दोस्त नमस्कार क्या आप गांधी जयंती पर भाषण – Gandhi Jayanti Speech in Hindi खोज रहे हैं तो आपने एकदम सही पोस्ट को चुना है
2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है. दोस्तों अगर ऐसे में आप अपने स्कूल, कॉलेजों में भाषण देना चाहते हैं. तो आप ने बिल्कुल सही पोस्ट को Open किया है. आज की इस पोस्ट में हम Gandhi Jayanti Speech in Hindi को पढ़ेंगे.
इस Post में हमने 2 भाषण तैयार किए है. आप किसी भी एक भाषण को पढ़कर उसे अपने स्कूल, कॉलेज में आसानी से बोल सकते हैं. हर एक भाषण लगभग 400 शब्दों का है इस पोस्ट में छोटा और सरल भाषण तैयार किया गया है. गांधी जयंती के भाषण को छात्र और शिक्षक आसानी से याद कर सकते हैं
गाँधी जयंती पर भाषण – Gandhi Jayanti Speech in Hindi
गाँधी जयंती पर भाषण – 1
सभी माननीयों आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी को सुबह का नमस्कार. जैसा कि हम सभी जानते है कि हम सब यहाँ एक प्यारा उत्सव मनाने जुटे हैं. गाँधी जयंती के इस अवसर पर मैं आप सब के सामने एक भाषण देना चाहता हूँ
मेरे प्यारे दोस्तों, 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी जी का जन्मदिन है. राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिये हर वर्ष पूरे उत्साह के साथ हम इस दिन को मनाते है. साथ ही साथ अंग्रेजी शासन से देश के लिये स्वतंत्रता संघर्ष के रास्ते में उनके हिम्मतपूर्णं कार्यों को याद करते हैं
पूरे भारत में एक बड़े राष्ट्रीय रैली के रुप में हम लोग गाँधी जयंती मनाते हैं. महात्मा गाँधी का पूरा नाम- मोहनदास करमचन्द गाँधी है और वो बापू तथा राष्ट्रपिता के नाम से भी प्रसिद्ध है
2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है. क्योंकि अपने पूरे जीवन भर महात्मा गाँधी जी अहिंसा के उपदेशक रहे
15 जून 2007 को संयुक्त राष्ट्र सामान्य सभा द्वारा 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्ररीय अहिंसा दिवस के रुप में घोषित किया गया है. हम लोग हमेशा बापू को शांति और सच्चाई के प्रतीक के रुप में याद करेंगे
बापू का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के छोटे से शहर पोरबंदर में हुआ था. जबकि उन्होंने अपने पूरे जीवनभर बड़े-बड़े कार्य किये
वह एक वकील थे और उन्होंने अपनी कानून की डिग्री इंग्लैंड से ली और वकालत दक्षिण अफ्रीका में किया था
“सच के साथ प्रयोग” के नाम से अपनी जीवनी में उन्होंने स्वतंत्रता के अपने पूरे इतिहास को बताया है. जब तक की आजादी मिल नहीं गयी वह अपने पूरे जीवन भर भारत की स्वतंत्रता के लिये अंग्रेजी शासन के खिलाफ पूरे धैर्य और हिम्मत के साथ लड़ते रहे
गाँधी जी सादा जीवन और उच्च विचार सोच के व्यक्ति थे. गाँधी जी धुम्रपान, मद्यपान, अस्पृश्यता और माँसाहारी के घोर विरोधी थे
भारतीय सरकार द्वारा उनकी जयंती के दिन शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है. वो सच्चाई और अहिंसा के पथ-प्रदर्शक थे. जिन्होंने भारत की आजादी के लिये सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की
गाँधी जयंती को नयी दिल्ली के राजघाट पर ढ़ेर सारी तैयारीयों के साथ मनाया जाता है जैसे प्रार्थना, फूल चढ़ाना, उनका पसंदीदा गाना “रघुपति राघव राजा राम” आदि बजाकर गाँधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. मैं आप सबसे उनके एक महान कथन को बाँटना चाहूँगा “व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है. वो जो सोचता है वही बन जाता है”
जय हिन्द धन्यवाद!
गाँधी जयंती पर भाषण – Gandhi Jayanti Speech in Hindi
गाँधी जयंती पर भाषण – 2
माननीय आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी को सुबह का नमस्कार मेरा नाम Sachin है. मैं कक्षा 12 में पढ़ता हूँ
मैं गाँधी जयंती के अवसर पर एक भाषण देना चाहूँगा. सबसे पहले मैं अपने कार्यक्रम प्रमुख को धन्यवाद देना चाहूँगा जिन्होंने इतने महान अवसर पर भाषण देने के लिये मुझे मौका दिया
जैसा कि हम सभी जानते है. कि हर साल 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी का जन्मदिन मनाने के लिये हम सब इकट्ठा होते हैं. मेरे प्यारे दोस्तों, गाँधी जयंती केवल अपने देश में ही नहीं मनाया जाता है
बल्कि अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रुप में पूरे विश्व भर में मनाया जाता है क्योंकि वह अपने पूरे जीवनभर अहिंसा के एक पथ-प्रदर्शक थे
उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी है हालाँकि वह बापू और राष्ट्रपिता तथा महात्मा गाँधी के नाम से प्रसिद्ध हैं
उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. इस दिन पर, नयी दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गाँधी को उनके समाधि स्थल पर भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के द्वारा प्रार्थना, फूल, भजन आदि के द्वारा श्रद्धाजलि अर्पित की जाती है
गाँधी जयंती भारत के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में गाँधी जी को याद करने के लिये मनायी जाती है. जिन्होंने हमेशा सभी धर्मों और समुदायों को एक नजर से सम्मान दिया. इस दिन पर पवित्र धार्मिक किताबों से दोहा और प्रार्थना पढ़ा जाता है. खासतौर से उनका सबसे प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम”
देश में राज्यों के राजधानियों में प्रार्थना सभाएँ रखी जाती है. जैसा कि भारत सरकार के द्वारा इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश के रुप में, सभी स्कूल, कॉलेज, कार्यालय आदि पूरे देश में बंद रहते हैं. महात्मा गाँधी एक महान व्यक्ति थे. जिन्होंने ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी को प्राप्त करने में बहुत संघर्ष किया और एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी
वह ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारत के लिये आजादी प्राप्त करने के अहिंसा के अनोखे तरीके के केवल पथ-प्रदर्शक ही नहीं थे. बल्कि उन्होंने दुनिया को साबित किया कि अहिंसा के पथ पर चलकर शांतिपूर्ण तरीके से भी आजादी पायी जा सकती है. वह आज भी हमारे बीच शांति और सच्चाई के प्रतीक के रुप में याद किये जाते हैं
जय हिन्द धन्यवाद!
Read More –
Conclusion
उम्मीद है कि आपको गाँधी जयंती पर भाषण – Gandhi Jayanti Speech in Hindi को पढ़ने पर गांधी जयंती के भाषण मिल गए होंगे. आप इन बातों का उल्लेख अपने स्कूल और कॉलेजों में कर सकते हैं और छात्रों को महात्मा गांधी जी का इतिहास बता सकते हैं.
हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है. कि हम जिस भी Topic को Cover करें उसके बारे में पूरी जानकारी आप लोगों को दें. ताकि आपका ज्ञान अधूरा ना रहे. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी. तो इस Post को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिए ताकि और लोग भी गाँधी जयंती के बारे में जान सकें धन्यवाद!