क्या आप फादर्स डे पर भाषण (Fathers Day Speech in Hindi) की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म हुई और आप एक सही जगह पर आ चुके हैं
आज मैं आपको सिखाऊंगा की पिता दिवस पर कैसे आप भाषण बोल सकते हैं जोकि सबको पसंद आएगा. तो आइए फादर्स डे 2023 पर भाषण पढ़ते हैं
1) पिता दिवस पर भाषण – Speech on Father’s Day in Hindi (2023)
“अजीज भी वो है, नसीब भी वो है
इस दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है अपनी जिंदगी
क्योंकि खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है”
यहां उपस्थित माननीय अतिथिगण, आदरणीय प्रधानाचार्य जी, शिक्षकगण, उपस्थित अभिभावकगण, सहकर्मचारी और विशेष रूप से इस मंच में उपस्थित पिताओ को फादर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए मैं सचिन आप सब का हार्दिक अभिवादन करता हूं
मैं स्वयं को खुशनसीब मानता हूं कि आज इस मंच के द्वारा दुनिया के हर पिता को सम्मानित करते हुए बच्चों के जीवन में एक पिता की ताकत और महत्व के बारे में अपने विचार आप लोगों के समक्ष व्यक्त कर सकूं
संक्षिप्त रूप में कहूं तो “पिता के लिए क्या लिखूं, उनकी ही लिखावट हूं मैं” जिस प्रकार एक कुम्हार की थाप से मिट्टी भी सुंदर घड़े का रूप ले लेती है, ठीक उसी प्रकार पिता की डांट फटकार से ही तो संस्कारी बेटे-बेटियों का निर्माण होता है
फादर्स डे एक वह उत्सव है जो दुनिया के हर पिता का सम्मान करता है और समाज में पितृत्व, पितृ बंधन और पिता के प्रभाव का जश्न मनाता है
पिता जो कभी हमारे सामने कभी रोता नहीं, पर अपने परिवार के सपने कैसे पूरे करूंगा इस चिंता में कभी सोता नहीं. हमारी तो हजार रुपए की ज़रूरत भी पूरी करता है पर जब देखो उनके बटुएं में हमेशा 100 रूपये ही रहता है
प्रदाता, रक्षक, उद्धारकरता, मार्गदर्शक, प्रेरक, निर्माता इत्यादि की भूमिका एक पिता बिना लेनदेन के बेखुबी से अदा करता है. यह बात सच है कि पिता का प्यार, मां की तरह दिखता नहीं परंतु वह पिता ही है जो हमें अंदर से मजबूत करते हुए जीवन में आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार करता है
पिता का स्वभाव बाहर से जितना कठोर दिखता है अंदर से उतना ही शांत, सरल और बच्चों के प्रति शुभचिंतक होता है. पिता परिवार का वह स्तम्भ है, विश्वास है या यूं कहो शरीर की रीड की हड्डी है जो आंधी आए, तूफान आए पर परिवार में आंच नहीं आने देता
पिता के इन्हीं बलिदानों और त्याग को याद करते हुए ही प्रत्येक वर्ष जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है जो इस वर्ष 18 जून रविवार को मनाया जा रहा है
दोस्तों अपने शब्दों को विराम देते हुए यही कहना चाहूंगा कि हमारे जीवन में पिता दिवस केवल एक दिन का नही, बल्कि हर दिन अपने पिता के संघर्षों, बलिदानों और प्रयासों को याद करते हुए उनके प्रति सम्मान, प्यार, कृतज्ञता सदैव बनाए रखना है
जाते जाते बस यही बोलूंगा कि :-
“जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा
जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा
मैंने अपने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा”
धन्यवाद !
2) फादर्स डे पर भाषण – Father’s Day Speech in Hindi : 2023

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तों को नमस्कार. आज मैं ‘फादर्स डे’ के शुभ अवसर पर अपने विचार आपके साथ साझा करना चाहता हूँ. सबसे पहले यहां उपस्थित सभी पिताओं को ‘फादर्स डे’ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
एक पिता को प्रदाता, रक्षक, उद्धारकर्ता, हमारी दुनिया इत्यादि रूपों में वर्णित किया जा सकता है. ‘फादर्स डे’ का यह दिन देखभाल और प्यार, जो एक पिता अपने बच्चों पर बरसाता है, की सराहना करने के लिए समर्पित है
बच्चों और पिता के पवित्र बंधन के प्रेम को सम्मान देने के लिए पिता दिवस यानी फादर्स डे मनाया जाता है. फादर्स डे एक उत्सव है जो पिता का सम्मान करता है और समाज में पितृत्व और पितृ बंधन को प्रदर्शित करता है
पिता एक ऐसे व्यक्ति है जो ‘चाहे कुछ भी हो’ हमेशा हमारे पक्ष में होते है. वे अपने बच्चों से बिना कुछ मांगे उन्हें बहुत प्यार करते है. यह दिन दुनिया भर में अलग-अलग तारीखों में मनाया जाता है
ऐसा माना जाता है कि फादर्स डे की शुरुआत अमेरिका में Sonora Smart Dodd ने की थी. दरअसल, सोनोरा जब छोटी थीं तो उनकी मां का देहांत हो गया था और तब से उनके पिता विलियम स्मार्ट ने उन्हें और उनके भाई-बहनों को मां और बाप, दोनों का प्यार दिया
अपने पिता के प्यार, त्याग और समर्पण को देख उन्होंने मदर्स डे की तरह ‘फादर्स डे’ मनाने की सोची. इसके बाद 19 जून 1910 को पहली बार डोड ने फादर्स डे मनाया था. इसके बाद राष्ट्रपति लिंडन जानसन ने साल 1966 में यह घोषणा की कि हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को ‘फादर्स डे’ मनाया जाएगा. इस साल यानि 2023 में फादर्स डे 18 जून (रविवार) को विश्व के अधिकांश देशो में मनाया जाएगा
पिता हमारे जीवन के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक हैं. वे हमेशा हमारी रक्षा करते हैं. एक पिता ही ऐसा व्यक्ति है जो अपने बच्चों पर आँखें बंद के विश्वास करता है, जो मानव अस्तित्व का सबसे महत्वपूर्ण घटक है क्योंकि विश्वास पर ही दुनिया में सभी रिश्ते टिके हैं
इसलिए पिता का अटूट विश्वास बच्चों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है. मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं क्यूकि मेरे पिता ने मेरी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए जो कुछ भी कष्ट उठाये है मुझे उन सभी के लिए दिल से धन्यवाद देने का मौका मिल पाया है…….Love_You_PAPA
बचपन में सबसे पहले पिता अपने बच्चों के लिए जीवन को आनंदमय बनाते हैं और जब हम बड़े हो जाते हैं तो हमें बहुत सी खूबसूरत यादें देते हैं. हम में से प्रत्येक ने जीवन में कभी न कभी यह महसूस किया होगा कि पिता के बिना, यह इतना सुंदर जीवन नहीं होता जितना आज है !
‘फादर्स डे’ का नाम इसलिए रखा गया है ताकि सभी को यह याद दिलाया जा सके कि वे अपने पिता को हमेशा अपनी यादों में रखे. हमें साल के सिर्फ एक ही दिन नहीं बल्कि हर दिन अपने पिता को उनके अथक प्रयासों के लिए शुक्रिया अदा करना चाहिए
हमें उनके अनगिनत बलिदानों के लिए आभारी होना चाहिए. हमें उनके लिए हर दिन को खास बनाने की कोशिश करनी चाहिए. भगवान ने हमारे ‘पिता’ हमें एक अनमोल तोहफे के रूप में दिए है
बच्चों के लिए पिता रोल मॉडल होते हैं. एक बच्चे के जीवन में एक पिता का महत्व किसी और के मुकाबले बेजोड़ होता है. आज के इस अवसर पर लोग अपने पिता को उपहार, फूल, कार्ड इत्यादि देते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं
इसलिए आइए, अपने पिता के साथ अविस्मरणीय यादें संजोएं और उन्हें बताएं कि उन्होंने हमारे लिए जो कुछ भी किया है, हम उसके लिए उनके कितने आभारी हैं. एक बच्चे के जीवन में पिता के महत्व पर जोर देने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ जाएंगे
मैं एक प्रसिद्ध कहावत के साथ अपनी बात समाप्त करना चाहूंगा :-
“मेरे पिता ने मुझे सबसे बड़ा उपहार दिया जिसे ‘विश्वास’ कहते हैं”
बच्चों की दुनिया कहे जाने वाले सभी महान पिताओं को ‘फादर्स डे’ की हार्दिक शुभकामनाएं !
अपना मूल्यवान समय देने और मुझे धैर्यपूर्वक सुनने के लिए आप सबका दिल से धन्यवाद !
FAQ’s – कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
फादर्स डे कब मनाया जाता है ?
फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है
2023 में फादर्स डे कब है ?
2023 में फादर्स डे 18 जून (रविवार) के दिन है
Read More :-
आज आपने सीखा
मुझे उम्मीद है फादर्स डे पर भाषण (Fathers Day Speech in Hindi) आपको पसंद आया होगा. पिता दिवस पर यह भाषण आपके लिए कितना उपयोगी था कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं !