दोस्त क्या आप खोज रहे हैं स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध – Essay on Freedom fighters in Hindi तो आपके लिए यह पोस्ट है खास, इस पोस्ट में आपको बताया गया है कि स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर निबंध कैसे लिखा जाए तो आइए जानते है
स्वतंत्रता सेनानी पर निबंध – Freedom fighter Essay in Hindi

प्रस्तावना
हमारे देश भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत बड़ा योगदान दिया है. हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से ही आज हम स्वतन्त्र भारत के निवासी हैं
हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजादी दिलाने के लिए हर सम्भव तरीका अपनाया. कुछ ने सत्य और अहिंसा मार्ग को चुनकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए तो किसी ने हिंसा का मार्ग चुना परन्तु उद्देश्य सभी का एक ही था – मातृभूमि को स्वतंत्र करवाना, स्वतंत्रता सेनानियों के लिए दिल से 1 लाइन
“बलिदानों से जिनके आज भारत देश आजाद है, मातृभूमि के वीर सपूतों हमको तुमपर नाज है”
Sachin Sajwan
स्वतंत्रता संग्राम में स्वतन्त्रता सेनानियों के योगदान
हमारे देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों का विशेष महत्व है. लगभग 100 सालों से भी अधिक स्वतंत्रता के इस संघर्ष में हजारों स्वतंत्र सेनानियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. कोई स्वतंत्रता सेनानी कठिनाई, दर्द और कई समस्याओं से ग्रस्त होकर उन्होंने जो दर्द सहन किया है मैं उसकी शब्दों में व्याख्या भी नहीं कर सकता
स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने देश के लोगों के लिए अपना बलिदान दे दिया. उन्होंने अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वयं को कुर्बान कर दिया और अपना तन-मन-धन सब कुछ देश के हित में निछावर कर दिया
स्वतन्त्रता सेनानियों ने अपने देश के लिए सर्वस्व अर्पण किया और कभी पीछे नही हटे, हमारे देश के लोगों के साथ बहुत अत्याचार और अन्याय हो रहे थे जब कुछ समय बाद अत्याचार ज्यादा बढ़ने लगा तब स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्रता संग्राम में सहभाग लेकर इस देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी
स्वतंत्रता सेनानियों का हमारे जीवन में महत्व
स्वतन्त्रता सेनानियों के महत्व का अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि यदि वे ना होते तो शायद आज हम स्वतन्त्रता दिवस ना मना पाते. चाहे उन्होंने कितनी भी छोटी भूमिका निभाई हो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे उस समय हमारे लिए लड़े थे
अधिकतर स्वतंत्रता सेनानी देश की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए बिना किसी प्रशिक्षण के युद्ध में भी गए और अपना सर्वोच्च बलिदान भी दिया. वे आज भी हमे अन्याय से लड़ने के लिए प्रेरित करते हैं उन्होंने लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया
प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों के नाम
भारत भूमि पर बहुत से स्वतन्त्रता सेनानी और प्रमुख नेता हुए हैं. जिनके कारण ही स्वतंत्रता संग्राम सफल हो पाया उनमें से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं – महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, मंगल पांडेय, लाला लाजपतराय, बालगंगाधर तिलक, सरदार वल्लभभाई पटेल, पं० नेहरू इन सभी ने आजादी के लिए संघर्ष किया था
उपसंहार
हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही आज हम देश मे पूर्णतः स्वतन्त्र हैं. आज देश मे हमें सभी प्रकार की आजादी मिल रखी है. ये सब हमारे सेनानियों के संघर्ष का ही नतीजा है वे स्वतंत्रता आंदोलन के आधार स्तंभ हैं हमें उनका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने हमारी स्वतंत्रता की खातिर अपने सीने पर गोलियां तक खाई हैं और कुछ भगत सिंह जैसे तो हँसते-हँसते फांसी पर भी झूल गए
चन्द्रशेखर आजाद जैसे परम देशभक्त और महान स्वतन्त्रता सेनानी तो जाते-जाते भी दुश्मन से आंखें मिलाकर कह गए – “दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं आजाद ही रहेंगे” ऐसे स्वतन्त्रता सेनानियों पर देश को नाज है
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
भारत के 5 स्वतंत्रता सेनानियों का नाम बताओ ?
भारत के 5 स्वतंत्रता सेनानी निम्नलिखित है :
1. सुभाष चंद्र बोस
2. चंद्रशेखर आजाद
3. शहीद भगत सिंह
4. बालगंगाधर तिलक
5. सरदार वल्लभभाई पटेल
भारत कब स्वतंत्र हुआ था ?
15 अगस्त 1947 वह दिन था जब भारत स्वतंत्र हुआ था
Read More ⇓
- राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा पर निबंध
- देश प्रेम पर निबंध
- अनेकता में एकता पर निबंध
- राष्ट्रीय एकता पर निबंध
संक्षेप में
दोस्त उम्मीद है आपको स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध – Essay on Freedom fighters in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !
this is good. I am very proud that I am born in India and I bow to the free fighters of India.