क्या आप G20 पर निबंध (G20 Essay in Hindi) लिखना चाहते हैं तो आपने एकदम सही पोस्ट को चुना है. आज मैं आपको बताऊंगा कि G20 पर किस प्रकार आप निबंध लिख सकते हैं
विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी यह पोस्ट है. इस पोस्ट में G20 पर दो निबंध बताए गए हैं आपको जो अच्छा लगे आप उसे चुन सकते हैं. तो आइए बिना समय गवाएं पढ़ते हैं
1) G20 पर निबंध 300 शब्दों में – G20 Essay in Hindi

G20 दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था की दिशा और दशा तय करता है. G20 शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था के एजेंडे तैयार किए जाते हैं इसमें दुनिया की शीर्ष 19 अर्थव्यवस्था वाले देश और यूरोपीय संघ शामिल है
दुनिया भर का 85% कारोबार G20 सदस्य देशों में ही होता है. G20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी भी कहा जाता है. यह यूरोपियन यूनियन एवं 19 देशों का एक अनौपचारिक समूह है
G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत दिसंबर 1999 में हुई थी इसकी शुरुआत जर्मनी की राजधानी बर्लिन से हुई थी. इसके बाद यह निश्चय हुआ कि साल में एक बार G20 देशों के नेताओं की बैठक की जाएगी
वहीं G20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल है
इस साल भारत G20 देशों की अध्यक्षता के पद पर कार्यरथ है. सरकार के स्तर पर अगला G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा
भारत के सामने इसे लेकर कठिन चुनौतियां है. भारत के सामने G20 की प्राथमिकताओं में समावेशी न्याय, संगत और सतत विकास, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा, तकनीकी सक्षम विकास, जलवायु, वित्तपोषण, वैश्विक खाद्य सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा आदि विषय शामिल है जिन पर विचार किया जाएगा
Read More :
2) G20 पर निबंध 800 शब्दों में – G20 Essay in Hindi

प्रस्तावना
ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है. यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. भारत भी 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता करेगा
G20 क्या है ?
G20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी कहा जाता है. यह यूरोपियन यूनियन एवं 19 देशों का एक अनौपचारिक समूह है. G20 शिखर सम्मेलन में सभी नेता हर साल जुटते हैं और वैश्विक अर्थव्यवस्था को कैसे आगे बढ़ाया जाय इस विषय पर चर्चा करते हैं. इसका गठन 1999 में हुआ था
G20 के सदस्य
ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) में 19 देश (अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्कि यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका) तथा यूरोपीय देश शामिल हैं. सदस्य देशों में वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद लगभग 85%, वैश्विक व्यापार का 75% से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी है
G20 का उद्देश्य
G20 के प्रमुख उद्देश्य व्यापार, स्वास्थ्य, जलवायु और अन्य मुद्दों पर वैश्विक नीति के समन्वय के लिए नियमित रूप से मिलना, चर्चा करना तथा उसमें सुधार करना या निपटना है. पिछले शिखर सम्मेलनों ने भी Covid-19 महामारी, 2008 के वित्तीय संकट, ईरानी परमाणु कार्यक्रम और सीरियाई गृह युद्ध को भी संबोधित किया है
G20 के कार्य
G20 अपने सदस्यों के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग और निर्णय करने के लिए प्रमुख मंच है. G20 के नेता वर्ष में एक बार बैठक करते हैं इसके अलावा वर्ष के दौरान देश के वित्त मंत्री और केन्द्रीय बैंक के गवर्नर वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों में सुधार लाने, वित्तीय नियमन में सुधार लाने और प्रत्येक सदस्य देश में जरूरी प्रमुख आर्थिक सुधारो पर चर्चा करने के लिए नियमित रूप से बैठक करते हैं
उपसंहार
G20 दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का समूह है. जो वैश्विक अर्थव्यवस्था की दिशा और दशा तय करता है. G20 शिखर सम्मेलन के दौरान एजेंडे तय किए जाते हैं. ये समूह मुख्य रूप से ग्लोबल इकॉनमी, आर्थिक स्थिरता, जलवायु परिवर्तन के मुद्दे, सतत विकास इत्यादि प्रक्रियाओं पर काम करता है
FAQ’s – पोस्ट से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
G20 का गठन कब हुआ ?
G20 का गठन 1999 में हुआ
भारत G20 की अध्यक्षता कब तक करेगा ?
भारत G20 की अध्यक्षता 30 नवंबर 2023 तक करेगा
Read More :-
संक्षेप में
G20 पर निबंध (G20 Essay in Hindi) आपके लिए कितना उपयोगी था कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं. यदि आपको लगता है कि इस निबंध में और अधिक सुधार किया जा सकता है तो अपना सुझाव हमें जरूर दें
Thanks
Ye nibhand mere liye bahut upyogi tha
Thank you so much
आपके लिए यह निबंध उपयोगी था मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई.
Thank u ye feedback dene ke liye
This very important essay for me .
Thanks so much ..
फीडबैक देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !
I like this is post
oh ! thanks. Read more posts like this.
Yah hamare pratyek students ke liye bahut useful hai
Ji bilkul ye bhut helpfull h 🌟
मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आपको यह लेख पसंद आया. आपका धन्यवाद !
ये कमेंट पढ़कर बहुत खुशी हुई. धन्यवाद !
Thanku ❣️ it’s very helpful for everyone.
very glad to know.
This essay was really helpful to me. I use it to write in the competition and got the second price
Thanks ! congratulations for winning.
isko dekh krr aisa laga ki av mere no. nhi katenge
thnx sir / ma’am
it’s too easy language and better for learn
thanku so much for thoughts.