दूर दृष्टि दोष क्या है अगर आप भी इस प्रश्न का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं. हम सभी विज्ञान के अंतर्गत दृष्टि दोषों के बारे में पढ़ते हैं जहां कि निकट दृष्टि और दूर दृष्टि दोष हमें पढ़ने को मिलता है
आज इस पोस्ट के माध्यम से दूर दृष्टि दोष के क्या कारण होते हैं और इसका निवारण कैसे होता है चित्र सहित इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानने को मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए यह पोस्ट काफी उपयोगी है. तो आइए पढ़ते हैं
दूर दृष्टि दोष क्या है ?
जिस व्यक्ति को दूर दृष्टि दोष होता है उसे दूर की वस्तुएं तो स्पष्ट दिखाई देती है परंतु पास की वस्तुएं स्पष्ट नहीं दिखाई देती है. अर्थात नेत्र का निकट बिंदु 25 सेंटीमीटर से अधिक दूर हो जाता है
ऐसे व्यक्ति को पढ़ने के लिए पुस्तक 25 सेंटीमीटर से अधिक दूर रखनी पड़ती है. इस दोष में पास की वस्तु का प्रतिबिंब दृष्टि पटल (R) पर न बनकर उसके पीछे बनता है. जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है

दूर दृष्टि दोष के कारण
दूर दृष्टि दोष सामान्यता दो कारणों से होता है :
- नेत्र लेंस की वक्रता का कम हो जाना, जिससे होकर दूरी बढ़ जाती है
- नेत्र के गोले का व्यास कम हो जाता है, जिससे लेंस तथा रेटिना के बीच की दूरी कम हो जाती है
दूर दृष्टि दोष का निवारण
दूर दृष्टि दोष का निवारण करने के लिए उपयुक्त फोकस दूरी के उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है. वस्तु से चलने वाली किरणें उत्तल लेंस से अपवर्तित होकर कुछ अधिक अभिसारी हो जाती है तथा नेत्र से अपवर्तन के बाद अंतिम प्रतिबिंब दृष्टि पटल पर बनता है और नेत्र को वस्तु स्पष्ट दिखाई देने लगती है. इसे आप नीचे दिए गए चित्र से समझ सकते हैं

FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
दूर दृष्टि दोष का निवारण किस लेंस से होता है ?
दूर दृष्टि दोष का निवारण उत्तल लेंस से होता है
मानव नेत्र का निकट बिंदु 25 सेंटीमीटर होता है
दूर दृष्टि दोष को इस वीडियो के माध्यम से आप और अच्छे से समझ सकते हैं 👇
Read This – निकट दृष्टि दोष क्या है इसका निवारण चित्र सहित
संक्षेप में
दोस्तों उम्मीद है आप समझ गए होंगे दूर दृष्टि दोष क्या है और इसका निवारण कैसे होता है? अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला तो अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को शेयर कीजिएगा
अगर आपका इस जानकारी के बारे में कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए
जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद