हेलो मेरे दोस्त क्या आप मतदान पर निबंध – Essay on Voting in Hindi जानना चाहते हैं. तो मैं आपका दोस्त हाजिर और आपको सिखाऊंगा कि आप कैसे मतदान पर निबंध लिख सकते हैं. तो आइए सबसे पहले कुछ जरूरी पॉइंट पढ़ते हैं :-
हमारा कर्तव्य | मतदान करना |
मतदान करने के लिए आयु | 18 वर्ष |
समर्पित दिन | 25 जनवरी, राष्ट्रीय मतदाता दिवस |
मतदाता दिवस का उद्देश्य | मतदान की जागरूकता बढ़ाना |
मतदान करने का अधिकार | सभी भारतीय नागरिकों को है |
चुनाव होते हैं | हर 5 सालों में |
मतदान पर 10 वाक्य – 10 Lines Essay on Voting in Hindi
- मतदान करना हर एक देशवासी का हक है
- मतदान के तहत सभी लोग यह तय करते हैं कि राज्य के संसद या विधानसभा में उनकी तरफ से कौन बैठेगा
- हमारे देश में मतदान को लेकर लोगों में ऐसा उत्साह देखने को मिलता है जैसे कि ये एक पर्व हो
- मतदान के कई दिनों पहले से ही जोरो शोरों से प्रचार-प्रसार किया जाता है
- मतदान करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- मतदान को महत्व देते हुए भारत में हर साल 25 जनवरी को मतदान दिवस मनाया जाता है
- हर किसी को अपना मतदान देना चाहिए क्योंकि हमारा मतदान ही हमारे देश भारत का भविष्य तय करता है
- जो भी व्यक्ति मतदान करता है उसे खुद ही निर्णय लेना चाहिए किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए
- हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है इसलिए यदि सरकार चुनाव के बाद अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो हमें निडर होकर सरकार से सवाल भी करना चाहिए
- हमारे संविधान के अनुसार 5 साल में एक बार चुनाव करना निश्चित किया गया है
मतदान पर निबंध – Essay on Matdan in Hindi

“देश के विकास में अवश्य दें योगदान
हर हाल में करें अपना अमूल्य मतदान”
प्रस्तावना
हमारा देश भारत एक लोकतांत्रिक देश है. 26 जनवरी 1950 को भारत को लोकतांत्रिक देश घोषित किया गया था
लोकतांत्रिक देश में सभी नागरिकों को मतदान करके प्रतिनिधि चुनने का अधिकार होता है. मतदान हमारे लिए बहुत ही जरूरी है
यह केवल सरकार की ही प्रगति नहीं करता है, बल्कि आम नागरिक की भी प्रगति का कारक होता है
मतदान करने की आवश्यकता
लोकतंत्र को जनता का शासन कहा गया है. एक लोकतांत्रिक देश जैसे कि भारत में वही नेता सरकार बनाएगा जो जनता द्वारा चुना जाएगा
इसीलिए देश के हर एक नागरिक का मतदान करना बहुत जरूरी है. यदि प्रत्येक नागरिक अपने मत का प्रयोग नहीं करता है तो हो सकता है कोई भ्रष्ट नेता सत्ता में आ जाए
मतदान का महत्व
मतदान लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. भारत में ऐसी कई प्रकार की चीजें है जो मतदान से तय की जाती है
मतदान का प्रयोग कर हम अपना प्रतिनिधि चुनते हैं, जो हमारे लिए तथा देश के विकास के लिए कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य कर सके
लोकतंत्र में हर व्यक्ति का महत्व है और हर व्यक्ति को अपना कर्तव्य समझते हुए मत का प्रयोग करना चाहिए. स्वतंत्रता का सबसे बेहतरीन तोहफा हमें मताधिकार के रूप में मिला है
हमारे दूरदर्शी संविधान निर्माताओं ने जाति, धर्म, संप्रदाय, लिंग के भेदभाव को खत्म कर सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार दिया
हर मतदाता चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के गुण दोष का आंकलन कर मतदान करे, तभी मतदाता बनने का उद्देश्य सफल होगा
“चुनाव होता है लोकतंत्र का आधार
महत्व को इसके करो तुम स्वीकार”
मतदान हमारी जिम्मेदारी
मतदान करना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है. मतदान से ही हम अपने देश के भविष्य के लिए अच्छे नेता का चयन करते हैं
लेकिन कई लोग अपने इस महत्वपूर्ण अधिकार और जिम्मेदारी को नहीं निभाते, सभी इससे दूर रहना चाहते हैं
देश का नेता चुनने के लिए आम नागरिक को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है. इसीलिए आम नागरिक को अपने कर्तव्य को समझते हुए सही प्रतिनिधित्व को चुनना चाहिए जिससे उनके देश को अच्छी सरकार मिल सके
मतदान कौन-कौन कर सकता है
भारत में हर भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल या इससे ज्यादा है उसे मतदान करने का अधिकार है और साथ में यह उसका मौलिक कर्तव्य भी है
देश के नागरिक को यह अधिकार भारत का संविधान देता है. प्रत्येक भारतीय नागरिक को हर पांच साल में अपने देश, प्रदेश के साथ ही नगर निकाय व पंचायत के प्रतिनिधियों को चुनने का हक है. वोट डालने के लिए अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा कर वोटर आईडी कार्ड बनवाना होता है
उपसंहार
एक सशक्त लोकतंत्र वही होता है, जहां हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करे. अगर आप बुराई और भ्रष्टाचार के खिलाफ है तो कुछ ऐसा करें जिससे भविष्य की राजनीति का हिस्सा बन सके
ऐसा कोई दल नहीं है जिसमें भ्रष्ट नेता न हो, लेकिन आपको अपनी ताकत और सही उम्मीदवार पहचानने की जरूरत है
मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता को जागरूक होना चाहिए ताकि वो अपने कीमती वोट सही उम्मीदवार को देकर भारत के विकास में अपना योगदान दे सके
“करे राष्ट्र का जो उत्थान
करें उसी को हम मतदान”
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ?
राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक साल 25 जनवरी को मनाया जाता है
मतदान करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?
मतदान करने के लिए आवश्यक दस्तावेज Voter ID card यानी वोटर पहचान-पत्र होता है
Read More :
इस कहानी को भी जरूर देखिएगा आपको और Knowledge होगा :-
संक्षेप में
दोस्त उम्मीद है आपको मतदान का महत्व पर निबंध – Importance of Matdan Essay in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !