोसेस करने के बाद इसे आउटपुट डिवाइस के माध्यम से वापस भेजता है
कंप्यूटर के लाभ
आज कंप्यूटर ने हमारे कार्यों को काफी आसान बना दिया है, जिससे हमारा जीवन भी आसान बन गया है. वास्तव में कंप्यूटर आधुनिक तकनीक का एक बहुत बड़ा अविष्कार है. जिसके बहुत से लाभ हैं
- बैंकिंग क्षेत्र में कंप्यूटर के माध्यम से सारे कार्य आसानी से हो जाते हैं
- प्रिंटिंग बुक और न्यूज पेपर जैसे कार्यों में कंप्यूटर बहुत ही ज्यादा आवश्यक और लाभकारी होता है
- बड़े शहरों में यातायात के नियम भी कंप्यूटर द्वारा नियंत्रित किए जाते हैं
- अपराधियों के रिकॉर्ड रखने में भी कंप्यूटर पुलिस के लिए सहायक है
- कंप्यूटर नौकरी पाने में सहायता करने में भी लाभकारी होता है
- प्राइवेट कंपनियां हों या सरकारी क्षेत्र हर जगह कंप्यूटर की भूमिका अहम मानी जाती है
- कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़कर वीडियो कॉल, ईमेल, सोशल नेटवर्किंग जैसे सुविधाओं के माध्यम से अपने परिचितों से जुड़े रह सकते हैं
- आज हर चीज कंप्यूटर पर उपलब्ध है, आप बहुत सारा डाटा कंप्यूटर में स्टोर कर सकते हैं और उसे कभी भी उपयोग में ला सकते हैं
- विद्यार्थी इसका इस्तेमाल प्रोजेक्ट बनाने के लिए, परीक्षा संबंधी नोट्स डाउनलोड करने के लिये, सूचना इकट्ठा करने आदि जैसे कार्यों के लिए कर सकते हैं
- कंप्यूटर चिकित्सा क्षेत्र और शिक्षा क्षेत्र हेतु भी बहुत ही अधिक लाभकारी है
उपसंहार
आधुनिक समय में हम मानव अधिकतर कार्यों हेतु कंप्यूटर पर ही निर्भर हैं. आज हम कंप्यूटर के बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते, क्योंकि कहीं ना कहीं कंप्यूटर ने हमें इसका आदि बना दिया है. कंप्यूटर आज हर विद्यार्थी के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है
Read More –
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको कंप्यूटर पर निबंध – Computer Essay in Hindi पसंद आया होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!