नमस्कार दोस्तों क्या आप फैराडे का नियम (faraday law in Hindi) तथा लेंज का नियम (Lenz’s law in Hindi) खोज रहे हैं तो यह आपके लिए एकदम सही पोस्ट है. इस पोस्ट के माध्यम से आप लेंज का नियम और फैराडे का विद्युत चुंबकीय प्रेरण नियम जान सकते हैं
12th फिजिक्स के विद्युत चुंबकीय प्रेरण पाठ में हमें फैराडे का नियम पढ़ने को मिलता है. यह बोर्ड परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी प्रश्न है 12वीं के विद्यार्थियों के लिए यह जानकारी उपयोगी है तो आइए जानते हैं
फैराडे का विद्युत चुंबकीय प्रेरण नियम
फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण के प्रयोगों के परिणामों को 2 नियमों द्वारा व्यक्त किया गया जिन्हें की फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण के नियम कहा जाता है. दोस्तों यह पोस्ट 12वीं में फिजिक्स के विद्यार्थियों के लिए तैयार की गई है जो कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी है
फैराडे का विद्युत चुंबकीय प्रेरण का प्रथम नियम
“जब किसी परिपथ से बद्ध चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन हो रहा होता है तो परिपथ में एक प्रेरित विद्युत वाहक बल उत्पन्न हो जाता है जिसका परिमाण चुंबकीय फ्लक्स के परिवर्तन के ऋणात्मक दर के बराबर होता है“ इसे न्यूमैन का नियम भी कहा जाता है
फैराडे का विद्युत चुंबकीय प्रेरण का द्वितीय नियम
“किसी परिपथ में प्रेरित विद्युत वाहक बल अथवा प्रेरित धारा की दिशा सदैव ऐसी होती है कि यह उस कारण का विरोध करती है जिससे कि स्वयं उत्पन्न होती है” इसे लेंज का नियम भी कहा जाता है
लेंज का नियम – Lenz’s law in Hindi
लेंज के नियम के अनुसार – “किसी परिपथ में प्रेरित विद्युत वाहक बल अथवा प्रेरित धारा की दिशा सदैव ऐसी होती है कि यह उस कारण का विरोध करती है जिससे कि स्वयं उत्पन्न होती है”
Read More Post –
- हाइगेंस का तरंग सिद्धांत तथा द्वितीयक तरंगिकाओं का सिद्धांत
- ट्रांसफार्मर क्या है और किस सिद्धांत पर कार्य करता है
- ट्रांजिस्टर क्या है और इसके प्रकार
- प्रकाश विद्युत प्रभाव क्या है और इसके नियम
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको लेंज का नियम तथा फैराडे का नियम यह छोटी सी जानकारी पसंद आई होगी. अगर आप 12वीं के विद्यार्थी हैं तो यहां पर आपको नई-नई जानकारियां मिलती रहती है आज MDS Blog के साथ जुड़िए