दिवाली पर लेख : बच्चे से लेकर बूढ़ा व्यक्ति हर किसी को दिवाली का त्यौहार बेहद पसंद होता है. यह त्यौहार हमारे जीवन को खुशियों की एक नई दिशा की ओर ले जाता है
क्या आप दिवाली के बारे में लेख लिखना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं. आज मैं आपको बताऊंगा दिवाली पर अनुच्छेद कैसे आप लिख सकते हैं. तो आइए जानते हैं
दिवाली पर लेख – Anuched on Diwali in Hindi

भारत पर्वो एवं त्यौहारों की भूमि है यहाँ विभिन्न धर्मों के लोग अपने-अपने त्यौहार बडे उत्साह एवं उमंग से मनाते है. भारत के प्रसिद्ध धार्मिक त्यौहार दशहरा, दीपावली, होली तथा रक्षाबंधन हैं. इन त्यौहारों में दीपावली यानी दिवाली का विशेष महत्व है. यह त्यौहार प्रति वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है
प्राचीन कथाओं के अनुसार यह त्यौहार इसलिये मनाया जाता है कि इस दिन भगवान राम चौदह वर्ष का वनवास पूरा करके तथा लंका के राजा रावण को मारकर अयोध्या वापस लौटे थे. अपनी यह खुशी अयोध्यावासियों ने घर-घर में दीप जलाकर प्रकट की, सारी अयोध्या को दीप के प्रकाश से प्रकाशित किया गया
दीपावली का त्यौहार आने से कुछ दिन पहले ही इसकी तैयारियाँ प्रारम्भ हो जाती हैं. घर घर में सफाई व पुताई होती है. दरवाजों पर रंग रोगन किया जाता है तथा घर को अनेक प्रकार से सुसज्जित किया जाता है
दीपावली के दिन रात्रि के समय दीपक, मोमबत्तियाँ तथा बिजली के बल्व जलाये जाते हैं. सभी लोग साफ एंव स्वच्छ कपड़े पहनते हैं. बाजारों में मिठाइयों की दुकानें सजी होती हैं
बच्चे खील, बताशे एवं मिठाईयाँ खाते हैं, पटाखे छोड़ते हैं. व्यापारी लोग इस दिन नये खाते प्रारम्भ करते हैं. इस दिन लोग अपने मित्रों एवं संम्बन्धियों को दीपावली की शुभकामनायें देतें हैं और मिठाई, फल, मेवे तथा उपहारों का आदान प्रदान होता है
दीपावली के त्यौहार तक खेत में फसल पककर तैयार हो जाती है. फसल कटकर खलिहान में पहुँच जाती है. रात में खेत खलिहानों में भी दीपक जलाये जाते हैं
रात्रि के समय सभी लोग माँ लक्ष्मी का पूजन करते हैं. माँ लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस रात्रि को प्रत्येक घर में माँ लक्ष्मी का प्रवेश होता है. इसीलिए सभी लोग बड़े तन मन धन से लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनके घर में सदैव माँ लक्ष्मी जी निवास करें
दिवाली का त्यौहार अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है. यह दर्शाता है कि अंधकार कितना भी शक्तिशाली क्यों ना हो, प्रकाश की एक किरण ही उसे नष्ट कर देती है. दिवाली का त्यौहार हमें खुशियों के साथ मनाना चाहिए तथा इस पर्व पर गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !
आज आपने जाना
उम्मीद है आपको दिवाली पर लेख अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्त के साथ भी शेयर कीजिएगा
इसी तरह की बहुत सारी जानकारियां MDS Blog पर दिन ब दिन प्रकाशित होती रहती है आज ही MDS Blog से जुड़े जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए