क्या आप स्कूल में विदाई समारोह पर भाषण (Farewell Speech In Hindi) की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म हुई और आप एक सही जगह पर आ चुके हैं
आज मैं आपको सिखाऊंगा की विदाई समारोह पर कैसे आप भाषण बोल सकते हैं जोकि सबको अच्छा लगेगा. तो आइए Farewell Party Speech in Hindi पढ़ते हैं
1) विदाई समारोह पर भाषण – Farewell Party Speech in Hindi
“खुशियों के साथ-साथ गम भी लाई
आई-आई देखो विदाई की घड़ी आई
पूरी हो जाए आपकी हर अभिलाषा
सबकी जुबान पर ये दुआ है आई”
आदरणीय मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी को सुप्रभात !
हम सब यह जानते हैं कि आज हमारा विद्यालय में आखिरी दिन है. आज मैं आप सभी के समक्ष अलविदा कहने और आप सभी का आभार व्यक्त करने के लिए यहाँ उपस्थित हुआ हूँ
दोस्तों, वैसे तो आज खुशी और दुख दोनों का दिन है. खुशी इस बात की है कि हम हमारे उज्ज्वल भविष्य के लिए आगे बढ़ रहे हैं और दुःख इस बात का है कि जिस स्कूल में हम एक पढ़े-लिखे, साथ खेले-कूदे, एकसाथ बड़े हुए, जहाँ हमें इतने प्यारे और अच्छे शिक्षक मिले. आज हम उस स्कूल, शिक्षकों और प्यारे दोस्तों को अलविदा कहने वाले हैं
मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन इस स्कूल को छोड़कर चले जाना है. इस स्कूल से हमारा रिश्ता एक परिवार जैसा था. आज यहाँ पर बैठे हर व्यक्ति को विदाई का गम है, लेकिन हर किसी के जीवन में ऐसा समय आता है कि एक मोड़ पर हमें अलविदा कहना पड़ता है
मुझे इस स्कूल में बिताए गए कुछ यादगार पल बहुत अच्छे से याद हैं जिनका हमने खूब आनंद लिया था. लेकिन आज इस परिवार रूपी स्कूल को अलविदा कहते हुए मेरा मन बहुत दुःखी हो रहा है क्योंकि हम ऐसे घर से दूर जा रहे हैं जहाँ हम बिना किसी भेदभाव के एक परिवार की तरह रहते थे. आज मैं यहाँ की सभी अच्छी यादों को अपने साथ लेकर जा रहा हूँ
इस विद्यालय ने मुझे बहुत कुछ दिया है. यहाँ के सभी शिक्षकों ने मेरे जीवन को आकार दिया, मेरे हर बार भटकने पर मेरा उचित मार्गदर्शन किया, मेरी हर समस्या का समाधान किया. इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूँ. भले ही आज मैं यहाँ से विदाई लेकर जा रहा हूँ लेकिन आपकी यादे हमेशा मेरे साथ रहेंगी. जाने-अनजाने अगर कभी मुझसे कोई भूल हुई हो तो मुझे माफ करिएगा. मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ
“ये दौर खत्म हुआ तो क्या हुआ
एक और नए खूबसूरत दौर की शुरूआत होगी
इसमें भी कुछ और बात थी
उसमें भी कुछ और बात होगी”
धन्यवाद !
Read More :-
2) विदाई समारोह पर भाषण – Farewell Speech in Hindi

“विदाई की घड़ी है आई
सबके आँखों में आँसू है लाई
आपकी पूरी हो हर अभिलाषा
दुआ ये सबके जुबान पर है आई”
आदरणीय मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तों, आप सभी को सुप्रभात
हम सभी जानते है कि, आज हमारा स्कूल का आखिरी दिन है. आज मैं आपके सामने अलविदा कहने और आभार व्यक्त करने के लिए खड़ा हूँ
दोस्तों, वैसे तो आज खुशी और दुःख दोनों का दिन है. खुशी इस बात की हम हमारे उज्ज्वल भविष्य के लिए आगे बढ़ रहे है और दुःख इस बात का है कि जिस स्कूल में हम एकसाथ बड़े हुए, पढ़े-लिखे, जहाँ हमें अच्छे शिक्षक और दोस्त मिले. आज हम ऐसे स्कूल, शिक्षकों और प्यारे दोस्तों को अलविदा कहने वाले है
मैंने सपने में भी नही सोचा था कि एक दिन हमें यह स्कूल छोड़ना पड़ेगा. इस स्कूल में हम अपने परिवार के सदस्य के रूप में रहते थे. आज यहाँ पर बैठा हर व्यक्ति दिल ही दिल रो रहा है. लेकिन हर किसी के जीवन में ऐसा समय आता है कि उसे अलविदा कहना पड़ता है
मुझे इस स्कूल में बिताए सभी पल अच्छे से याद है. दोस्तों के साथ खूब खेलना, पढ़ाई करना, छोटी- छोटी बातों को लेकर एक-दूसरे के साथ लड़ना-झगड़ना, कभी-कभी टीचर की डाँट भी खाना, पढ़ाई न करने पर स्कूल न जाना, कल स्कूल क्यों नही आये? ऐसा टीचर ने पूछने पर दूसरा कारण बताना. हमने ऐसे कई खुशी के पलों का पूरा आनंद लिया
आज मैं इस स्कूल को अलविदा कहने से बहुत दुःखी हो रहा हूँ क्योंकि हम ऐसे घर से दूर जो रहे है जहाँ हम बिना भेदभाव के हमारे परिवार की तरह रहे. आज मैं यहाँ की अच्छी यादे अपने साथ लेकर जा रहा हूँ
इस स्कूल ने मुझे बहुत कुछ दिया है. यहाँ के सभी शिक्षकों ने मेरे जीवन को आकार दिया, मेरी हर समस्या का समाधान किया, दोस्तों ने मुझे बहुत प्यार दिया. मेरा हौसला आप सभी ने बढ़ाया इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूँ
भले ही आज मैं यहाँ से विदाई लेकर जा ररहा हूँ, लेकिन आपकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेगी. कभी जाने-अनजाने में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो मुझे माफ करना. मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ
“विदाई तो रिवाज है जमाने का पुराना
जहाँ भी जाना अपनी पहचान छोड़ जाना
हर कोई गुनगुनाएं तुम्हारा ही तराना”
धन्यवाद !
जय हिंद ! जय भारत !
आज आपने सीखा
मुझे उम्मीद है विदाई समारोह पर भाषण (Farewell Speech In Hindi) आपको पसंद आया होगा. विदाई समारोह पर यह भाषण आपके लिए कितना उपयोगी था कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं !