Hindi Essay

भ्रष्टाचार मुक्त भारत पर निबंध हिंदी में

Corruption free India Essay in Hindi : किसी भी राष्ट्र के विकास में भ्रष्टाचार एक बहुत बड़ी समस्या होती है जिसका यदि निवारण नहीं किया गया तो संपूर्ण राष्ट्र का विनाश संभव है

दोस्तों क्या आप भ्रष्टाचार मुक्त भारत पर निबंध की तलाश कर रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं. आज की इस पोस्ट में मैंने आपको भ्रष्टाचार मुक्त भारत पर हिंदी में निबंध कैसे लिखें इसके बारे में बताया है

विद्यार्थियों के लिए यह पोस्ट काफी उपयोगी है. तो आइए बिना समय गवाएं भ्रष्टाचार मुक्त भारत एवं विकसित भारत पर निबंध हिंदी में पढ़ते हैं

भ्रष्टाचार मुक्त भारत पर निबंध

भ्रष्टाचार मुक्त भारत पर निबंध

“भ्रष्टाचार मुक्त भारत का आओ करें निर्माण
हक ना लूटें किसी का, रहे अडिग दीन-ईमान”

प्रस्तावना

आज के समय में भ्रष्टाचार की समस्या देश में एक महामारी का रूप ले चुकी है. देश के किसी भी संस्थान में अगर जाएं तो अधिकतर लोग भ्रष्टाचार में लिप्त ही मिलेंगे

निजी क्षेत्र हो चाहे सरकारी, कोई चपड़ासी हो या नेता कोई भी ईमानदारी के साथ कार्य नहीं करता है. भ्रष्टाचार की समस्या देश को दीमक की तरह लगी हुई है, जो देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है

अगर भारत को विकासशील देश से पूर्णतया विकसित देश बनाना है तो उसके लिए एक “भ्रष्टाचार मुक्त भारत” का निर्माण अति आवश्यक है

वर्तमान समय में देश में फैली भ्रष्टाचार की समस्या

वर्तमान भारत में भ्रष्टाचार की समस्या विभिन्न स्तरों पर फैली हुई है. भ्रष्टाचार दीमक बनकर अंदर ही अंदर हमारे भारत देश को खोखला करता जा रहा है. मेहनती लोगों की कमाई भ्रष्ट लोगों के हाथों में जा रही है

जनता की मेहनत के पैसे पर नेता खूब आनन्द से हक जमाए बैठे हैं. आज एक गरीब घर का बच्चा मेहनत करके भी बहुत से अवसरों से वंचित रह जाता है क्योंकि कोई भ्रष्ट कर्मचारी घूस लेकर किसी अमीर को वह अवसर प्रदान कर देता है

“भ्रष्टाचार की फैली बीमारी है
सतर्क और जागरूक रहने की बारी है”

हालांकि सब जगह ऐसा नहीं होता, देश में ईमानदारों की भी कमी नहीं है. किंतु अधिकतर हर जगह भ्रष्टाचार ही देखने को मिलता है. भ्रष्टाचार भारत देश में हर क्षेत्र में व्याप्त है जिसे दूर किए बिना विकसित भारत का निर्माण असंभव है

विकसित राष्ट्र हेतु भ्रष्टाचार मुक्त भारत की आवश्यकता क्यों ?

भारत जैसे देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने हेतु सबसे प्रथम आवश्यकता भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है. हालांकि यह कार्य बेहद ही मुश्किलों से भरा है और नामुमकिन सा लगता है. किंतु इसकी नितांत आवश्यकता है

आज देश में ऐसी स्थिति बनी हुई है कि अपराधी कानून को दरकिनार कर देते हैं और उन्हें पकड़ने वालों के हाथ कानून से बंधे रह जाते हैं

जब तक उनके ऊपरी अधिकारी उन्हें निर्देश नहीं देंगे वो चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते. ऐसी स्थिति में कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार ही जिम्मेदार होता है

देश में लालफीताशाही, नौकरशाही, जवाबदेही की कमी और अकुशल नेतृत्व सभी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले कुछ प्रमुख कारण हैं

आज काबिलता अमीरी से हार जाती है और जो काबिल नहीं है उसको एक अच्छे पद का कार्यभार सौंप दिया जाता है. ऐसी स्थिति में देश विकसित कभी नहीं बन सकता

अतः भारत को विकसित बनाने हेतु उसे भ्रष्टाचार से मुक्त कराना ही होगा

“देश के विकास हेतु जागरूकता को बढ़ाना है
सबको मिलकर भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना है”

भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण के उपाय

एक विकसित और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने हेतु हम भारतवासी कुछ जरूरी उपायों को अपना सकते हैं. जिनकी मदद से देश मे व्याप्त भ्रष्टाचार काम किया जा सकता है और धीरे धीरे उसे जड़ से उखाड़ के फेंका जा सकता है

  • भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने हेतु सर्वप्रथम रिश्वत लेने और देने पर रोक लगानी होगी. सभी कर्मचारियों और अफसरों की आय की जवाबदेही, उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जांच होनी चाहिए
  • सभी स्थानों पर सतर्क और भ्रष्टाचार विरोधी कर्मचारियों और अधिकारियों की भर्ती सुनिश्चित की जानी चाहिए
  • भ्रष्टाचार विरोधी जागरूकता अभियान चलाकर जन जन को सतर्क रहने हेतु जागरूक किया जाना चाहिए
  • स्ट्रिंग ऑपरेशन्स चलाकर भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को सामने लाया जाना चाहिए और कड़े से कड़े कानून बनाकर उन पर कार्यवाही की जानी चाहिए
  • सरकारी हो या गैरसरकारी सभी तरह के दफ्तरों पर निरंतर निगरानी रखी जानी चाहिए
  • कर्मचारियों की वित्तीय निगरानी रखी जानी चाहिए
  • देश की सरकार और राजनीतिक दलों को भ्रष्टता को त्याग कर भ्रष्टाचार की समस्या से निपटने का प्रयास करना चाहिए
  • जब राजनीति में लोग ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करेंगे तो जनता भी उनसे प्रेरित होगी
  • राजनीति में आने की पात्रता और मानदंड निर्धारित किए जाने चाहिए. जिससे कि बिना शैक्षणिक योग्यता के कोई भी व्यक्ति बड़े पद पर ना बैठ सके
  • देश में हर एक बच्चा स्कूल जाए और शिक्षा हासिल करे. यह सुनिश्चित होना चाहिए ताकि शिक्षा का अभाव भ्रष्टाचार फैलाने का कारण ना बन सके
  • रिश्वत लेने और देने, गैरकानूनी तरीकों को अपनाकर अपने काम धंधे को बढ़ाने, अवैध धन इकट्ठा करने आदि का दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को कड़े से कड़े रूप में दंडित किया जाना चाहिए
  • अलग अलग क्षेत्रों में भ्रष्ट लोगों को सामने लाने में मीडिया भी ईमानदारी के साथ अहम भूमिका निभा सकती है

कहते हैं कि छोटी छोटी कोशिशों से बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं. तो भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की शुरुआत हम खुद से ही कर सकते हैं. हमें कुछ अधिक करने की आवश्यकता नहीं है

बल्कि यदि देश का हर एक नागरिक देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली चीजों का प्रतिकार करे तो हम भ्रष्टाचार मुक्ति की राह में एक बेहतर कदम उठा सकते हैं

जैसे कि सभी सरकारी नियमों का पालन करना और ना करने पर रिश्वत ना देकर जुर्माना भरना जैसे छोटे-छोटे प्रयास एक दिन बड़ा बदलाव अवश्य ला सकते हैं

ऐसे महत्वपूर्ण उपायों को अपनाकर हम अपने देश भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर उसे विकसित राष्ट्र बना सकते हैं

उपसंहार

भारत आज भ्रष्टाचार की समस्या से जूझ रहा है. यह समस्या आंतरिक रूप से भारत देश को खाए जा रही है. हमें और इंतजार नहीं करना चाहिए

यही सही समय है कि हम देश पर भ्रष्टाचार रूपी दैत्य के पड़ते नकारात्मक प्रभावों को महसूस करें और देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करें

हम केवल राजनीतिक क्षेत्र को ही भ्रष्ट मानते हैं किंतु मात्र राजनीतिक क्षेत्र ही भ्रष्ट क्षेत्र नहीं है बल्कि हर एक क्षेत्र में भ्रष्टाचार व्याप्त है. भ्रष्टाचार हर क्षेत्र में मौजूद है और यह हमारे प्यारे भारत देश को बर्बाद कर रहा है

हम सभी को यह बात समझनी होगी और देश हित में जागरूक बनकर हर सम्भव प्रयास करने होंगे तभी हमारा भारत एक विकसित और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बन पाएगा

“ईमानदार बनें, सतर्क रहें
विकसित राष्ट्र का निर्माण करें”

Read More :

संक्षेप में

अच्छा आज आपने जाना कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत पर निबंध (Corruption free India Essay in Hindi) कैसे लिखा जाता है. आपको यह निबंध कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताना. अगर आपको ये निबंध अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा

MDS Blog पर इसी प्रकार के विभिन्न निबंध प्रकाशित होते रहते हैं जोकि विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है. अगर आप इच्छुक हैं तो आप हमें सोशल मीडिया पर जरूर फॉलो कीजिएगा जिससे कि आपको सबसे पहले Update मिल सके

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker