Informative

EFT क्या है और इसके फायदे

क्या आप भी EFT के बारे में जानना चाहते हैं कि EFT क्या है – What is EFT in Hindi और इसके क्या फायदे हैं? तो यह पोस्ट आपके लिए एकदम सही है

दोस्तों क्या कभी आपने सोचा है कि जब आप अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन रिचार्ज या पैसे ट्रांसफर करते हैं तो यह कैसे होता है? तो यह संभव हुआ है Electronic Fund Transfer टेक्निक से, आइए इसके बारे में जानते हैं

EFT क्या है – What is EFT in Hindi

EFT क्या है - What is EFT in Hindi, Electronic Fund Transfer in hindiETF असल में Electronic Fund Transfer का short form है. EFT (electronic fund transfer) को E-payment के नाम से भी जाना जाता है. EFT वह तकनीक है जिसकी सहायता से funds यानी पैसों को Electronically एक account से दूसरे account में भेजा जाता है

Fund transfer की यह प्रक्रिया क्योंकि पूरी तरह से electronic रूप से होती है. इसलिए इसे Electronic Fund Transfer कहा जाता है

EFT के जरिये आप same bank के accounts या financial institution के अलावा अलग-अलग banks के accounts या financial institutions में भी fund transfer कर सकते हैं. EFT असल में electronic रूप से fund transfer करने का तरीका होता है जिसके कई प्रकार होते हैं

EFT का फुल फॉर्म – EFT full form

Electronic Fund Transfer

ETF के प्रकार – Types of EFT payments in Hindi

ETF निम्नलिखित प्रकार के होते हैं

  • Direct Deposit
  • Net Banking
  • Credit या Debit Cards
  • ATM
  • Mobile apps या Wallets
  • Wire Transfer
  • Electronic Cheques

Direct deposit

यह एक ऐसा electronic transfer होता है. जो आपको electronically आपके employees को pay करने के काम आता है. इसका अधिक इस्तेमाल कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों की salary देने के लिए किया जाता है

इसमें आपको अपने deposit service provider को यह बताना होता है कि हर employee के खाते में कितने पैसे transfer करने हैं और इसके बाद salary वाले दिन सभी employees के accounts में salary पहुंच जाती है

Net Banking

Net banking को Internet banking या online banking भी कहा जाता है. Net banking के जरिये कोई भी ग्राहक अपने bank account को bank की website या application के जरिये access कर सकता है और इंटरनेट की सहायता से अपने account से पैसों का लेन-देन कर सकता है

Credit और debit cards

आप अपने Credit या debit card के जरिये भी EFT payments कर सकते हैं. आप इन cards के जरिये electronically बिना bank में जाये हुए, पैसे withdraw और deposit कर सकते हैं

ATM (Automated Teller Machine)

ATM के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे. ATM एक ऐसी machine होती है जिसमें आप अपना Credit या debit card डालकर बिना bank में जाये पैसे withdraw या deposit कर सकते हैं. साथ ही इसके जरिये आप अपने account balance को भी check कर सकते हैं

Wire transfer

यह एक ऐसा mechanism है जिसकी सहायता से कोई व्यक्ति एक account से दूसरे account में पैसे transfer कर सकता है. यह प्रक्रिया बेहद तेज़ गति से होती है. परन्तु इसकी कुछ fees भी bank द्वारा ली जाती है. आमतौर पर इसका इस्तेमाल एक देश से दूसरे देश मे पैसे transfer करने के लिए होता है

Mobile Apps या Wallet

वर्तमान समय मे बहुत ही अधिक उपयोग किये जाने वाला EFT माध्यम Mobile wallets या apps हैं. ऐसे कई apps या wallets जैसे – Phone pay, Google pay, Paytm आदि हैं जिनकी मदद से आप अपने phone के जरिये funds को transfer कर सकते हैं

Electronic cheques

जिस प्रकार आपको bank से cheque book मिलती है जिसके जरिये आप funds को transfer कर सकते हैं, ठीक उसी की भांति Electronic cheques भी काम करते हैं परंतु ये कागज़ के न होकर electronic होते हैं. इन cheques पर आप अपना routing number और bank account number डालकर इनके जरिये भी payments कर सकते हैं

EFT के फायदे – Advantages of EFT in Hindi

EFT payments दिनों दिन लोकप्रिय होते जा रहे हैं. वर्तमान समय में इनका इस्तेमाल आम हो चुका है. इनके कई फायदे होते हैं जिनके कारण लोग इन्हें इतना पसंद करते हैं. आजकल की busy life में इन्होंने लोगों को काफ़ी सुविधाएं प्रदान की हैं. इसके प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं

  • इनके जरिये आप घर बैठे अपनी सुविधानुसार पैसे transfer कर सकते हैं.
  • इनके इस्तेमाल के चलते आपको पैसों के लेन-देन के लिए हर बार bank जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
  • इन सब को इस्तेमाल करने के लिए आप को password या OTP की जरूरत होती है. जो सिर्फ आपके पास होता है इस प्रकार ये सुरक्षित होते हैं.
  • ये आपके समय की बचत करते हैं.
  • इनके जरिए केवल कुछ ही मिनटों में आप payments कर सकते हैं.
  • इनके जरिए आप अपनी सुविधा के हिसाब से जब चाहें तब funds transfer कर सकते हैं.

EFT के नुकसान – Disadvantages of EFT in Hindi

फायदों के साथ EFT के कुछ नुकसान भी होते हैं जो निम्नलिखित हैं –

  • Electronic Funds Transfer की प्रक्रिया servers और internet पर निर्भर करती है. कई बार severes या internet connections में बाधा आने पर आपको Funds transfer करने में समस्या हो सकती है.
  • इनका प्रयोग करने में यदि सावधानी ना बरती जाए तो कोई और व्यक्ति भी आपके account का गलत इस्तेमाल कर सकता है.
  • चूंकि यह प्रक्रिया Online होती है अतः इसमें hacking का खतरा भी बना रहता है जिससे आपको नुकसान हो सकता है.

संक्षेप में

दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट EFT क्या है – What is EFT in Hindi अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा

अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please allow ads on our site !

Looks like you're using an ad blocker. We rely on advertising to help fund our site.