Hindi Essay

हिमालय पर निबंध

दोस्तों क्या आप हिमालय पर निबंध – Essay on Himalaya in Hindi खोज रहे हैं. तो यह पोस्ट आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगी

इस पोस्ट में हमने आपको पर्वतराज हिमालय पर निबंध कैसे लिखें इसके बारे में पूरी जानकारी दी है

हिमालय पर निबंध – Essay on Himalaya in Hindi

हिमालय पर निबंध, Essay on Himalaya in Hindi, essay on himalaya, himalaya ke bare mein

प्रस्तावना

हिमालय पर्वत भारत में स्थित एक प्राचीन पर्वत श्रृंखला है. हिमालय पर्वत को गिरिराज के नाम से भी जाना जाता है और हिमालय पर्वत को पर्वतों का राजा भी कहा जाता है जोकि एक अपने आप में बहुत बड़ी बात है

हिमालय हिंदुस्तान की आन-बान और शान है. हिमालय पर्वत श्रृंखला सबसे प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला में से एक है यह भारत के उत्तरी छोर में स्थित है

भारत के साथ-साथ नेपाल, चीन, भूटान, पाकिस्तान आदि देशों में भी हिमालय पर्वत स्थित है और विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट हिमालय में ही स्थित है. यह एक बहुत बड़ा पर्वत है. हिमालय पर्वत की ऊंचाई 8,848 मीटर है. हिमालय पर्वत की पर्वत श्रृंखलाएं शिवालिक कहलाती हैं

हिमालय का अर्थ

दोस्तों हिमालय दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है हिम+आलय जिसमें हिम का अर्थ बर्फ होता है और आलय का अर्थ घर होता है. तो दोनों को मिलाकर हुआ बर्फ का घर मतलब हिमालय एक बर्फ से बना हुआ घर है जहां पर हमेशा बर्फ गिरी हुई होती है

दोस्तों भारत देश में ही नहीं बल्कि हिमालय पर्वत की श्रृंखला पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, चीनी जनवादी राज्य, और अफगानिस्तान इन देशों तक फैली हुई हैं हिमालय पर्वत की सुंदरता देखते ही बनती है

हिमालय पर्वत की विशेषता

हिमालय पर्वत पर अनेक प्रकार के फल, फूल, पेड़, पौधे, जड़ी-बूटियां, खनिज, वनस्पति पदार्थ और अन्य चीजें बहुत अधिक मात्रा में मिलती हैं और हिमालय पर्वत के जंगलों में अनेक प्रकार के जंगली जानवर जैसे बाघ, भालू, हिरण, गेंडे और अन्य तरह के जानवर भी दिखाई देते हैं

हिमालय पर्वत कई नदियों का उद्गम स्थल भी है और कई नदियां हिमालय पर्वत से होकर भी आती हैं जिनमें प्रमुख गंगा, यमुना, यांगतेज और ब्रह्मपुत्र नदियां हैं इन नदियों का उद्गम स्थल हिमालय पर्वत ही है

पर्यटन स्थल

हिमालय पर्वत हमारे देश की शान है जिससे हमारे देश में पर्यटकों का आना जाना रहता है. हिमालय पर्वत एक बहुत ही सुन्दर पर्वत है जिसको देखने के लिए लोग विदेशों से भी हमारे देश में पर्यटक बन कर आते हैं. हिमालय पर्वत का विस्तार बहुत लंबा है ये बहुत अधिक जगह पर फैला हुआ है

हिमालय पर्वत के अंदर अन्य सभी चीजों के साथ-साथ कई गुफाएं भी हैं जिनमें की बड़े-बड़े ऋषि मुनियों का उपवास रहा है. हिमालय पर्वत में हमेशा बहुत अधिक ठंड होती है जिससे यहां आवाजाही कम रहती है

हिमालय पर्वत में एक घाटी कश्मीर घाटी के नाम से है इसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है और यह एक आकर्षक स्थल है इसके आकर्षण से लोग यहां इसे देखने आते हैं

हिमालय पर्वत की इस घाटी में बहुत सारे फल और रंग-बिरंगे फूल दिखाई देते हैं जो इस घाटी की शोभा बढ़ाते हैं. कश्मीर यह जगह पूरी जल से भरी हुई है कश्मीर की सुंदरता देखते ही बनती है जिससे लोग आकर्षित होते हैं

धर्मों में मान्यता

हिमालय पर्वत को धर्म में अत्यधिक मान्यता दी जाती है. हिमालय पर्वत को गिरिराज भी कहा जाता है जिसका अर्थ होता है भगवान शिव का निवास स्थान और पुराणों के अनुसार भगवान शिव तपस्या करने के लिए हिमालय पर्वत पर बैठते हैं

हिमालय पर्वत शंकर जी का निवास स्थान है जिसकी वजह से भी लोग यहां आते हैं और प्रवासी इस पर्वत की सुंदरता और भव्य विशालता को देखकर चकित हो जाते हैं

कहा जाता है कि हिमालय पर्वत से ही पांडव और द्रौपदी ने मुक्ति पाई थी इसलिए इस हिमालय पर्वत को धर्मों के आधार पर भी बहुत मान्यता दी जाती है

हिमालय का निर्माण

जहाँ आज हिमालय है वहां कभी टेथिस नाम का सागर लहराता था. यह एक लम्बा और उथला सागर था. यह दो विशाल भू-खन्डो से घिरा हुआ था इसके उत्तर में अंगारालैन्ड और दक्षिण में गोन्ड्वानालैन्ड नाम के दो भू-खन्ड थे

लाखों वर्षों इन दोनों भू-खन्डो का अपरदन होता रहा और अपरदित पदार्थ (मिट्टी, कन्कड, बजरी, गाद आदि) टेथिस सागर में जमा होने लगे ये दो विशाल भू-खन्ड एक-दुसरे की ओर खिसकते भी रहे

दो विरोधी दिशाओ में पड़ने वाले दबाव के कारण सागर में जमी मिट्टी आदि की परतो में मोड़ (वलय) पड़ने लगे. ये वलय द्वीपों की एक श्रृंखला के रूप में पानी की सतह् से ऊपर आ गए यह क्रिया निरंतर चलती रही और कलान्तर में विशाल वलित पर्वत श्रेणियो के निर्माण हुआ जिन्हे आज हिमालय के नाम से जाना जाता हैं

उपसंहार

हिमालय पर्वत हमारे देश की शान है यह पर्वत बहुत ही सुंदर पर्वत है. इस पर्वत की प्राकृतिक सुंदरता सबको आकर्षित करती है लेकिन दोस्तों कुछ समय से हिमालय की बर्फ बहुत ही तेजी से पिघलने लगी है जिसका कारण ग्लोबल वार्मिंग हो सकता है और इसका मुख्य कारण प्रदूषण ही हो सकता है

दोस्तों हमें प्रदूषण कम से कम मात्रा में करना होगा जिससे हम भी सुरक्षित रहेंगे और हमारा वातावरण भी दोस्तों अगर ऐसा ही चलता रहा तो नदियों का पानी सूख जाएगा जिससे हमारे वातावरण पर बहुत अधिक बुरा प्रभाव पड़ेगा

Read More – 

संक्षेप में

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हिमालय पर निबंध – Essay on Himalaya in Hindi यह निबंध पसंद आया होगा. अगर आपको यह निबंध अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले

दोस्तों अगर आप इसी तरह की जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको कई तरह की शिक्षात्मक जानकारियां दी जाती है यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker