नमस्कार दोस्त क्या आप देशभक्ति पर निबंध – Essay on Desh Bhakti in Hindi खोज रहे हैं जो छोटा और बेहद आसान हो, तो यह पोस्ट खासकर आपके लिए लिखी गई है. कक्षा 1,2,3,4,5,6,7,8 तक छात्रों के लिए यह निबंध काफी उपयोगी साबित होगा. तो आइए देशभक्ति पर निबन्ध आसान शब्दों में जानते हैं
देशभक्ति पर निबन्ध – Essay on Desh Bhakti in Hindi

मर मिटने की देश पर तमन्ना हो अपार, यही है सच्ची देशभक्ति का आधार
देश के प्रति प्यार और सम्मान की भावना को देशभक्ति कहते हैं. देशभक्त अपने देश के प्रति निःस्वार्थ प्रेम तथा उसपे गर्व करने के लिए जाने जाते हैं. देशभक्त अपने देश के विकास के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं
देशवासियों में देशभक्ति की भावना होने से देश मजबूत और विकसित बनता है. हमारा राष्ट्र हमारे लिए माँ के समान है
हमें अपनी मातृभूमि के लिए कुछ न कुछ करते रहना चाहिए जिस प्रकार हम अपनी माँ की इज्जत करते हैं ठीक उसी प्रकार हमें अपनी मातृ भूमि की भी इज्जत करनी चाहिए
देशभक्ति का तात्पर्य अपने देश के साथ प्रेम करना है. देशभक्त अपने देश के लिए बड़े से बड़े त्याग करने के लिए तत्पर रहते हैं और अपनी मातृभूमि के लिए बलिदान होने के लिए सदा तैयार रहते हैं
देशभक्त हमेशा अपने देश के विकास के बारे में सोचते हैं. जिन व्यक्तियों के मन में देशभक्ति की भावना नहीं होती वह व्यक्ति देशहित के बारे में न सोचकर केवल अपने बारे में सोचते हैं
ऐसे व्यक्ति हर काम अपने फायदे के बारे में सोच कर ही करते हैं. ऐसे व्यक्ति देश की बजाए खुद को ही प्राथमिकता देते हैं
जिन व्यक्तियों के मन मे देश के प्रति सम्मान होता है ऐसे व्यक्ति हमेशा देश की आर्थिक और सामाजिक तरक्की के बारे में ही सोचते हैं. देशभक्त देश से भ्रष्टाचार और गरीबी जैसी समस्याओं को दूर करने हेतु कार्यरत रहते हैं
हम सभी के मन में अपने देश के प्रति प्रेम, आदर और देशभक्ति की भावना अवश्य होनी चाहिए. सच्चे देशभक्ति के लिए दिल से कुछ लाइन
देश के प्रति सम्मान और भक्ति जो दिखाए,
तरक्की और राष्ट्र विकास की बात वो दोहराए
सच्चा देशभक्त कहलाए, सच्चा देशभक्त कहलाए
Read More ⇓
- हमारे स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध
- राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा पर निबंध
- देश प्रेम पर निबंध
- अनेकता में एकता पर निबंध
संक्षेप में
दोस्त उम्मीद है आपको देशभक्ति पर निबन्ध – Essay on Desh Bhakti in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !