Essay on Hospital in Hindi : पुराने समय में कई सारी बीमारियों का इलाज नहीं था जिसके चलते लोगों को अपनी जान से हाथ धो बैठना पड़ता था. लेकिन आधुनिक युग में विज्ञान की प्रगति के चलते अस्पताल यानी हॉस्पिटल में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज संभव हो चुका है
नमस्कार दोस्तों आपका MDS BLOG में स्वागत है. क्या आप हॉस्पिटल पर निबंध खोज रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी है. तो आइए जानते हैं अस्पताल पर निबंध कैसे लिखें
अस्पताल पर निबंध – Essay on Hospital in Hindi

“बीमार जाकर जहां नवजीवन पाए,
ऐसी संस्था अस्पताल कहलाए”
अस्पताल ऐसे संस्थानों को कहा जाता है जहाँ बीमार व्यक्तियों का इलाज कर उन्हें स्वस्थ बनाया जाता है. अस्पताल को चिकित्सालय भी कहा जाता है. स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोग अस्पताल जाकर अपना इलाज करवाते हैं और स्वास्थ्य लाभ लेते हैं
हमारे देश भारत में दो प्रकार के अस्पताल प्रचलन में हैं – सरकारी तथा प्राइवेट, अस्पताल में इलाज करने के लिए योग्य चिकित्सक तथा मरीजों की देखभाल करने के लिए प्रशिक्षित नर्स होती हैं. लोग अपनी स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या लेकर वहां जाते हैं तथा स्वस्थ होकर घर वापिस आते हैं
अस्पताल में समस्त बीमारियों का सुलभ इलाज हर एक व्यक्ति के लिए उपलब्ध करवाया जाता है. दवाइयों, इंजेक्शन्स से लेकर भयावह रोगों का ऑपरेशन की मदद से इलाज आदि सब अस्पताल में हो जाता है
आज 21वीं सदी के दौरान हर क्षेत्र की भांति चिकित्सा क्षेत्र में भी अभूतपूर्व विकास देखने को मिलता है. आज विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि चाहे वह कितनी ही जटिल बीमारी क्यूँ ना हो? हर एक बीमारी का इलाज आज संभव है
एक अस्पताल का संचालन अकेले वहाँ के चिकित्सक के भरोसे नहीं होता है बल्कि चिकित्सक, नर्स, कम्पाउडर, सफाईकर्मी आदि सब मिलकर ही भली प्रकार से संचालन कर पाते हैं
सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज निःशुल्क ही किया जाता है. किंतु प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के इलाज के बदले उनसे आर्थिक योगदान लिया जाता है
सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार के अस्पतालों का यह प्रयास रहता है कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. परंतु फिर भी बहुत बार ऐसी स्थिति देखने को मिल जाती है जब मरीजों को सरकारी अस्पताल में कुछ सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं कारणवश उन्हें महँगे प्राइवेट अस्पताल में ही जाना पड़ता है
बहुत सी बार आर्थिक स्थिति अच्छी ना हो पाने के कारण लोग इलाज से वंचित रह जाते थे. किंतु अब भारत में आयुष्मान भारत योजना के चलते आम आदमी की भी अस्पताल तक पहुँच सम्भव हो पाई है
भारत में बहुत से अस्पतालों में जिंदगी से हारते हुए इंसान से रुपयों पैसों का तोलमोल करते देखा जा सकता है ऐसा कदापि नहीं होना चाहिए
चिकित्सालय के नाम पर लोगों की जेब काटने का धंधा चलना सरासर गलत है. एक बीमार व्यक्ति को नवजीवन देने वाली इन संस्थाओं को ईमानदारी और निष्ठा से ही कार्य करना चाहिए
Read More –
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको अस्पताल पर निबंध – Essay on Hospital in Hindi पसंद आया होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!