दोस्तों क्या आप भी खोज रहे हैं आखिर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्या है – What is Electrical Engineering in Hindi तो यह पोस्ट आप जैसे ही इच्छुक लोगों के लिए ही तैयार की गई है. जिसमें कि बताया गया है इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कैसे करें और इसके फायदे? आइए जानते हैं
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्या है – Electrical Engineering in Hindi
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की वह शाखा है. जो बिजली, इलेक्ट्रॉनिक्स और विद्युत चुंबकत्व के Application का अध्ययन करती है
Trained Electrical Engineers, electric circuit और equipment डिजाइन करते हैं. वे बड़े Power points के साथ-साथ छोटी हार्डवेयर कंपनियों में काम करते हैं. जिसमें डिजाइनिंग, इलेक्ट्रिकल मोटर्स, कंप्यूटर चिप्स और ऑटोमोबाइल, एयरक्राफ्ट, Space crafts और सभी प्रकार के इंजनों के लिए ignition system शामिल हैं
एक योग्य Electrical engineer के पास Computer, cellphones, electronics gadgets, radars, power plants आदि जैसे कई क्षेत्रों से अपने काम की लाइन चुनने का विकल्प होता है
Electrical Engineers क्या करते हैं
Electrical engineers, electric motors, radar and navigation systems, communications systems आदि electrical उपकरणों की manufacturing को supervise और उन्हें design, develop और test करने का काम करते हैं
Electrical engineering में electronics भी शामिल होता है. जिसके चलते Electrical engineers को electronics के field में भी काम मिलता है. जैसे – electronic उपकरणों को design और develope करना
Electrical Engineering Courses
भारत में, Electrical Engineering degree अधिकतर institutes में UG, PG और Doctorate levels पर offer की जाती हैं. जैसे –
- BE/B.Tech
- ME/M.Tech
- BSc
- MSc
- PhD
Electrical Engineering कैसे करें शैक्षिक योग्यता
Candidate, Graduate और Postgraduate दोनों ही levels पर Electrical Engineering कर सकते हैं. Electrical Engineering करने के लिए Candidates में निम्न योग्यताओं का होना आवश्यक होता है
- Electrical Engineering करने वाले Candidate को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में PCM/PCMB विषयो के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है.
- Postgraduate level पर Electrical Engineering करने के लिए Candidate के पास Electrical Engineering में B.Tech की degree का होना आवश्यक है
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के फायदे
Pay Grade
Engineering job दुनियाभर में सबसे अच्छी Salary वाली jobs में से होती हैं. Electrical Engineering का एक फायदा यह है कि इसमें अच्छी salary मिलती है
Fields की Variety
Electrical engineering में कई तरह के अलग अलग fields होते हैं. जिनमें से आप किसी भी field को चुन सकते हैं. Engineers अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते हैं कि वे किस field में काम करना चाहते हैं. इसमें उनके पास लगातार नई नई Opportunities आती रहती हैं
Career Opportunities
Electrical Engineer के लिए बहुत सी बेहतरीन Career oppourtunities होती है. वे Telecommunications, power generation, aerospace आदि जैसी कई sectors में काम कर सकते हैं
Skills
Electrical engineers के पास अपने field की बेहतरीन practical और theoretical knowledge होती है. यहां वे भिन्न भिन्न तरीके के कई skills सीखते हैं जिन्हें वे अपनी life के अन्य fields में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और grow कर सकते हैं
Job Opportunities
Electrical Engineers के लिए दुनियाभर में बहुत सी jobs उपलब्ध होती हैं. वे दुनिया के किसी भी कोने में जाके काम कर सकते हैं. इस चीज़ का कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने किस देश मे पढ़ाई की है. इनके skills और intellect की आवश्यकता पूरी दुनिया को होती है. साथ ही इनके लिए jobs, Private sectors के साथ साथ Govt. Sectors में भी उपलब्ध होती हैं
इज़्ज़त और पहचान
Electric Engineer दुनिया की कुछ बहुत High profile jobs में से एक होती है. हम जानते हैं कि पूरी दुनिया Electric technology पर काफी निर्भर करती है. इसीलिए Electric engineer बनना आपको इज़्ज़त और पहचान भी प्रदान करता है
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के नुकसान
तनाव
एक High paying job होने के साथ-साथ यह बेहद responsibility वाली job भी होती है. इस job में काफी competition और deadlines हो सकती हैं. जो electrical engineering को एक तनाव वाली job बना सकती है
खतरा
Electrical Engineering स्वाभाविक रूप से एक ऐसी job है जिसमें personal injury का risk बना रहता है. इसमें सबसे आम risk होता है electric shock लगने का, ये अपना अधिकतर समय बाहर construction sites पर बिताते हैं जहां Accidents का खतरा बना रहता है
High Level Knowledge की आवश्यकता
इस job के लिए candidate में बहुत high level की intelligence और problem-solving skills का होना जरूरी होता है. Electric engineers, electric circuits से सम्बंधित कार्य करते हैं जो अधिक बुद्धिमता वाला कार्य है
Electrical Engineering में Scope
Electrical Engineering के पास Electronics, Power Corporation, IT consultants या Manager, Communication Technology, Aviation Technology, Radio Engineers, Electromagnet Engineers आदि कई अलग-अलग sectors में ढेरों Career opportunities उपलब्ध होती हैं
भारत मे TCS, MTNL, ONGC, , BSNL, BHEL आदि ऐसी प्रमुख बड़ी कम्पनियाँ हैं जो electrical engineers को hire करती हैं. Private jobs के अलावा engineering background वाले छात्रों के लिए सरकारी नौकरियों में भी अन्य लोगों की तुलना में बेहतर Scope होता है
एक Electrical engineer सब कुछ बहुत basic level से सीखता है और छोटे circuits से लेकर बड़ी बड़ी power motors के बारे में सीखता है
Electrical engineering हर sector में उपयोगी होती है. फिर चाहे वह sector technology services से सम्बंधित हो या ना हो, यदि हम defence services की बात करे तो electrical engineers यहां equipment building services, power supplying services, repairing services आदि सेवाएं प्रदान करते हैं
Nuclear और atomic technologies, thermal powers आदि पर आधारित कम्पनियाँ भी electrical engineering के background वाले छात्रों को hire करती हैं
Read More – Polytechnic क्या है और कैसे करें
भारत मे Electrical Engineers के Top Recruiters
जैसा कि हमने जाना कि Electrical engineers में private और Govt. दोनों ही स्तरों पर अच्छा scope है. भारत मे Electrical engineers को hire करने वाली कुछ प्रमुख कम्पनियाँ निम्नलिखित हैं –
- Tata Steel
- PGCIL
- SAIL
- NALCO
- CIL
- Rockwell
- NTPC
- BHEL
- Adani Group
- Birla Group
- Crompton Greaves
- Alstom
- Havells
- Thermax
संक्षेप में
दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्या है – Electrical Engineering in Hindi अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं. तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !