क्या आप भी CPCT क्या है – What is CPCT in Hindi जानना चाहते हैं. तो आपने एकदम सही पोस्ट को चुना है आज मैं आपको CPCT full form in hindi और इसकी पूरी जानकारी दूंगा
जैसा कि हम जानते हैं कि वर्तमान युग डिजिटल युग है. लगभग सभी क्षेत्रों में digitalization की प्रक्रिया जोरों पर है. Computer का प्रयोग लगभग सभी क्षेत्रों में किया जाने लगा है. ऐसे में Computer Literacy यानी Computer साक्षरता लोगों के लिए विभिन्न job और business opportunities लेकर आती है
Computer का ज्ञान होना आपके Potential को बढ़ाता है. Computers बहुत आम हो चुके हैं और हर जगह इस्तेमाल किये जाते हैं. ऐसे में Computer का ज्ञान होना एक बेहद आवश्यक Skill बन गया है
CPCT क्या है – What is CPCT in Hindi
CPCT उम्मीदवारों की कंप्यूटर दक्षता को प्रमाणित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी एक पहल है. जिसका फुल फॉर्म Computer Proficiency Certification Test है
यह एक प्रकार का Test है जिससे यह पता चलता है कि किस व्यक्ति को Computer का कितना ज्ञान है, क्या वह उसे सही ढंग से चला सकता है या नहीं
इस Test के आधार पर आपको राज्य सरकार और एजेंसियों में विभिन्न ऐसे पदों, जिनमें Computer और Typing skills की आवश्यकता होती है उनकी भर्ती में इस Test के अंकों को refer किया जाता है. यानी इस test के certificate के जरिये आप ऐसे पदों की भर्ती में शामिल हो सकते हैं जिनमें computer और typing skills की जरूरत होती है
CPCT का Full Form
CPCT का English में full form है ⇒ Computer Proficiency Certification Test
CPCT का हिंदी में फुल फॉर्म है ⇒ कंप्यूटर दक्षता प्रमाणन परीक्षा
CPCT परीक्षा कब होती है?
CPCT परीक्षा हर 2 महीने में होती है यानी यह परीक्षा साल में 6 बार होती है. यह कब होगी इसकी जानकारी आपको CPCT की Official Website पर मिल जाती है
CPCT परीक्षा कौन कराता है?
CPCT की परीक्षा MAP-IT यानी Madhya Pradesh agency for Promotion of Information Technology नामक संस्था द्वारा कराई जाती है जो कि मध्य प्रदेश सरकार के अधीन है
CPCT की परीक्षा के लिए योग्यता क्या है?
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है और वह 10वीं पास है CPCT की परीक्षा दे सकता है
CPCT की परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
CPCT की परीक्षा देने के लिए आपको इसकी Official Website पर जाकर Form भरना होता है. form को भरने के बाद आप दी गयी date पर CPCT की परीक्षा दे सकते हैं
इसकी official website है – https://www.cpct.mp.gov.in
CPCT के लिए आवश्यक Documents क्या हैं?
CPCT की परीक्षा apply करने के लिए आपको इसका form भरना होता है. इस फॉर्म को भरने के लिए आपको निम्नलिखित documents की जरूरत होती है
- आपका Passport size photo graph
- 10th की mark sheet
- आपके Signature
CPCT की परीक्षा कितनी बार दी जा सकती है?
एक व्यक्ति कितनी भी बार CPCT की परीक्षा दे सकता है. परंतु एक बार परीक्षा देने के बाद आप अगले 6 महीने तक इस परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. यानी आप एक बार यह परीक्षा देने के 6 महीने बाद ही दोबारा इसके लिए apply कर सकते हैं
CPCT की fees कितनी है?
CPCT की fees ₹660 है
CPCT परीक्षा का Format क्या है?
CPCT की परीक्षा निम्नलिखित दो भागों में पूरी होती है
Computer ⇒ इसके अंतर्गत Computer, अंक गणित और सामान्य ज्ञान से जुड़े 75 प्रश्न पूछे जाते हैं. यह पेपर बहुविकल्पीय प्रश्नों वाला यानी MCQ होता है. इसके लिए आपको 75 मिनट दिए जाते हैं
Typing Test ⇒ इस भाग में candidates का typing test किया जाता है. इसमें हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों प्रकार की typing का test लिया जाता है और हर एक भाषा के test के लिए आपको 15 मिनट का समय दिया जाता है
CPCT परीक्षा कितने समय की होती है?
CPCT परीक्षा को पूरा करने के लिए 120 minute का समय दिया जाता है. इसमें MCQ’s को हल करने के लिए 75 मिनट, Hindi typing के लिए 15 मिनट और English typing के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है. शेष बचे 15 मिनट आपको instructions को पढ़ने आदि के लिए दिए जाते हैं
CPCT के लिए Passing marks कितने होते हैं?
CPCT पास करने और certificate पाने के लिए आपको कम से कम 50% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. अलग-अलग modules के लिए passing marks निम्नलिखित है
MCQ ⇒ MCQ वाले पेपर के अंतर्गत आपको पास होने के लिए कम से कम 38 अंक प्राप्त करने होते हैं.
Hindi Typing ⇒ हिंदी typing में पास होने के लिए आपकी typing speed कम से कम 20 NWPM (net words per minute) होनी चाहिए
English Typing ⇒ इसमें पास होने के लिए आपकी English typing speed 30 NWPM होनी चाहिए
CPCT के Certificate की मान्यता कब तक होती है?
जब आप CPCT pass कर लेते हैं तो आपको एक certificate मिलता है. इस Certificate की मान्यता 2 साल तक रहती है. जिस दिन आपको Certificate मिलता है उसके आने वाले 2 सालों तक यह मान्य रहता है
संक्षेप में
दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट CPCT क्या है – What is CPCT in Hindi अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !
Cpct exam ko ek person kitni bar attampt kar sakta hai. Plz reply.
CPCT परीक्षा के प्रयासों की कोई निश्चित तय सीमा नहीं है. आप जितनी मर्जी इस परीक्षा को उतनी बार दे सकते हैं. लेकिन एक बार परीक्षा देने के बाद यदि आप असफल होते है तो आपको 6 महीने तक इंतजार करना होगा इसके बाद ही आप दोबारा CPCT परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं