Hindi Essay

कुत्ते पर निबंध

दोस्त क्या आप भी कुत्ते पर निबंध – Essay on Dog in Hindi लिखना चाहते हैं तो आपने एकदम सही पोस्ट को खोला है. आज मैं आपको कुत्ते का निबंध कैसे लिखते हैं इसके बारे में जानकारी दूंगा

यह निबंध कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है. तो आइए कुत्ते पर निबंध जानते हैं

कुत्ते पर निबंध – Essay on Dog in Hindi

Essay on Dog in Hindi

प्रस्तावना

कुत्ता एक पालतू जानवर है जोकि समझदार होने के साथ-साथ बहुत वफादार भी होता है. प्राचीन काल से ही कुत्तों को मनुष्य के प्रति वफादार होने का कई बार सबूत मिला है

कुत्ते की नस्ल में मादा को कुत्तिया कहते हैं तथा कुत्ते के बच्चों को पप्पी कहा जाता है और कुत्ते के घर को केनल कहते हैं. कुत्ते स्तनधारी श्रेणी में आते हैं जोकि अपने बच्चों को दूध पिला कर बड़ा करते हैं

कुत्ता एक ऐसा पालतू जानवर है जोकि मनुष्यों के इमोशंस को आंक सकता है. यदि किसी कुत्ते का मालिक उदास है तो कुत्ता भी उदाससा व्यवहार करने लगता है तथा मालिक यदि प्रसन्न है तो कुत्ता भी अपनी प्रशंसा को व्यक्त करता है

कुत्तों में भेड़ियो जितनी समानताएं पाई जाती है और भेड़ियो को भी कुत्तों का वंशज माना जाता है. इनका डीएनए भी लगभग 98% एक जैसा ही होता है

कुत्ते का वैज्ञानिक नाम Canis lupus familiaris है लेकिन भेड़ियो और कुत्ते के स्वभाव में जमीन आसमान का फर्क है क्योंकि भेड़िया एक जंगली जानवर है तो उसका स्वभाव आक्रामक होता है वही कुत्ता एक पालतू जानवर होने के कारण यह मनुष्य से काफी घुल मिल जाता है

अन्य जानवरों के मुकाबले कुत्ता ही एक ऐसा पालतू जानवर है जोकि अपने मालिक का अंतिम समय तक साथ नहीं छोड़ता और वह हर परिस्थिति में अपनी मित्रता को निभाता है. इसीलिए कुत्ता मनुष्यों का सबसे लोकप्रिय पालतू जानवरों में से एक है

कुत्ते की शारीरिक बनावट

कुत्ते की शारीरिक बनावट की अगर बात करें तो कुत्ता एक चौपाया जानवर होता है इसके पैर इसके कंधों से जुड़े हुए होते हैं जिस कारण यह तेज गति से दौड़ सकता है 

कुत्ते के पैरों में नुकीले नाखून होते हैं जिसका प्रयोग यह चीर फाड़ के लिए करते हैं. कुत्तों की दो प्यारी सुंदर सी आंखें होती है यदि रात के समय इनकी आंखों में लाइट मारी जाए तो वह बहुत ही डरावनी लगती है 

कुत्ते के पीछे के पैरों की तरफ एक पूछ होती है जोकि सदैव मुड़ी हुई रहती है. कुत्ते के दो कान होते हैं जिसका प्रयोग वह विभिन्न आवाजों को सुनने के लिए करता है तथा ठंड, पानी, बारिश आदि से बचने के लिए कुत्ते के शरीर पर घने बाल होते हैं

कुत्ते की शारीरिक बनावट या शारीरिक संरचना भेड़िया या लोमड़ी जैसी ही होती है लेकिन इसका व्यवहार सदैव प्रेम प्रकट करने वाला होता है

कुत्ते का मनपसंद भोजन

कुत्ता एक सर्वाहारी जानवर होता है लेकिन इसका मनपसंद भोजन मांस है. कुत्ता मास, सब्जियां, चावल, रोटी, दाल सभी प्रकार का भोजन करता है

पुराने समय में जब कुत्ते फालतू नहीं हुआ करते थे तो वह केवल मांस पर ही निर्भर रहते थे. लेकिन मनुष्य ने जब से कुत्ते को पालतू बनाया है तब से वह रोटी, सब्जी, चावल सभी प्रकार का अंन ग्रहण करने लगा है 

एक शोध के अनुसार यदि कुत्ते को चॉकलेट खाने में दी जाए तो चॉकलेट उसकी मृत्यु का कारण बन सकती है क्योंकि थियोब्रोमाइन नामक तत्व चॉकलेट में पाया जाता है जिसका पाचन कुत्ते सही से नहीं कर पाते और यह उनके शरीर में जहर बन जाता है जोकि कुत्ते की मृत्यु का कारण बन सकता है

कुत्ते की विशेषताएं

  1. मनुष्यों के प्रति कुत्ते सदैव वफादार रहे हैं
  2. कुत्तों के सूंघने की शक्ति इंसानों के मुकाबले बहुत अधिक होती है जिस कारण इनका उपयोग चोर तथा आतंकवादियों को पकड़ने के लिए भी किया जाता है
  3. कुत्तों में 13 प्रकार का खून पाया जाता है
  4. कुत्तों का जीवनकाल 15 से 20 साल के मध्य का होता है
  5. एक कुत्ता अपने मुंह से 10 विभिन्न प्रकार की आवाजों को निकाल सकता है
  6. एक कुत्तिया एक बारी में 4 से 8 बच्चों को जन्म दे सकती है 
  7. कुत्ता अपनी पूंछ हिलाकर तथा मालिक को चाटकर अपने प्रेम को व्यक्त करता है 
  8. कुत्ता ही एकमात्र ऐसा पालतू जानवर है जोकि इंसान की आंखों में आंखें मिलाकर इंसान के स्वभाव को भांप सकता है
  9. इंसानों की तुलना में कुत्तों की आवाज सुनने की क्षमता काफी अधिक होती है. जहां केवल 20 हजार डेसीबल आवाज ही इंसान सुन पाता है वही कुत्ते 45 हजार डेसीबल प्रति सेकंड की आवाज को आसानी से सुन सकते हैं
  10. कुत्तों की गजब बात यह है कि कुत्तों का पसीना नाक तथा पंजों से बाहर आता है

विभिन्न प्रकार की नस्लें

 दुनिया भर में विभिन्न प्रकार के कुत्तों की नस्लें पाई जाती है जिनमें जर्मन शेफर्ड, बुलडॉग,एरिएज पॉइंटर, बसेंजी, बारबेट, अक्बाश डॉग, बॉक्सर, ब्रैयार्ड, कैर्न टेरियर, केन कोर्सो, पॉलिश ग्रेहाउंड प्रमुख है

पालतू जानवर कुत्ते से सीखने योग्य बातें

हम सभी जानते हैं कि कुत्ते बहुत वफादार तथा समझदार होते हैं. मनुष्य को भी यह गुण अपने जीवन में उतारना चाहिए

हमें अपने कार्य के प्रति सदैव वफादार यानी ईमानदार होना चाहिए तथा अपने जीवन में समस्याओं का समाधान समझदारी से हमें ढूंढना चाहिए

उपसंहार 

कुत्ता एक बहुत ही उपयोगी तथा वफादार जानवर सदियों से मनुष्य के लिए सिद्ध हुआ है. हमें भी प्रेम पूर्ण व्यवहार कुत्तों के साथ करना चाहिए तथा कभी भी इन्हें चोट नहीं पहुंच आनी चाहिए

लेकिन दुख की बात यह है कि चीन जैसे घटिया देश इन मासूम जानवरों का शिकार कर इन्हें अपने भोजन में शामिल कर रहे हैं

सभी जीवों के जीवन की बागडोर मनुष्य के हाथ में है इसीलिए हमें प्रेम पूर्ण व्यवहार जानवरों के साथ करना चाहिए. तभी मानव सभ्यता से पालतू जानवर ही नहीं बल्कि सभी प्रकार के जानवर घुल-मिल पाएंगे और एक अच्छे माहौल का विकास कर पाएंगे

Read More –

संक्षेप में

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको कुत्ता पर निबंध – Essay on Dog in Hindi पसंद आया होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा

अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker