क्या आप गर्मी के मौसम पर निबंध (Garmi ke Mausam Par Nibandh) लिखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए एकदम सही है. आज आपको जानने को मिलेगा की ग्रीष्म ऋतु पर हिंदी निबंध कैसे लिखते हैं. तो चलो जानते हैं
गर्मी के मौसम पर निबंध 300 शब्दों में

“गर्मी का मौसम जब आए, गर्म हवा के झोंके लाए
फिर भी नन्हे बच्चों के दिल को बड़ा ये भाए”
ग्रीष्म ऋतु साल का सबसे गर्म मौसम होता है. हमारे देश भारत में मार्च के महीने से गर्मी का मौसम शुरू होता है और जून तक रहता है. इस समय देश में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है. इस मौसम में धूल से भरी हुई शुष्क और गर्म हवा पूरे दिन भर चलती रहती है
गर्मी के मौसम में तेज धूप पड़ती है और दोपहर में गर्मी बढ़ जाती है. दिन के समय गर्म हवाएं चलती हैं जिसे लू कहा जाता है. लू लगने से लोग बीमार हो जाते हैं. कभी-कभी लोग अधिक गर्मी के कारण हीट-स्ट्रोक, पानी की कमी, डायरिया, हैजा और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से भी प्रभावित हो जाते हैं
इस मौसम में नदी, तालाब जैसे जल स्त्रोत भी सूख जाते हैं. पेड़-पौधे, पशु-पक्षी तेज गर्मी से व्याकुल हो जाते हैं और बारिश का इंतजार करते हैं. गर्मी के मौसम में राते छोटी और दिन लम्बे हो जाते हैं
लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में कूलर, पंखे और एसी आदि लगवाते हैं. गर्मी के दिनों में आम, तरबूज, लीची जैसे स्वादिष्ट फल खाने को मिलते हैं. ज्यादा गर्मी के दिनों में स्कूल के बच्चों को लगभग एक महीने की गर्मी की छुट्टियाँ दी जाती हैं. जिससे बच्चे बहुत खुश होते हैं क्यूंकि घूमने का समय मिल जाता है
गर्मी में हमें अपने शरीर का ख़ास ख्याल रखना चाहिए और तेज धूप, गर्मी से बचना चाहिए और पानी पीते रहना चाहिए. ग्रीष्म ऋतु में आम, ककड़ी, तरबूज, गन्ने का रस, फलों के जूस आदि का सेवन किया जाता है. तेज धूप में हमें बाहर नहीं जाना चाहिए इससे लू लग सकती है
अच्छी सेहत के लिए हमें इस मौसम में ठन्डे और मौसमी फलों का सेवन करना चाहिए. हमें कोल्ड्रिंक और आइसक्रीम की जगह फलों के जूस का सेवन करना चाहिए
ग्रीष्म ऋतु में गर्मी से बचने के लिए हमें ढीले और आरामदायक कपडे पहनना चाहिए. इस तरह से हम गर्मी के मौसम में थोड़ा सा सजग रहकर खुद को बचा सकते हैं और गर्मी के मौसम का भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं
Read This :- गर्मियों की छुट्टी पर 10 वाक्य
आज आपने सीखा
उम्मीद है गर्मी के मौसम पर निबंध (Summer Season Essay in Hindi) आपको अच्छा लगा होगा. हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आप गर्मियों की छुट्टियों में क्या करना पसंद करते हैं ?