मैंने अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बिताई पर निबंध (Essay on How I spent my summer vacation in Hindi) क्या आप भी खोज रहे हैं. तो आप एकदम सही जगह पर आ गए है
आज मैं आपको बताऊंगा कि ‘मैंने गर्मी की छुट्टी कैसे बिताई पर निबंध’ कैसे आप लिख सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए यह पोस्ट काफी उपयोगी है. तो आइए पढ़ते हैं
मैंने अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बिताई पर निबंध

गर्मी की छुट्टियां हम सभी बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण और खुशी का समय होता हैं. यह छुट्टियां मुझे बेहद प्रिय हैं. स्कूल जानें के व्यस्त जीवन से हमें इन छुट्टियों में थोड़ा आराम मिलता हैं
इस बार मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियां बहुत ही मजे में बिताई. इस बार छुट्टियां होने पर मैं अपने माता-पिता, नाना-नानी व छोटे भाई के साथ माउण्ट आबू घूमने गया था. वहाँ मुझे बहुत ही अच्छा लगा
मेरी माँ जी राजयोग संस्थान में गई तो हम वहाँ ओमशान्ति भवन में पाँच दिन के टूर पर गए. वहाँ पर मैंने बहुत ही अच्छा समय व्यतीत किया. वहाँ की हरियाली, ऊँचे-ऊँचे पहाड़, रंग-बिरंगे फूल आदि देखकर मुझे बहुत शान्ति का अनुभव हुआ
वहाँ रहकर मैंने कई अच्छी बातें सीखी जैसे – सुबह जल्दी उठना, योग व व्यायाम करना, सेवा करना, प्रकृति से प्यार करना आदि. वहाँ का बाजार भी मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने वहाँ से अपने लिए कई अच्छी चीजे भी खरीदी
वहाँ मैंने ऊँट की सवारी और नाव में बैठकर आनन्द लिया. वहाँ की ‘नक्की झील’ और पहाड़ी दृश्य बेहद ही शानदार हैं. सारा घूमने के बाद घर वापिस आकर मैंने अपना बचा हुआ ग्रीष्मकालीन अवकाश कार्य भी पूरा किया
मैंने इन दिनों में अपने घर की साफ-सफाई वं अपने बगीचे में रखे पेड़-पौधो की भी देखभाल की, इस प्रकार मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियों में बहुत मजा किया. यह मेरे लिए, मेरे परिवार के साथ बिताए यादगार पल रहे जिनको मैं कभी नहीं भूलूंगा
Read More :-
संक्षेप में
मैंने गर्मी की छुट्टी कैसे बिताई पर निबंध (Essay on How i spent my summer vacation in Hindi) को पढ़कर आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. अगर आपको यह निबंध अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा
इसी तरह की नई-नई जानकारियों को जानने के लिए MDS BLOG पर आते रहिएगा. यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !