Informative

Firewall क्या है और इसके प्रकार

दोस्तों क्या आप फ़ायरवॉल क्या है – What is Firewall in Hindi खोज रहे हैं. तो आपने एकदम सही पोस्ट को चुना है. आज मैं आपको आसान शब्दों में Firewall के बारे में पूरी जानकारी दूंगा

Hello दोस्तों कैसे हैं आप लोग? हमें उम्मीद है आप सभी अच्छे होंगे और अपने व अपने परिवार का ख्याल रख रहे होंगे. मैं आपका दिल से धन्यवाद करता हूँ कि आप अपना कीमती समय निकालकर हमारा ब्लॉग पढ़ने आये हैं

हमारे ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य आप तक नई जानकारी को सरल भाषा में पहुंचाना और आपको कुछ नया सिखाना है. तो चलिये आज हम आपको कंप्यूटर सम्बन्धी एक विषय के बारे में बताते हैं जो है Firewall, दोस्तों आज मैं आपको आसान शब्दों में बताऊंगा कि आखिर Firewall क्या होता है?

फ़ायरवॉल क्या है – What is Firewall in Hindi

फ़ायरवॉल क्या है - What is Firewall in Hindi, firewall kya hai, फ़ायरवॉल के प्रकार - Type of Firewall in Hindi

अगर आप कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं तो आपने Firewall ये शब्द बहुत बार सुना होगा. फ़ायरवॉल को हम एक आसान उदाहरण की मदद से समझने की कोशिश करते हैं

आप सब PPE kit के बारे में तो जानते होंगे, वही किट जो डॉक्टर और Helathcare workers कोरोना काल के दौरान पहन रहे हैं. आजकल covid-19 के मरीज़ों को देखते समय या काम करते समय ये एक सूट होता है जिससे doctors का पूरा शरीर ढका होता है

जिससे मरीज़ के शरीर का Virus doctors के शरीर तक नहीं पहुंच पाता और इस तरह वे इस virus से सुरक्षित रहते हैं. यह एक प्रकार का सुरक्षा कवच होता है

ठीक इसी प्रकार कम्प्यूटर्स और सिस्टम्स को वायरस, हैकर और अन्य हानिकारक सॉफ्टवेयर, साइट्स, ऍप्लिकेशन्स से बचाने के लिए firewall तकनीक का प्रयोग किया जाता है

हम कह सकते हैं कि Firewall कंप्यूटर का PPE kit होता है. जो इसे हानिकारक तत्वों से बचाता है. यानी Firewall एक ऐसी सुरक्षा व्यवस्था है जो Software और Hardware दोनों रूप में मौजूद होता है तथा Activate करने पर यह इंटरनेट द्वारा कंप्यूटर में आ रहे Data को चेक करता है और आ रहे हानिकारक Data या Information को कंप्यूटर में प्रवेश करने से रोकता है तथा कंप्यूटर सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करता है

फ़ायरवॉल के प्रकार – Type of Firewall in Hindi

मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं फ़ायरवॉल दो तरह के होते हैं जिनमें Hardware firewall और Software Firewall आते हैं. आइए इनके बारे में आपको समझाता हूं –

  • Hardware firewall
  • Software Firewall

Hardware firewall in Hindi

वर्तमान समय में इस्तेमाल किये जाने वाले Routers और Modems में inbuilt firewall hardwares होते हैं. जो आपस में जुड़े कंप्यूटर्स को एक-दूसरे से हानिकारक Data को शेयर करने से रोकते हैं

विभिन्न कंप्यूटर्स जब एक ही नेटवर्क से किसी Modem या Router के माध्यम से जुड़े होते है और उसमें firewall system एक्टिवेट होता है तो उन सभी कंप्यूटर्स में भी वह firewall system काम करना शुरू कर देता है और उन सभी कंप्यूटर्स को Malware और हानिकारक data से सुरक्षित रखता है

Software Firewall in Hindi

आज के समय में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम्स में कई तरह के firewall softwares पहले से ही enable होते है जो कि default रूप से ही Activate होते है और डिवाइस को सुरक्षित रखते हैं

इसके अलावा कई तरह के Antivirus software जैसे – Quickheal, Avast आदि भी डिवाइस में default रूप से मौजूद होते हैं जो virus से सिस्टम्स और डिवाइस को सुरक्षित रखते हैं. इन्हें ही Software Firewall के नाम से भी जाना जाता है

Firewall का उपयोग

वर्तमान समय में इंटरनेट हम सभी इस्तेमाल करते हैं. यह हम सभी के दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनता जा रहा है. हम अपने कम्प्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल कर बहुत से कार्य करते हैं और बहुत से Data और information का आदान प्रदान करते है

Web जितना अच्छा लगता है उतना ही खतरनाक भी है. कई बार इंटरनेट का इस्तेमाल करते करते अनजाने में कुछ हानिकारक Data, files, applications हमारे कंप्यूटर सिस्टम में प्रवेश कर जाते हैं जो हमारे सम्पूर्ण data को delete कर सकते हैं या हमारे Personal और Secret data को collect कर उसे हैकर तक पहुंचा देते हैं जिससे हमें बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है

Virus हमारे कंप्यूटर सिस्टम में प्रवेश कर पूरे सिस्टम को नष्ट कर सकता है. इसी खतरे से बचाने के लिए हम कंप्यूटर में Firewall का प्रयोग करते हैं यह बिना हमारी अनुमति के किसी भी अवांछनीय data या files को हमारे सिस्टम में आने से रोकता है और हमारे सिस्टम को सुरक्षित रखता है

संक्षेप में

दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट फ़ायरवॉल क्या है – What is Firewall in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा

अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker