Essay on Cow in Hindi : हिंदू धर्म में माना जाता है कि गाय में हमारे सभी देवी-देवताओं का वास है और अगर आप गौ माता की सेवा करते हैं तो आप एक पुण्य का काम कर रहे हैं
नमस्कार साथियों MDS BLOG में आपका हार्दिक स्वागत है. क्या आप गाय पर निबंध खोज रहे हैं तो आपने एक सही पोस्ट को चुना है. यह निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 और 10 तक के विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है. आइए गाय पर निबंध की शुरुआत करते हैं
गाय पर निबंध – Essay on Cow in Hindi
प्रस्तावना
गाय एक दूध देने वाला पशु है. गाय का दूध बहुत पौष्टिक होता है. गाय के दूध से हमारा और हमारे बच्चों का पोषण होता है. गाय की सरलता, उपयोगिता के कारण गाय भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है. गाय हमारी माता है. गौ माता और गोवंश की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है
गाय की उपयोगिता
भारत एक कृषि प्रधान देश है. कृषि प्रधान देश के लिए गाय जैसे जानवर बड़े उपयोगी है. गाय दूध देती है उसके बछड़े खेती के काम में लगाए जाते हैं. यही कारण है कि भारत में विशेषता हिंदू समाज में गाय की पूजा की जाती है. हर हिंदू के लिए गाय माता के समान है इसलिए हमें गौ माता की पूजा करनी चाहिए
गाय की संरचना
गाय एक चौपाया जानवर है इसका मुंह लंबा होता है इसके माथे पर दो सिंग होते हैं तथा एक लंबी पूछ होती है. पूछ के सिरे पर बालों का गुच्छा होता है जिससे वह शरीर पर बैठने वाली मक्खी तथा कीट पतंगों को उड़ती है
गाय के निचले जबड़े में दांत होते हैं जिनसे वह घास चबाने का काम करती है. इसके पैरों का निचला भाग फटा हुआ होता है इसके शरीर पर चमड़ा पतला और मुलायम होता है तथा इसका पूरा शरीर मुलायम रोओ से ढका होता है. गाय का रंग बड़ा आकर्षक होता है यह सफेद, काली, मठमैली, लाल तथा चितकबरी होती है
गाय की विशेषता
गाय दुनिया में सर्वत्र पाई जाती है. मरुस्थल में इनका अभाव होता है क्योंकि वह चरागाह नहीं होता है. भिन्न-भिन्न देशों की जलवायु के अनुसार गाय भी भिन्न-भिन्न तरह की होती है. जिस स्थान की जलवायु स्वस्थ और जहां पोषक चारागाह है वहां की गाये पुष्ट और अधिक दूध देने वाली होती है
गाय मांसाहारी जानवर नहीं है. यह हरी घास, सूखे पुआल या पत्तियां खाती है. खुले घास के मैदान में यह घूम घूम कर घास चरती है. घास-भूसा के साथ गायों को गुड़, बेसन तथा अन्य पौष्टिक आहार भी दिया जाता है.
गाय स्वस्थ रहेगी तो उसका दूध स्वस्थ और निरोग रहेगा. गाय एक शांत, सरल और नम्र पशु है. यह किसी को बेवजह नहीं मरती है. गाय अपने बछड़े से बड़ा प्यार करती है. बछड़े को अलग करने से गाय व्याकुल हो जाती है
मनुष्य के लिए गाय की उपयोगिता
गाय मानव जाति के लिए एक उपकारी और उपयोगी पशु है इसका दूध पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है. गाय के दूध से रोगी स्वस्थ हो जाता है. गाय का दूध बच्चों के लिए पौष्टिक आहार है. गाय के दूध से दही, मक्खन, मिठाई आदि बनाई जाती है. गाय का दूध, घी सब कुछ बलवर्धक और स्वादिष्ट होता है
गाय का गोबर खेती के लिए उत्तम खाद है. गोबर से बने हुए उपले को जलाकर खाना बनाया जाता है. गायों के बछड़े बड़े होकर बैल बनते हैं. ये बैल हल खींचते हैं, बैलगाड़ी खींचते हैं, माल ढोते हैं इस तरह पूरा गाय-परिवार हमारे लिए उपयोगी है
यही नहीं मरने के बाद गाय या बैल का चमड़ा भी हमारे लिए काम आता है. गाय के चमड़े से जूता बनाया जाता है. गाय के चमड़े के अन्य सामान भी बनाए जाते हैं. गाय की हड्डी से खाद बनाई जाती है. गाय की सींग से भी कई तरह के काम की चीजें बनाई जाती है
उपसंहार
गाय के उपकारों के प्रति सम्मान और श्रद्धा व्यक्त करना प्रत्येक मानव का परम कर्तव्य है. हिंदू इसे माता मानकर इसकी पूजा करते हैं. किंतु दु:ख की बात यह है कि कुछ मांसाहारी और चमड़ा तथा जूते के व्यापारी स्वस्थ और दुधारू गायों की हत्या करते हैं
इन व्यापारियों के खिलाफ खासकर हिंदू लोगों को सख्त नियमों को लागू करना चाहिए जिनसे कि वह गायों की हत्या ना करें. इन व्यापारियों के कार्य के कारण गोवंश को अपार क्षति हो रही है. गोवंश की रक्षा और सेवा हमारा परम कर्तव्य है और हमें इसके लिए सदैव आगे रहना चाहिए
Read More –
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको गाय पर निबंध – Essay on Cow in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे शेयर अपने दोस्तों के साथ जरूर कीजिएगा
MDS BLOG पर इसी तरह की कई सारी नई-नई जानकारियां प्रकाशित होती रहती है. नई-नई जानकारियों को जानने के लिए MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!